'भाभी जी' पापड़ से कोरोना भगाने वाले मंत्री अर्जुन मेघवाल हुआ कोरोना, दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती

बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत तैयार किया गया पापड़ बढ़ाएगा कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी।
  • SHARE
  • FOLLOW
'भाभी जी' पापड़ से कोरोना भगाने वाले मंत्री अर्जुन मेघवाल हुआ कोरोना, दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती

केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal), जिन्होंने कुछ समय पहले पापड़ से इम्यूनिटी बूस्ट करने और कोरोना ठीक करने की बात कही थी, वो अब खुद कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों के साथ शेयर की है। फिलहार उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल  का एक दावा बहुत वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पापड़ खाकर कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ प्रतिरक्षा और एंटीबॉडी को बढ़ाने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने ‘भाभी जी’ नाम के एक पापड़ ब्रांड का प्रचार करते हुए ये दावा कर रहे थे कि इसको खाने से कोरोना से बचाव होगा। उन्होंने इस पापड़ से संबंधित वीडियो ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ मुहिम के तहत जारी किया था, जिसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

arjun meghwal

मेघवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।’

— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) August 8, 2020

कोविड-19 से लड़ाई में कैसे फायदेमंद है पापड़?

सांसद मेघवाल ने कहा कि पापड़ सरकार की आत्मानिर्भर पहल के तहत तैयार किया गया था, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए आवश्यक एंटीबॉडी के निर्माण को बढ़ावा देने वाले तत्व शामिल हैं। पापड़ का दावा है कि इसमें हल्दी, काली मिर्च, काला जीरा, तुलसी के पत्ते, हिंग (हींग), मूंग दाल, उड़द दाल, नमक, और अन्य मसाले जैसे स्वस्थ तत्व हैं।

इसे भी पढ़ें: AIIMS में कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हुआ शुरू, 30 साल के वॉलिंटियर को दी गई पहली खुराक

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है वीडियो

सांसद मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से जारी किया गया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा था, मेघवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर पापड़, भुजिया (नमकीन) और रसगुल्ला के बारे में एक वीडियो जारी किया, जो राजस्थान में उनके संसदीय क्षेत्र बीकानेर से आया था। उन्होंने कहा कि ये स्नैक्स कैसे लोकप्रिय हैं और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे केवल "स्थानीय लोगों के लिए मुखर" पहल के हिस्से के रूप में केवल स्थानीय उत्पादों का समर्थन करें। 

इसे भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान का कोरोना पॉजिटिव, भोपाल के चिरायु अस्पताल में कराया गया भर्ती

'स्वास्थ्य उत्पादों को बढ़ावा देने में सावधानी बरतें'

वहीं, दूसरी ओर स्वतंत्र वैज्ञानिकों ने सार्वजनिक अधिकारियों और शक्ति के पदों से आग्रह किया है कि इस महामारी के दौर में स्वास्थ्य उत्पादों को बढ़ावा देने में सावधानी बरतें, ये सभी की भलाई के लिए है। आपको बता दें कि अभी कोई भी सबूत नहीं पाया गया है कि सांसद द्वारा बताए जा रहे इस पापड़ को कोरोना से लड़ाई के लिए इस्तेमाल किया जाए। 

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

FB QNA: वजन बढ़ाने, विटामिन बी-12 की कमी, स्किन एलर्जी और सीने में कफ से जुड़े आपके सवाल और एक्‍सपर्ट के जवाब

Disclaimer