पढ़ते समय अब नहीं लगाना पड़ेगा नजर का चश्मा, DGCI ने दी पहली Pres Vu आई ड्रॉप को मंजूरी

DGCI Approves First Eye Drop: DGCI ने हाल ही में (Pres Vu) आई ड्रॉप को मंजूरी दी है। जिससे पढ़ते समय अब नजर का चश्मा नहीं लगाना पड़ेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
पढ़ते समय अब नहीं लगाना पड़ेगा नजर का चश्मा, DGCI ने दी पहली Pres Vu आई ड्रॉप को मंजूरी


DGCI Approves First Eye Drop: भारत की एक फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एन्टोड फ़ार्मास्युटिकल्स द्वारा प्रेसवू आईड्रॉप बनाई गई है, जिसे लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह आई ड्रॉप चश्मा हटाने में मददगार हो सकता है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने देश के पहले Pres Vu आई ड्रॉप को मंजूरी दे दी है। DGCI ने पढ़ने के लिए चश्मे के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए इस आई ड्रॉप को मंजूरी दी है। लेकिन, अब डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट इस ड्रॉप पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यह आई ड्रॉप स्थायी रूप से आंखों से चश्मा नहीं हटा सकता है। इसे लेकर कुछ गलत जानकारियां दी गई हैं।   

चश्मा लगने से मिलेगा छुटकारा 

भारत में प्रेसवो (Pres Vu) आई ड्रॉप को खासतौर पर प्रेसबायोपिया के लिए बनाया गया है। मुंबई स्थित एन्टोड फ़ार्मास्युटिकल्स ने प्रेसवू आईड्रॉप को मंगलवार को कथित तौर पर लॉन्च किया। एक इंटरव्यू के दौरान एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ निखिल के मसुरकर ने बताया कि Pres Vu आईड्रॉप मात्र 15 मिनट के अंदर असर दिखाना शुरू कर देती है। वहीं, इसका असर 6 घंटों तक आंखों में दिखाई देता है। इस आई ड्रॉप को खासतौर पर प्रेसबायोपिया के लिए डिजाइन किया गया है। 

जल्द ही मार्केट में उपलब्ध हो सकती है आई ड्रॉप 

जानकारी के मुताबिक यह आई ड्रॉप केवल आंखों से चश्मा छुड़वाने में आपकी मदद कर सकती है। लेकिन यह ड्रॉप आंखों से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में मार्केट में उपलब्ध कराई जा सकती है। जानकारी के मुताबिक इस आई ड्रॉप की कीमत मार्केट में 350 रुपये हो सकती है। 40 से 55 वर्ष के लोगों में अगर प्रेसबायोपिया की समस्या है तो ऐसे में उन लोगों के लिए यह आई ड्रॉप कारगर साबित हो सकती है।

Read Next

गर्म तापमान में ज्यादा तेजी से फैलता है मलेरिया, वैज्ञानिकों ने स्टडी करके किया खुलासा

Disclaimer