आई ड्रॉप डालते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, आंखों को हो सकता नुकसान

अक्सर लोग आई ड्रॉप यूज करने से पहले हैंड वॉश नहीं करते। ऐसा करना सही नहीं है, इससे आंखों की जलन या रेडनेस बढ़ सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आई ड्रॉप डालते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, आंखों को हो सकता नुकसान


Mistakes To Avoid When Using Eye Drops In Hindi: आई ड्राईनेस, एलर्जी, मोतियाबिंद या किसी भी तरह की आंखों की समस्या हो, तो इसके लिए आई ड्रॉप का यूज किया जाता है। यह लगभग हर घर में पाया जाता है। कई बार आंखों की सर्जरी के बाद भी आई ड्रॉप यूज करने के लिए दिया जाता है, ताकि आंखों में सूजन या संक्रमण न फैले। आमतौर पर लोगों को लगता है कि आई ड्रॉप यूज करना बहुत आसाना है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर लोग आई ड्रॉप यूज करते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जो आंखों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकती है। यहां हम उन्हीं गलतियों के बारे में बता रहे हैं। इन्हें जानें और आई ड्रॉप अप्लाई करते समय इन गलतियों को दोहराने से बचें।

लेबल न पढ़ना- Not To Read Label

Not To Read Label

Allisonville Eye Care Center के अनुसार, "ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं। आई ड्रॉप खरीदने के बाद उसका लेबल पढ़ना जरूरी नहीं समझते हैं। जबकि, बोतल में दवाई की एक्सपायरी डेट होती है और कई जरूरी इंफॉर्मेशन भी होती है। अक्सर यह भी देखने में आता है कि लोग आई ड्रॉप के बजाय ईयर ड्रॉप खरीद लेते हैं। अगर आप अनजाने में भी आंखों में आई ड्रॉप के बजाय ईयर ड्रॉप यूज कर लेते हैं, तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है। इसलिए, जब भी आई ड्रॉप खरीदें, उसका लेबल जरूर पढ़ें।"

इसे भी पढ़ें: एक्‍सपायरी आई ड्रॉप के इस्तेमाल से आंखों को हो सकते हैं ये नुकसान, न करें गलती

हाथ न धोना- Not Washing Hands

Not Washing Hands

आंखों में आई ड्रॉप डालने से अक्सर लोग अपना हाथ धोना जरूरी नहीं समझते हैं। ध्यान रखें, पूरा दिन आप कई तरह की चीजों को हाथ लगाते हैं, जिससे जर्म्स और बैक्टीरिया आपके हाथों में चिपक जाते हैं। वहीं, अगर आप आई ड्रॉप यूज करने से पहले हाथों को वॉश न करें, तो वही जर्म्स दवाई के जरिए आपकी आंखों तक जा सकते हैं। जाहिर है, इससे आंखों में जलन या अन्य तकलीफ हो सकती है।

बार-बार पलकें झपकाना- Blinking Your Eyes Vigorously 

अक्सर आंखों में आई ड्रॉप डालते समय न चाहते हुए भी पलकें झपक जाती हैं। यह नेचुरल प्रक्रिया है। किसी वजह से अगर आप ज्यादा देर तक अपनी आंखें खोलकर रखते हैं, तो इससे आंखें ड्राई हो जाती है, जिससे पलकें अपने आप झपक जाती हैं। यह आंखों को नम करने का प्राकृतिक तरीका है। लेकिन, आई ड्रॉप डालते समय बार-बार पलकों का झपकना सही नहीं है। इससे दवाई आंखों से निकल जाएगी और इसका प्रभाव नजर नहीं आएगी। अगर आपकी आंखों में दवाई डालनी है, तो पहले कुछ देर के लिए आंखें बंद कर लें। इसके बाद, आंखें खोलें और ड्रॉप डालें।

इसे भी पढ़ें: आंखों में इंफेक्शन होने पर न करें ये 5 गलतियां, बढ़ सकती है दिक्कत

एक बार में कई सारे ड्रॉप डालना- Putting So Many Drops At A Time

लोगों का यह मानना है कि एक बार में कई सारे ड्रॉप आंखों में डाल देने चाहिए। जबकि, आई ड्रॉप यूज करने का यह सबसे गलत तरीका है। आपको एक बार सिर्फ एक ड्रॉप ही आंखों में डालना चाहिए। ज्यादा ड्रॉप डालने से वे आंखों में जाने के बजाय बाहर निकल जाती है, जिससे दवाई वेस्ट हो जाती है। एक बार में एक ही ड्रॉप आंखों में डालें।

कॉन्टैक्ट लेंस न हटाना- Not To Remove Contact Lenses

अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस यूज करते हैं, तो आई ड्रॉप डालने से पहले इसे रिमूव जरूर करें। कुछ लोग यह गलती कर बैठते हैं कि कॉन्टैक्ट लेंस पहने होने के बावजूद, ऊपर से आई ड्रॉप डाल देते हैं। इससे आंखों पर दवाई का प्रॉपर असर नहीं होता है। आपको चाहिए कि दवाई लगाने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस आंखों से निकाल दें। इसके बाद आई ड्रॉप यूज करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions

क्या आई ड्रॉप आपकी आंखों की रोशनी खराब कर सकती है?

News Medical Life Sciences के अनुसार, "आंखों में रेडनेस, जलन, ड्राईनेस, आई सर्जरी जैसी कई समस्याओं से राहत देने के लिए आई ड्रॉप का यूज किया जाता है। हालांकि, हर तरह के आई ड्रॉप के अपनी तरह के नुकसान हो सकते हैं। कई दवाईयां स्पेसिफिक समस्या और आई प्रॉब्लम पर ही इस्तेमाल की जाती है। अगर आप कोई गलत आई ड्रॉप का यूज कर बैठते हैं, तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है।"

क्या रोज आंखों में आई ड्रॉप डालना बुरा है?

Visionboston के अनुसार, "आई ड्रॉप स्थाई समाधान नहीं होते हैं। इसलिए, कभी भी आई ड्रॉप को लॉन्ग टर्म के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।"

यदि आप गलत आई ड्रॉप का उपयोग करते हैं तो क्या होता है?

Golden Optometric की मानें, तो अगर आप गलत आई ड्रॉप का उपयोग कर बैठते हैं, ते इससे आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है। उदाहरण के रूप में समझें, अगर आंखों में दर्द है, तो रेडनेस के लिए यूज की जाने वाली आई ड्रॉप यूज नहीं की जानी चाहिए। इससे आंखों की तकलीफ बढ़ सकती है।

Read Next

शरीर में हैप्‍पी हार्मोन्स को बूस्ट करने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

Disclaimer