सुबह उठकर खाली पेट नींबू और शहद गुनगुने गर्म पानी में डालकर पीने से न सिर्फ वजन घटता है बल्कि इसे नियमित पीने से आप पूरे दिन एनर्जी का अहसास करती हैं। इसके अलावा भी शहद और नींबू को गर्म पानी पीने से असंख्य लाभ होते हैं जबकि हम कुछ एक से ही वाकिफ हैं। आइए जानते हैं, इससे जुड़े और कौन-कौन से फायदे हैं।
हाजमा बेहतर होता है
अगर आपकी हाजमा शक्ति कमजोर है तो आप शहद को गर्म पानी में मिलाकर उसमें नींबू मिला लें। इसे रोजाना पीने से आपकी हाजमा शक्ति बेहतर होगी। साथ ही शरीर के सभी तरह के विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं। दरअसल शहद में एन्टीबैक्टिरीयल गुण होता है जो कि आपको हर तरह के संक्रमण से बचाता है।
टॉप स्टोरीज़
पेट साफ रखता है
जैसा कि पहले ही जिक्र किया गया है कि शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से हाजमा शक्ति बेहतर होती है। इसी से स्पष्ट होता है कि इसके नियमित सेवन से पेट साफ रहता है। क्योंकि पेट में किसी तरह के विषाक्त पदार्थ नहीं बचते। इसके अलावा आयुर्वेद में भी यह कहा गया है कि शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से पेट में किसी तरह के विषाक्त पदार्थ जन्म नहीं ले पाते। इससे शरीर हेल्दी रहता है।
इसे भी पढ़ेंः आंवले के रस से दूर होगी यूरीन की समस्या
लिम्फेटिक सिस्टम की सफाई
चिकित्सकीय जगत की मानें लिम्फेटिक सिस्टम में किसी भी तरह की समस्या होने से आप बीमार पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं अगर इसमें पानी की कमी हुई तो आपको थकान, तनाव, कब्ज जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। लेकिन शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से इस तरह की सभी समस्याओं का निदान अपने आप हो जाता है। इसके लिए किसी तरह की दवाओं पर भी निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती।
एनर्जी मिलती है
शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है। इसके साथ ही आप चाहें तो एक्टिव होकर अपनी रोजाना की दिनचर्या शुरू कर सकती हैं। असल में अगर आप इसे इंस्टेंट एनर्जी का बूस्टर कहें तो गलत नहीं होगा। इसके साथ ही यह आपका मूड भी सही रखता है और आपको मानसिक थकन होने पर उसे सुधारकर नार्मल और फ्रेश मूड में तब्दील करता है।
इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के लिए कितना फायदेमंद और कितना नुकसादायक सोया मिल्क?
पेशाब साफ रखता है
यह कहने की जरूरत नहीं है कि शहद में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपको स्वस्थ रखने में कारग सिद्ध होते हैं। लेकिन रोजाना शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से पेशाब साफ रहता है। मतलब यह कि मूत्र पथ साफ रहता है। इससे जलन या संक्रमण के खतरे भी कम बने रहते हैं।
बदबू न आना
नींबू के एसिडिक नेचर के कारण आप जब भी नींबू का सेवन करेंगी, उससे मुंहसे बदबू आने की शिकायत खत्म हो जाएगी। दरअसल रोजाना सुबह शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से मुंह के सभी बैक्टीरिया मर जाते हैं और मुंह से संबंधित कई बीमारियों का खात्मा हो जाता है।
वजन घटाना
वैसे तो यह बात हम सभी जानते हैं कि शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से वजन कम होता है। शायद यही वजह है कि ज्यादातर महिलाए शहद, नीबू को गर्म पानी में मिलाकर, इसका सेवन वजन घटाने के लिए ही करती है।
क्लीन स्किन
शहद, नींबू को गर्म पानी में मिलाकर पीने से हेल्थ तो सही रहता ही, साथ ही आपकी स्किन भी बेहतर होती है। दरअसल इसे पीने से आपके शरीर का खून साफ होता है और नई रक्त कोशिकाओं को बनने में मदद मिलती है। इसके साथ ही कोलेजन के उत्पादन में भी यह सहायक होता है। इन सभी गुणों के कारण स्किन क्लीन रहती है और वह दमकती भी है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Women's Helath Related Articles In Hindi