
क्या आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी आपको ऑयली स्कैल्प से छुटकारा दिला सकती है? नहीं, तो आइए यहां जानिए कैसे?
मुल्तानी मिट्टी में कई ब्यूटी सीक्रेट छिपे हैं, यह आपकी त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी बेहत फायदेमंद है। कम ही लोगों को मालूम होगा कि मुल्तानी मिट्टी आपके बालों को चमकदार बनाने के साथ-साथ आपको ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने में भी मदद करती है। शायद ही किसी को ऑयली स्कैल्प या बाल पसंद होंगे। बालों में एक्सट्रा ऑयल स्कैल्प में खुजली, रूसी और बाल झड़ने का भी कारण बन सकता है। ऐसे में आप अपने ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें। यह कई तरीकों से आपके बालों को लिए फायदेमंद है।
#1 स्वस्थ चमकदार बाल पाएं
यदि आप अपने बालों में मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक या फिर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाते हैं, तो इससे आपके बाल स्वस्थ और चमकदार हो सकते हैं। आप इस पैक को 20 मिनट के लिए अपने बालों और स्कैल्प में लगा लें और फिर एक माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
#2 बालों व स्कैल्प के एक्सट्रा ऑयल से छुटकारा
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्कैल्प के लिए एक जादू समान है। मुल्तानी मिट्टी मे ऐसे खिनज होते हैं, जो स्कैल्प से एक्सट्रा आॅयल को हटाने का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: रूखे-बेजान बालों के लिए वरदान है इस खास मिट्टी से बना हेयर मास्क, जानें तरीका
#3 स्कैल्प का डिटॉक्सीफिकेशन करे
मुल्तानी मिट्टी आपके स्कैल्प का डिटॉक्सीफिकेशन करने में मदद करती है क्योंकि यह एक डिटॉक्सीफिकेशन एजेंट के रूप में काम करती है। यह आपके बालों और स्कैल्प के संपर्क में आने वाले सभी विषाक्त पदार्थों को हटाने में मददगार है।
#4 ओवरएक्टिव ऑयल ग्लैंड को रोके
मुल्तानी मिट्टी आपके बालों और स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। यह आपको स्कैल्प को निर्जलित होने से रोकती है और तेल के अतिरिक्त स्त्राव को रोकती है। आप हफ्ते में 2 बार मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक या पेस्ट लगाकर आयली स्कैल्प से छुटकारा पा सकते हैं।
#5 रूसी और फंगल से बचाव
मुल्तानी मिट्टी आपके बालों से रूसी की समस्या को दूर करने में मदद करती है। इसके अलावा, मुल्तानी मिट्टी में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को रूसी और फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं।
इसे भी पढ़ें: आपके घुघराले बालों को नुकसान पहुंचा सकती है, कर्ली बालों से जुड़ी ये 5 मिथ्स
आयली बालों और स्कैल्प के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक
सामग्री:
- मुल्तानी मिट्टी
- रीठा पाउडर

हेयरपैक बनाने का तरीका :
- सबसे पहले आप एक बाउल में 2 या 3 बड़े चम्म्च मुल्तानी मिटटी को आधा कप पानी में 3-4 घंटे के लिए भिगो दें।
- अब आप इस भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच रीठा पाउड डालें और पानी की मदद से अच्छी तरह मिलाएं।
- अब आप इसे एक या आधे घंटे के लिए किनारे रख दें।
- इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर हेयर पैक की तरह लगाएँ।
- 20 मिनट रखने के बाद आप अपने बालों को धो लें। ऐसा आप हफ्ते में 2 या 3 बार कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और रीठा दोनों ही गंदगी और स्कैल्प में जमा ग्रीस से छुटकारा पाने के लिए उत्कृष्ट सामग्री हैं। यह हेयर पैक रीठा के हल्के डिटर्जेंट गुणों के साथ अतिरिक्त तेल से छुटकारा पाने में मदद करता है।
Read More Article On Hair Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
- मुल्तानी मिट्टी हेयरपैक
- मुल्तानी मिट्टी हेयरपैक के फ़ायदे
- स्कैल्प डिटॉक्सीफिकेशन
- ऑयली स्कैल्प से छुटकारा कैसे पाये
- बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी
- हेयर केयर टिप्स
- multani mitti for hair
- multani mitti to treat oily scalp
- How To Make Multani Mitti Hair Pack
- Natural Hair Fall Treatment
- How can stop hair fall
- Hair loss
- hair fall home remedy
- Remedies For Oily Hair In Hindi