Hair Care: रूखे-बेजान बालों के लिए वरदान है इस खास मिट्टी से बना हेयर मास्‍क, जानें तरीका

बेंटोनाइट मिट्टी न सिर्फ आपकी त्‍वचा में निखार लाती है बल्कि आपके बालों को भी स्‍चस्‍थ व चमकदार बनाने में मदद करती है। इस मिट्टी से बने हेयर मास्‍क से आपके बालों की समस्‍या को आसानी से दूर होगी और आपके बाल मजबूत व खूबसूरत होंगे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Care: रूखे-बेजान बालों के लिए वरदान है इस खास मिट्टी से बना हेयर मास्‍क, जानें तरीका

आपके बाल आपकी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्‍सा होते हैं। इसलिए हर कोई चाहता है कि उसके बाल अच्‍छे दिखें। लेकिन बढ़ते प्रदूषण का असर ना केवल आपकी त्‍वचा पर बल्कि आपके बालों पर भी पड़ता है। जिसके कारण आपके बाल रूखे, बेजान और झड़ने जैसी कई समस्‍याएं होने लगती हैं। ऐसे में आप अपने बालों की देखभाल और उनको सुरक्षित रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन कई बार इन सब तरीकों के बाद भी बालों की इस समस्‍या का हल आपको नहीं मिल पाता। ऐसे में परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है। आप प्राकृतिक तरीकों से अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। यदि आप बेजान, रूखे और झड़ते बालों की समस्‍या से परेशान हैं, तो बेंटोनाइट मिट्टी से बने इस हेयरमासक को जरूर ट्राई करें। आप आसानी से बाजार से बेंटोनाइट मिट्टी पाउडर खरीद सकते हैं। जिससे आपके बालों का झड़ना बंद होगा और आपके बाल मुलायम और खूबसूरत दिखेंगे।  

बेंटोनाइट क्‍ले हेयर मास्‍क बनाने और इस्‍तेमाल करने का तरीका 

  • सबसे पहले आप एक कप बेंटोनाइट मिट्टी लें और उसे प्‍लास्टिक के बाउल में डालें। 
  • अब आप उसमें आवश्‍यकतानुसार पानी डालें और अच्‍छे से मिलाएं। 
  • इसके बाद आप इसमें आधा या एक कप एप्‍पल साइडर विनेगर डालें और अच्‍छे से मिलाएं। इसके अलावा आप इसमें शहद, नींबू, जैतून का तेल भी मिला सकते हैं। इस तरह आपका बेंटोनाइट क्‍ले हेयर मास्‍क तैयार हो जाएगा। लेकिन ध्‍यान दें, हेयर मास्‍क बनाने के लिए हमेशा प्‍लास्टिक या लकड़ी का कटोरा ही इस्‍तेमाल करें। 
  • अब आप इस मास्‍क को लगाने के लिए पहले अपने बालों को वॉश कर लें। 
  • जब आपके बाल हल्‍के सूख जाएं तो आप अपने बालों पर बेंटोनाइट क्‍ले हेयर मास्‍क अप्‍लाई करें। कोशिश करें कि बालों व उनकी जड़ो में यह मास्‍क अच्‍छे से लगे। 
  • हेयर मास्‍क को 30 मिनट तक रहने दें और उसके बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें। आप चाहें, तो शैंपू भी कर सकते हैं। आप हप्‍ते में एक बार इस हेयर मास्‍क को यदि लगाते हैं, तो आपको फायदा मिलेगा। 

इसे भी पढें: सफेद होते और झड़ते बालों को प्राकृतिक रूप से रोकेंगे फलों-सब्जियों से बने ये 5 हेयर मास्क

बालों के बेंटोनाइट मिट्टी के फायदे

  • बेंटोनाइट में मिट्टी में विभिन्‍न पोषक तत्‍व और खनिज शामिल होते हैं, जो आपके बालों को पोषण देते हैं। यह आपके बालों को क्षतिग्रस्‍त होने से बचाने और रूखे व बेजान बालों के उपचार में मददगार है। 
  • बेंटोनाइट मिट्टी सिर से गंदगी अतिरिक्‍त तेल को निकालने में मदद करती है, जिसके कारण रूसी जैसी समस्‍याएं दूर होती हैं। 
  • बेंटोनाइट मिट्टी से बने हेयर मास्‍क के इस्‍तेमाल से आपके बाल स्‍वास्‍थ व चमकदार रहते हैं।  

Read More Article On Hair Care In Hindi 

 

Read Next

सफेद होते और झड़ते बालों को प्राकृतिक रूप से रोकेंगे फलों-सब्जियों से बने ये 5 हेयर मास्क

Disclaimer