हेयर स्टाइल और ग्रूमिंग से जुड़ी ये 5 गलतियां न करें पुरुष, वरना लुक हो सकता है खराब

Men Grooming And Hair Styling Mistakes That Should Stop: पुरुषों को अपने लुक को सुंदर बनाने के लिए इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर स्टाइल और ग्रूमिंग से जुड़ी ये 5 गलतियां न करें पुरुष, वरना लुक हो सकता है खराब


Men Grooming And Hair Styling Mistakes That Should Stop: आज के समय में सभी को स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखना पसंद होता है। महिलाओं के साथ पुरुष भी अपने लुक का काफी ध्यान रखते हैं। अच्छा लुक आपको स्मार्ट बनाने के साथ पर्सनैलेटी को भी मजबूत बनाता हैं। बहुत से पुरुष ग्रूमिंग और हेयर स्टाइल से जुड़ी कई गलतियां करते हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। कई बार ये गलतियां करने से स्किन को नुकसान होने के साथ बाल भी तेजी से सफेद होते हैं। पुरुषों को ये गलतियां करने से बचना चाहिए, जिससे बाल और स्किन लंबे समय तक हेल्दी रह सकें। कई बार इन गलतियों की वजह से चेहरे पर पिंपल्स बढ़ने के साथ बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जो पुरुषों की हेयर स्टाइल और ग्रूमिंग पर सीधा असर करती है।

हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल

अधिक मात्रा में हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों को नुकसान होने के साथ स्कैल्प पर भी असर होता है। अत्यधिक हेयर वैक्स और जैल बालों को चिपचिपा बनाने के साथ हेयरफॉल का कारण भी बन सकता है। हेयरस्टाइलिंग क्रीम के ज्यादा इस्तेमाल से बाल हल्के हो सकते हैं और बालों में डैंड्रफ बढ़ सकता हैं। यह बालों से नमी को भी छिन लेता है, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

खराब गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

बालों और स्किन पर खराब गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों को नुकसान होने के साथ स्किन पर भी असर पड़ता है। यह प्रोडक्ट्स बालों की ग्रोथ पर असर करने के साथ स्किन पर पिंपल्स, खुजली और रैशेज की समस्या को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट्स लेने से बचें।

men

मॉइस्चराइज नहीं करना 

 बालों और स्किन को मॉइस्चराइज नहीं करने से नुकसान होने के साथ बाल और स्किन ड्राई हो सकते हैं। बाल रूखे होने से रूसी की समस्या हो सकती है। वहीं रूखी स्किन बेजान लगने के साथ उस पर झुर्रियां की समस्या भी हो सकती है। बालों को सप्ताह में 1 बार नारियल तेल से मसाज करें और नहा कर आने के बाद स्किन के अनुसार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- पुरुष इन 5 तरीकों से करें अपने घुंघराले बालों (Curly Hair) की केयर, जल्द दिखेगा असर

खराब हेयरस्टाइल

अच्छा हेयरस्टाइल हमारे लुक को अच्छा करने के साथ खराब हेयरस्टाइल लुक को खराब भी कर देता है। हेयर कट कराने से पहले हेयर स्टाइलिस्ट से इस बारे में बात करें। साथ ही अपनी चेहरे के कट के हिसाब से ही हेयरस्टाइल करवाएं। हेयरस्टाइल ऐसा होना चाहिए, जो आपके लुक को उभारें।

गीले बालों में प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

बहुत से पुरुष जल्दबाजी में नहा कर आने के बाद ही गीले बालों में डायरेक्ट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं। इस कारण कई बार तैलीय होने के साथ ही चिपके हुए भी नजर आएंगे, जो आपके लुक को खराब कर सकता है। बालों पर लगाने वाले प्रोडक्ट्स सूखे बालों पर ही लगाएं।

हेयर स्टाइल और ग्रूमिंग से जुड़ी पुरुष इन 5 गलतियों को करने से बचें। हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ब्यूटी या हेयर स्टाइल एक्सपर्ट की मदद भी लें सकते हैं।

All Image Credit- Freepik

Read Next

ड्राई और ऑयली डैंड्रफ में क्या अंतर होता है? जानें इससे छुटकारा पाने के उपाय

Disclaimer