Expert

क्या गुनगुने पानी में शहद पीने से वाकई वजन कम होता है? एक्सपर्ट से जानें

कई लोगों का मानना है कि रोज सुबह खाले पेट गुनगुने पानी में शहद डालकर पीने से वजन कम किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या गर्म पानी के साथ शहद पीने से वजन कम होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या गुनगुने पानी में शहद पीने से वाकई वजन कम होता है? एक्सपर्ट से जानें


Does Hot Water With Honey Reduce Weight: आज के समय में लोग अपना मोटापा कम करने के लिए कई तरह की डाइट फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करने की कोशिश करते हैं, जो वजन कम करने में मदद कर सके। इन्हीं चीजों में शामिल है, सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीना। कई लोगों का मानना है कि सुबह खाले पेट गर्म शहद का पानी पीने से वजन तेजी से कम हो जाता है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है आइए न्यूट्रिशनिस्ट सिल्की महाजन से जानते हैं?

क्या गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है?

कई लोगों का मानना है कि सुबह शहद के साथ गर्म पानी पीने से वजन कम होता है, जिस कारण कई लोग सुबह उठने के बाद खाली पेट गुनगुने पानी में शहद डालकर पीते हैं। हालांकि, वजन कम करने में गुनगुने पानी में शहद डालकर पीने से वजन कम होता है, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। बल्कि शहद का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए अन्य तरीकों से फायदेमंद हो सकता है, लेकिन वेट लॉस में सीधे तौर पर ये फायदा नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: बेली फैट कम करने के लिए पिएं जौ और जीरा का पानी, सेहत को मिलेंगे ढेर सारे फायदे

शहद वाला गर्म पानी पीने के फायदे

सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से वजन कम नहीं होता है, लेकिन ये आपके पाचन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही आपके शरीर के हाइड्रेशन को बेहतर बनाने में भी ये काफी प्रभावी माना जाता है। शहद एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला एक नेचुरल स्वीटनर है, जो आपके पाचन के लिए फायदेमंद होता है। साथ में, ये ड्रिंक आपके ओवरऑल हेल्थ में सुधार कर सकता है।

Weight Loss

वजन कम करने के लिए क्या करें?

सही तरह से वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें। आप अपनी डाइट में संतुलित आहार शामिल करें, नियमित शारीरिक गतिविधियां करें और अपने दिनचर्या में स्वस्थ आदतें बनाए रखने की कोशिश करें। इसके साथ ही अनहेल्दी फूड्स से दूरी बनाए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें और साथ में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे। 

इसे भी पढ़ें: वजन क्यों और कैसे बढ़ता है? एक्सपर्ट से जानें बॉडी में वेट गेन का साइंस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Silky Mahajan - Nutritionist (@dietitian_silky_mahajan)

निष्कर्ष

शहद के साथ गर्म पानी आपके मॉर्निंग रूटीन के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार यह वजन कम करने में प्रभावी नहीं होता है। इसलिए, वजन कम करने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करें, जीवनशैली में हेल्दी बदलाव करें और शारीरिक गतिविधियां करते रहे।
Image Credit: Freepik

Read Next

वजन कंट्रोल रखने के लिए पिएं अंजीर से बनी ये 3 स्मूदीज, जानें अन्य फायदे और रेसिपी

Disclaimer