Medical Mystery: 36 सालों तक पेट में अपने जुड़वा भाइयों को लेकर घूमता रहा ये आदमी, डॉक्टरों ने समझा ट्यूमर

यह वाकया नागपुर के रहने वाले एक शख्स संजू भगत के साथ हुआ था। जब संजू बड़ा होने लगा, तो उसका पेट किसी प्रेग्नेंट महिला की तरह फूलने लगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
Medical Mystery: 36 सालों तक पेट में अपने जुड़वा भाइयों को लेकर घूमता रहा ये आदमी, डॉक्टरों ने समझा ट्यूमर

Nagpur man carried Twin For 36 years in Hindi: हमने और आपने बच्चों के हैरतअंगेज जन्म वाली बहुत सी कहानियां पढ़ी सुनी और देखी होंगी। जुड़वा बच्चों की भी ऐसी कहानिया कई बार आज भी दिखने और सुनने को मिल जाती हैं। अकसर लोग इसमें चमत्कार का हवाला देते हैं। मेडिकल साइंस को भी कई बार ऐसी अबूझ पहलियों से दो चार होना पड़ा है। आज से लगभग 24 साल पहले महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आया था। यहां एक आदमी का पेट इतना फूल गया कि लोग उसे प्रेग्नेंट आदमी कहकर बुलाने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 36 साल तक यह शख्स एक प्रेग्नेंट महिला की तरह दिखता था, लेकिन जब डॉक्टरों ने उसका इलाज किया तो वह हैरान रह गए। 36 सालों तक यह शख्स पेट में अपने ही जुड़वा भाइयों को लेकर घूमता रहा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल पहले नागपुर में रहने वाले संजू भगत के साथ इस तरह की अजीबो-गरीब मेडिकल घटना घटित हुई थी। संजू का बचपन बाकी बच्चों की तरह नॉर्मल था, कमी थी तो सिर्फ उसके पेट में। संजू का पेट बाकी बच्चों की तुलना में थोड़ा ज्यादा ही फूला हुआ था। हालांकि परिवार वालों ने कभी फूले हुए पेट पर इतना गौर नहीं किया। वक्त के साथ जब संजू के पेट का फूलना इतना बढ़ गया कि लोग उसे प्रेग्नेंट आदमी कहकर बुलाने लगे। तब जाकर परिवार वालों को इसकी चिंता हुई और उन्होंने इसका इलाज करवाने की सोची।

इसे भी पढ़ेंः Google AI आंखों को स्कैन करके पता लगाएगा हार्ट की बीमारियां, भविष्य में CT Scan और MRI की नहीं पड़ेगी जरूरत

Nagpur-man-carried-his-twin-sibling-inside-him-For-36-years-Fetus-in-Fetu-ins

डॉक्टरों को पहली नजर में लगा ट्यूमर

परिवारवालों ने जब संजू को अस्पताल में भर्ती करवाया, तो पहली नजर में डॉक्टरों को लगा कि पेट ट्यूमर की वजह से फूला है। इसके बाद डॉक्टरों ने संजू का ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने देखा कि संजू के पेट में कोई ट्यूमर नहीं, बल्कि जुड़वा बच्चे थे। संजू का इलाज करने वाले डॉ. अजय मेहता ने उस वक्त बताया था कि जब उन्होंने पेट में हाथ डाला तो उसमें कई सारी हड्डियां थीं।

इसे भी पढ़ेंः बिहार के छपरा में जन्मी अद्भुत बच्ची, 4 हाथ, 4 पैर, 4 कान और 2 हार्ट देख डॉक्टर हुए हैरान

ऑपरेशन के दौरान उन्होंने संजू के पेट ले पहले हड्डियां निकाली, फिर जबड़े, बाल और इसी क्रम में मानव शरीर के कई अंग बाहर निकलते चले गए। एक आदमी के पेट से इस तरह इंसानी अंगों को बाहर निकालते वक्त डॉक्टर भी डर गए। ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि संजू के पेट में जुड़वा बच्चे थे, जो विकसित होने से पहले ही मर गए थे। संभवत यह बच्चे तब संजू के पेट में आए होंगे, जब वह अपनी मां के पेट में था। डॉक्टर ने इस प्रेग्नेंसी को वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम कहा था, जिसमें बच्चे तो पेट में ही मर गए, लेकिन खत्म नहीं हो सके।

50 लाख लोगों में 1 मामला

संजू का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टरों का कहना था कि वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम एक दुर्लभ स्थिति है। यह घटना पृथ्वी पर रहने वाले 50 लाख लोगों में से किसी 1 साथ होती है। इस स्थिति में अगर बच्चा जन्म भी ले लेता है, तो एक परजीवी ही कहलाता है। 

Image Credit : Rediff

Read Next

Google AI आंखों को स्कैन करके पता लगाएगा हार्ट की बीमारियां, भविष्य में CT Scan और MRI की नहीं पड़ेगी जरूरत

Disclaimer