किचन में कई तरह के मसाले मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी हो सकते हैं। इन मसालों के सेवन से शरीर की कई समस्याएं दूर होती हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे मसाले भी होते हैं, जिनका कॉम्बेनिशन हमारे स्वास्थ्य को दोगुना फायदा दे सकता है। उन्हीं मसालों में से एक है मेथी और अजवाइन का मिश्रण। यह मिश्रण मोटापा कंट्रोल करने से लेकर शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट करने में प्रभावी होती है। आज हम इस लेख में अजवाइन और मेथी का एक साथ सेवन करने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं अजवाइन और मेथी (Methi Ajwain Powder Benefits ) का एक साथ करने के फायदे क्या हैं?
1. वजन करे कम
मेथी और अजवाइन का सेवन करने से शरीर को वजन को कम किया जाता है। इन दोनों ही मसालों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर रूप से मौजूद होता है, जो आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। जिससे आपकी पाचन प्रक्रिया बेहतर होती है। साथ ही यह शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को घटाने में असरदार हो सकता है। अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, तो मेथी अजवाइन के पाउडर को मिक्स करके गर्म पानी के साथ इसका सेवन करें। इससे आपके शरीर का वजन ( Is methi Ajwain Good for Weight Loss) घटेगा।
इसे भी पढ़ें - पीरियड्स के दौरान दर्द दूर करने के लिए पिएं अजवाइन की चाय, जानें रेसिपी और अन्य फायदे
टॉप स्टोरीज़
2. ब्लड शुगर करे कंट्रोल
शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए अजवाइन और मेथी का सेवन भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। अजवाइन और मेथी का पाउडर नियमित रूप से खाने से ब्लड शुगर के उतार-चढ़ाव को कंट्रोल किया जा सकता है।
3. अपच में करे सुधार
गैस, बदहजमी, अपच, कब्ज और पेट फूलने जैसी समस्या को कम करने के लिए अजवाइन और मेथी का सेवन किया जा सकता है। यह कुपच को कम करने में प्रभावी है। पेट में गैस बनने पर सुबह खाली पेट मेथी औऱ अजवाइन के पाउडर का सेवन कर्म पानी के साथ करें। इससे शरीर में होने वाले तनाव से भी राहत पाया जा सकता है।
4. सर्दी-खांसी को करे दूर
सर्दी-खांसी की परेशानी से राहत दिलाने में अजवाइन और मेथी का सेवन लाभकारी हो सकता है। यह बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण को कम करने में प्रभावी है। जिससे सर्दी-जुकाम की समस्या कंट्रोल की जा सकती है। अगर आपको सर्दी-जुकाम है, तो अजवाइन और मेथी का सेवन खाने में मिलाकर करें। इसके अलावा आप गर्म पानी के साथ भी इस पाउडर का सेवन कर सकते हैं।
5. इम्यूनिटी करे बूस्ट
इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए भी आप अजवाइन और मेथी का सेवन कर सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडें और विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में प्रभावी है। साथ ही मेथी और अजवाइन में कई अन्य तरह के विटामिन और मिनरल होते हैं, जो वायरल संक्रमण को कम करने में प्रभावी है।
6. गले की खराश करे दूर
अजवाइन और मेथी का सेवन गर्म पानी के साथ करने से गले में खराश की समस्या को दूर कर सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण गले के संक्रमण से राहत दिलाता है। साथ ही यह गले में होने वाले दर्द और सूजन को भी कम करने में प्रभावी होता है।
इसे भी पढ़ें - अलसी अजवाइन और जीरा पाउडर का मिश्रण देता है ये 5 लाभ, जानें सेवन का तरीका
मेथी और अजवाइन का मिश्रण शरीर की कई परेशानी को दूर कर सकता हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको पहले से किसी भी तरह की परेशानी है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें। ताकि इससे होने वाले साइड-इफेक्ट से बचाव किया जा सके।