गर्मी के दिनों में गर्म चाय ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं होती। लेकिन अगर आप इस चाय और इसके लाभों से प्यार करते हैं, तो आप इसका अन्य तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इसके अन्य औषधीय गुणों के कारण इसे आप अपने दैनिक जीवनचर्या के कामों में भी शामिल कर सकते हैं। टी बेग या आपके घरों में रखी चाय की पत्तियां मामूली घावों और सूजन को ठीक करने में कारगार साबित हो सकती हैं। इसके अलावा आप अपने घरेलू उपचार और शरीर की सफाई में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं, जहां आप चाय की पत्तियों औ चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चाय का अनोखा इस्तेमाल
माउथवॉश
ग्रीन टी या चाय की कुछ पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इसे आसानी से एक अद्भुत माउथवॉश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 'इंडियन सोसाइटी ऑफ पेडोडोंटिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री' में एक अध्ययन के अनुसार, ग्रीन टी में कैटेचिन होता है, जो स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स के खिलाफ मुंह धोने के रूप में प्रभावी होता है। ये स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स मुंह के अंदर पाए जाते हैं और दात क्षय के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी ग्रीन टी का उपयोग कर सकते हैं और उबलते पानी में पत्तियों को एक मिनट के लिए काढ़ा कर सकते हैं। इसे ठंडा होने के बाद, 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे हल्के से अपने मुंह में घुमाएं। इसके अलावा आम चायपत्ति और लौंग को भी उबाल कर इसका कुल्ला कर सकते हैं।
नहाने के पानी में मिलाएं
चाय से नहाना आपकी त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद कर सकता है। चाय के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। इसके लिए बस आपको अपने नहाने के पानी में कुछ टी बैग्स मिलाने होंगे। नहाने से एक या दो घंटे पहले ये करें। अगर आप गुनगुने पानी से नहाते हैं, तो ये आपके लिए और फायदेमंद होगा। इससे चाय के तत्व पानी में घुल जाएंगे और इसका आपके स्किन पर खास असर दिखेगा।
खुद को हेल्दी रखने के बारे में कितने जागरूक हैं आप? खेलें ये क्विज:
इसे भी पढ़ें : आप भी हैं चाय के शौकीन? जानें कैसे गुलाबी चाय आपकी सेहत के लिए है फायदेमंद
साबुन की तरह इस्तेमाल करें
सूखे और चाय की पत्तियां आश्चर्यजनक रूप से एक प्राकृतिक क्लीनजर की तरह काम कर सकता है। इसके लिए आपको कम से कम 400 मिलीलीटर टी बैग चाहिए। बाद में इन खड़ी पत्तियों को उबालें और चाय को अच्छी तरह से ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें यूकेलिप्टस का तेल और नींबू के रस मिला लें। फिर इसे अच्छी तरह से मिलाएं और इसमें नहाने के समय 15 मिनट लगाकर शरीर पर छोड़ दें। फिस नहा लें।
बॉडी स्क्रब
किसी हल्के बॉडी वॉश में कुछ ढीली पत्ती वाली चाय डालकर अपना बॉडी स्क्रब बनाएं। खुरदरी चाय की पत्तियां मृत त्वचा को हटा देंगी और उनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को पुनर्जीवित करेंगे। इससे बॉडी स्क्रब बनाने के लिए एलोवेरा जेल में चाय की पत्तियां मिला लें और फिर नहाते वक्त इसे शरीर पर लगाकर शरीर को स्क्रब करें। फिर नहा लें।
इसे भी पढ़ें : आप भी हैं चाय के शौकीन? जानें ऑर्गेनिक चाय और नॉन ऑर्गेनिक चाय में से कौन-सी है आपके लिए बेहतर
बालों का रंग
चाय वास्तव में एक स्वस्थ लेकिन अस्थायी हेयर डाई के रूप में काम कर सकती है। चाय को उबाल कर तैयार करें और इसे कमरे के तापमान पर ठंडा करें। फिर इसे एक कपड़े सेभिगोएं और अपने बालों पर लगाएं। आप अपने हेयर मास्क में भी इस चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों की नेचुरल रंगत बनी रहेगी।
Read more articles on Home-Remedies in Hindi