टखने की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं मोहम्मद शमी, पूरी तरह फिट होकर करना चाहते हैं खेल में वापसी

Mohammed Shami Health Update: क्रिकेटर मोहम्मद शमी टखने में इंजरी होने के चलते खेल से दूर हैं। वे पूरी तरह से फिट होकर ही खेल में वापसी करना चाहते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
टखने की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं मोहम्मद शमी, पूरी तरह फिट होकर करना चाहते हैं खेल में वापसी

Mohammed Shami Health Update: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी दमदार गेंदबाजी को लेकर बखूबी जाने जाते हैं। शमी ने अपने करियर में कई ऐसे मैच जिताए हैं, जिसने उन्हें क्रिकेट का गॉडफादर बना दिया। इन दिनों शमी टखने में चोट लगने की वजह से खेल से दूर हैं। उन्हें साल 2023 के वन डे वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। फैंस उनके खेल में वापसी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेटर ने हाल ही में अपना हेल्थ अपडेट साझा किया है। 

पूरी तरह से फिट होने के बाद करेंगे खेल में वापसी 

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के वार्षिक समारोह के दौरान शमी ने अपनी इंजरी के बारे में बात की। उन्होंने फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि वे पूरी तरह से फिट होने के बाद ही खेल में वापसी करेंगे। तेज गेंदबाज शमी ने कहा कि मैं जानता हूं कि खेल से बाहर हुए काफी समय हो गया है। मै सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं खेल में वापस आउं तो मुझे कोई दिक्कत न हो मैं पूरी तरह फिट रहूं। इसी के साथ उन्होंने बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया को चेताया भी है। 

इंजरी से रिकवर होने के लिए कर रहे हैं एक्सरसाइज 

गेंदबाज ने अपने टखने की सर्जरी कराई थी, जिससे रिकवर होने के लिए वे एक्सरसाइज कर रहे हैं। इसके लिए वे खुद को शारीरिक रूप से सक्रिय रखते हैं और जिम में वेट लिफ्टिंग, डंबल एक्सरसाइज और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि करते हैं। जिसकी वीडियो वे अपने इंस्टाग्राम पर डालते रहते हैं। शमी के मुताबिक वे खुद को पूरी तरह से मजबूत बनाना चाहते हैं और दोबारा चोटिल नहीं होना चाहते हैं। शमी 100 फीसदी फिट होकर एक नई ऊर्जा के साथ खेल में वापसी करना चाहते हैं। 

 

 

 

 

Read Next

सुपरबग ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, साल 2050 तक जा सकती है 4 करोड़ लोगों की जान, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Disclaimer