वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो ओनोमैटोमेनिया (onomatomania) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। दिग्गज नेता ने बताया कि इस बीमारी में व्यक्ति किसी कारण से कोई वाक्य, शब्द, भाषण या कविता को बार-बार दोहराता है। नसीरुद्दीन शाह ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया। इस लेख में हम ओनोमैटोमेनिया के कारण, लक्षण आदि के बारे में जानेंगे। बीमारी से जुड़ी जानकारी के लिए हमने लखनऊ के बोधिट्री इंडिया सेंटर की काउन्सलिंग साइकोलॉजिस्ट डॉ नेहा आनंद से बात की।
image source:https://static.com
नसीरुद्दीन शाह को हुआ ओनोमैटोमेनिया (Naseeruddin Shah suffering from onomatomania)
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। अभिनेता के मुताबिक किसी शब्द या वाक्य को दोहराने वाली बीमारी ओनोमैटोमेनिया की स्थिति तब भी होती है जब वो सो रहे हों। हाल ही में नसीरुद्दीन शाह को पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ, रत्ना की बहन सुप्रिया पाठक की बेटी और शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर की शादी में देखा गया था।
इसे भी पढ़ें- अचानक व्यवहार में बदलाव हो सकता है नर्वस ब्रेकडाउन का लक्षण, जानें इसके कारण और इलाज
किसी वाक्य या शब्द को दोहराना है बीमारी का लक्षण (Symptom of onomatomania)
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि इस बीमारी की कोई खास वजह नहीं होती बस हर समय ये बीमारी मेरे साथ होती है और मैं आराम से नहीं रह पाता। जिस व्यक्ति को ये बीमारी होती है उसे एक खास वाक्य या शब्द को बार-बार बोलना अच्छा लगता है इसलिए वो उसे दोहराता है। नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने बताया कि मैं चाहकर भी इस बीमारी से बच नहीं सकता। इन दिनों नसीरुद्दीन फिल्म और वेब शोज में व्यस्त हैं। हाल ही में नसीरुद्दीन गहराइयां और कौन बनेगा शिखरवटी जैसी फिल्मों में नजर आए।
ओनोमैटोमेनिया के कारण (Cause of onomatomania)
image source:https://www.stackumbrella.com
ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी होने पर व्यक्ति एक वाक्य या शब्द को दोहराता है, हालांकि इसका कोई खास कारण नहीं होता। ओनोमैटोमेनिया होने पर आप किसी खास शब्द को याद करना चाहते हैं। ये बीमारी हमारी पर्सनैलिटी का हिस्सा मानी जाती है, अगर आप ऑर्ट से जुड़े हैं या पढ़ने-लिखने का शौक ज्यादा रखते हैं तो ये बीमारी होने की आशंका ज्यादा रहती है।
इसे भी पढ़ें- रात में अक्सर होती है बेचैनी? जानें इसके 5 कारण और बेचैनी कम करने के उपाय
ओनोमैटोमेनिया का इलाज (Treatment of onomatomania)
ओनोमैटोमेनिया वैसे तो एक मेंटल डिसऑर्डर है पर एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका कोई ठोस इलाज या बचाव के उपाय नहीं है। जब तक ये आपके मानसिक स्वास्थ्य को खराब नहीं कर रहा है तब तक इस बीमारी के साथ जीना संभव है पर अगर इस बीमारी को लेकर व्यक्ति परेशान है तो डॉक्टर सीबीटी थेरेपी (CBT Therapy in hindi) देकर इलाज करते हैं। अगर लक्षण और गंभीर है तो एंग्जाइटी या डिप्रेशन की दवा दी जा सकती है।
ओनोमैटोमेनिया की कोई खास दवा या इलाज नहीं है पर लक्षण बढ़ने पर सीबीटी थेरेपी दी जाती है, जब तक ये बीमारी व्यक्ति की दिनचर्या को प्रभावित नहीं कर रही है तब तक इससे कोई खास परेशानी आपको नहीं होगी।
main image source: attimes.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version