
Bird Flu Found in Pig in Hindi: दुनिया अभी एमपॉक्स कोरोना वायरस और एमपॉक्स की मार से उभरी नहीं है कि ऐसे में बर्ड फ्लू ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। अमेरिका में पहली बार सुअर में H5N1 बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की गई है। मंगलवार को यूएसडीए की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशालाओं ने एक सुअर के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि की है। अबतक यह वायरस केवल मुर्गों और अन्य पक्षियों में देखा जाता था, लेकिन अब सुअर में इसके लक्षण दिखने के बाद यह एक चिंताजनक विषय बन चुका है। जानकारी के मुताबिक ओरेगन के एक फार्म में सुअर में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है।
फार्म को किया गया क्वारंटीन
जिस तरह कोविड या एमपॉक्स के लक्षण दिखने पर मरीज को क्वारंटीन कर दिया जाता है। ठीक उसी तरह से फार्म में बर्ड फ्लू से संक्रमित मिले सुअर और फार्म को भी संक्रमित कर दिया गया है। ताकि अन्य जानवरों में इसका संक्रमण फैलने से रोका जा सके। हैरानी की बात यह है कि जिस सुअर में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है, उसमें न तो कोई लक्षण दिख रहे हैं और न ही वह बीमार लग रहा है। यूएस के कृषि विभाग के मुताबिक सूअर में बर्ड फ्लू का यह देश में पहला मामला है।
अन्य जानवरों पर भी रखी जाएगी नजर
यूडीसीए ने कहा कि फार्म में मौजूद अन्य जानवरों पर भी नजर रखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक फार्म में मौजूद 5 सुअरों में से केवल एक सुअर ही बर्ड फ्लू से संक्रमित पाया गया है। फार्म में 70 मुर्गे, बतख और भेड़ आदि भी मौजूद हैं, जिन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें - Bird Flu: बर्ड फ्लू होने पर शरीर में क्या होता है? जानें किन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना
कैसे फैलता है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू एक प्रकार का संक्रमण है, जो कोविड की तरह ही एक से दूसरे जानवर या इंसान के संपर्क में आने से फैलता है। हालांकि, इंसानों में ये संक्रमण कम देखा जाता है, लेकिन संक्रमित पक्षी या जानवर के संपर्क में आने से कई बार यह इंसानों को भी प्रभावित कर सकता है। जानवरों को हाथ लगाने, संपर्क में आने या उनकी लार की बूंदों के जरिए भी यह वायरस फैल सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version