H5N1 Bird Flu: ऑस्ट्रेलिया में 2 साल की बच्ची में मिला H5N1 बर्ड फ्लू का पहला मामला, WHO ने दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया की एक 2 साल की बच्ची में H5N1 Bird Flu पाया गया है। WHO के मुताबिक कोलकाता से लौटने के बाद बच्ची बर्ड फ्लू से संक्रमित हुई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
H5N1 Bird Flu: ऑस्ट्रेलिया में 2 साल की बच्ची में मिला H5N1 बर्ड फ्लू का पहला मामला, WHO ने दी जानकारी

H5N1 Bird Flu: कोरोना वायरस के मामलों का सिलसिला अभी तक पूरी तरह से थमा नहीं है कि ऐसे में बर्ड फ्लू वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले दिनों कई देशों में H5N1 Bird Flu के मामलों की पुष्टि की गई थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एक 2 साल की बच्ची में H5N1 Bird Flu पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची कुछ दिनों के लिए कोलकाता गई थी, जिसके बाद वह एक मार्च को ऑस्ट्रेलिया लौटी थी। ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद वह बर्ड फ्लू से संक्रमित हुई थी। आइये जानते हैं पूरा मामला। 

WHO ने की पुष्टि 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक बच्ची के कोलकाता से लौटने के बाद ही वह बर्ड फ्लू का शिकार हई थी। बीते शुक्रवार डब्ल्यूएचओ ने इस बात की पुष्टि की। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में रहने वाली 2 साल की बच्ची एक मार्च को कोलकाता से लौट आई थी। इसके बाद 31 मई तक ऑस्ट्रेलिया और कोलकाता मे उसके किसी भी रिश्तेदार और परिजन में बर्ड फ्लू के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। हालांकि, परिजनों के मुताबिक बच्ची कोलकाता से कहीं बाहर नहीं गई थी और न ही किसी जानवर और बीमार व्यक्ति के संपर्क मे आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की जा रही है जांच 

डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसको लेकर जांच की जा रही है। चिंता का विषय यह है कि क्या सचमुच तो बर्ड फ्लू का वायरस कोलकाता से नहीं निकला है। डब्ल्यूएचो की रिपोर्ट की मानें तो बच्ची के ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद उसे विक्टोरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, 4 मार्च को बर्ड फ्लू के लक्षण बढ़ने पर उसे मेलबोर्न के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 2.5 हफ्तों के बाद बच्ची को डिसचार्ज कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें - भारत में बर्ड फ्लू से हुई पहली इंसानी मौत, जानें कितनी संक्रामक और खतरनाक है ये बीमारी और इससे बचाव के टिप्स

बर्ड फ्लू के लक्षण 

  • बर्ड फ्लू होने पर नाक से पानी बहने के साथ ही सिरदर्द हो सकता है। 
  • बर्ड फ्लू होने पर आपको बुखार आने के साथ-साथ गले में खराश भी हो सकती है। 
  • ऐसे में थकान और मांसपेशियों में दर्द होता है। 
  • कई बार मरीज को सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है। 

Read Next

वायु प्रदूषण के कारण पिछले 20 सालों में 135 मिलियन लोगों की जल्दी हुई मौत, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Disclaimer