बिहार के छपरा में जन्मी अद्भुत बच्ची, 4 हाथ, 4 पैर, 4 कान और 2 हार्ट देख डॉक्टर हुए हैरान

डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के बाकी के अंग सामान्य हैं, लेकिन 4 हाथ, 4 पैर, 4 कान हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिहार के छपरा में जन्मी अद्भुत बच्ची, 4 हाथ, 4 पैर, 4 कान और 2 हार्ट देख डॉक्टर हुए हैरान

Baby Girl Born With 4 Arms 4 Legs 4 Ears and 2 Hearts in Chapra: बिहार के छपरा जिले में एक अद्भुत बच्ची ने जन्म लिया है। जिले के सारण सिटी स्थित निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने 4 हाथ, 4 पैर और 2 हार्ट वाली बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म के बाद उसे देखने वाले डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 जून देर रात प्रिया देवी नाम की महिला को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने प्रिया का ऑपरेशन किया और उन्होंने इस अद्भुत बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची को देखते ही डॉक्टर हक्का-बक्का रह गए। बच्ची के कुछ अंग तो सामान्य थे, लेकिन उसके 4 हाथ, 4 पैर और 4 कान थे। बच्ची को ऐसा देखकर डॉक्टर ने उसका मेडिकल टेस्ट किया, तो पता चला कि उसके 2 हार्ट और 2 रीढ़ की हड्डियां भी हैं।

अस्पताल में उमड़ी लोगों की भीड़

इस अद्भुत बच्ची के जन्म की खबर थोड़ी ही देर में पूरे शहर में फैल गई। कुछ ही देर में बाद बच्ची को देखने के लिए लोगों का हुजूम अस्पताल में उमड़ पड़ा। जैसे-तैसे भीड़ को अस्पताल से हटाया गया और हालात को सामान्य करने की कोशिश की गई। 

इसे भी पढ़ेंः बच्चे के जन्म से लेकर बड़े होने तक जरूर लगवाएं ये टीके, यहां देखें पूरी लिस्ट

Baby-Girl-Born-With-4-Arms-4-Legs-4-Ears-and-2-Hearts-in-Chapra-ins

20 मिनट बाद हुई बच्ची की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्म के 20 मिनट के बाद ही बच्ची की मौत हो गई। हालांकि बच्ची को जन्म देने वाली मां बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 

इसे भी पढ़ेंः तेलंगाना: हाथ-पैर में 12-12 उंगलियों के साथ पैदा हुआ अनोखा बच्चा, डॉक्टर्स हुए हैरान

9 महीने के बाद भी नहीं हुई प्रसव पीड़ा

बच्ची के जन्म के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए परिजनों ने बताया कि प्रिया पहली बार गर्भवती हुई थी। गर्भावस्था के 9 महीने पूरे होने के बाद भी जब प्रिया को प्रसव पीड़ा नहीं हुई तो, वह लोग घबरा गए। उन्होंने प्रिया को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। डॉक्टरों की सलाह पर परिवार वाले राजी हो गए और महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म लेने के थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत से परिवार परेशान हैं, लेकिन प्रसतुता के ठीक होने से खुश भी हैं।

Read Next

कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स भी नहीं रहा हेल्थ इमरजेंसी, WHO ने की घोषणा

Disclaimer