Is It Safe To Use Eye Drops Without Doctor Consultation in Hindi: आज के समय में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल का असर अक्सर आंखों पर देखने को मिलता है। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग सभी में आंखों से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी रहती है। ऐसे में लोग आंखों में जलन, चुभन या पानी आने जैसी समस्याओं को अनदेखा कर देते हैं या खुद से ही बिना डॉक्टर से सलाह लिए आई ड्रॉप्स का उपयोग करते हैं। लेकिन, इस प्रैक्टिस को गलत माना जाता है, क्योंकि ये आपकी आंखों के लिए हानिकारक माना जाता है। ऐसे में आइए मुंबई के मुलुंड में स्थित फोर्टिस अस्पताल के ऑप्थल्मोलॉजी विभाग के ऑफ द डिपार्टमेंट के ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉ. पी सुरेश से जानते हैं कि क्या डॉक्टर की सलाह के बिना आई ड्रॉप का उपयोग सही है? (is it ok to use eye drops without consulting a doctor)
क्या डॉक्टर की सलाह के बिना आंखों में आई ड्रॉप डालना सही है? - Is It Safe To Use Eye Drops Without Doctor Consultation in Hindi?
ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉ. पी सुरेश के अनुसार, "क्लिनिकल प्रैक्टिस में, हम देखते हैं कि कई मरीज खुद से आंखों की दवाई लेकर आते हैं। उनमें से कुछ ने मेडिकल शॉप से खरीदी होती है और कुछ ने अपने दोस्तों की सलाह पर या फिर वे घर पर मौजूद ड्रॉप्स का उपयोग करते हैं, जो दूसरों के इस्तेमाल के लिए होती हैं। ये ड्रॉप्स लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स, एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स, कभी-कभी स्टेरॉयड आई ड्रॉप्स और आयुर्वेदिक आई ड्रॉप्स की कैटेगरी में आती हैं। लेकिन, किसी भी व्यक्ति को बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से आई ड्रॉप्स का उपयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। खासकर, स्टेरॉयड आई ड्रॉप्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल आपके आंखों में ग्लूकोमा और मोतियाबिंद की समस्या का कारण बन सकता है। इसलिए, यह समझना बहुत जरूरी है कि आप जो आई ड्रॉप्स इस्तेमाल कर रहे हैं, वो आपके डॉक्टर द्वारा बताई गई हो और घर में रखी कोई ड्रॉप या कैमिस्ट से न ली गई हो।"
इसे भी पढ़ें: आयुर्वेद में कैसे किया जाता है आंखों में इंफेक्शन का इलाज? जानें डॉक्टर से
डॉक्टर की सलाह के बिना आई ड्रॉप्स यूज करने के साइड इफेक्ट्स - Side Effects Of Using Eye Drops Without Doctor Consultation in Hindi
- बिना डॉक्टर से सलाह लिए आई ड्रॉप्स का उपयोग करने से गंभीर आंखों की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है, जिसके कारण ग्लूकोमा और मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है।
- बिना जरुरत के एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स का उपयोग करने से आपकी आंखों में बैक्टीरिया में रेजिस्टेंस विकसित हो सकता है, जिससे इंफेक्शन का इलाज करना मुश्किल हो जाता है।
- बिना डॉक्टर की सलाह के आई ड्रॉप्स का उपयोग करने से आंखों में एलर्जी हो सकती है, जिसके कारण आंखों में रेडनेस, जलन और सूजन की समस्या हो सकती है।
- खुद से आंखों का ड्रॉप इस्तेमाल करने से आंखों की गंभीर समस्या जैसे रेटिना डिटेचमेंट या ग्लूकोमा की को आप नजरअंदाज कर सकते हैं, जिसका समय पर इलाज न होने पर आपकी आंखों से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।
निष्कर्ष
बिना डॉक्टर की सलाह के आई ड्रॉप्स का उपयोग खुद करना खतरनाक हो सकता है, खासकर एंटीबायोटिक और स्टेरॉयड आई ड्रॉप्स। इसलिए, अगर आपको आंखों से जुड़ी कोई समस्या है तो आप पहले आई स्पेशलिस्ट से कंसल्ट करें और फिर उसके बाद ही किसी भी तरह के आई ड्रॉप का उपयोग करें।
Image Credit: Freepik