Doctor Verified

डॉक्टर ने कैंसर को समझा एंग्जाइटी का लक्षण, लापरवाही ने ली 36 साल के युवक की जान

36 वर्षीय एक मरीज को फेफड़ों का कैंसर था, जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने उसे एंग्जाइटी के लक्षण समझकर दवाएं देना शुरू की। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डॉक्टर ने कैंसर को समझा एंग्जाइटी का लक्षण, लापरवाही ने ली 36 साल के युवक की जान

Misdiagnosis of Cancer in Hindi: डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है। डॉक्टर मरीज को मौत के मुंह तक से खींचकर ले आते हैं और उनकी जान बचाते हैं। लेकिन क्या हो अगर डॉक्टर ही मिसगाइड या भ्रमित करके मरीज की जान ले ले। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के डेरबीशीर में रहने वाले लियाम हैंडले के साथ भी हुआ। दरअसल हैंडले को फेफड़ों का कैंसर था और डॉक्टर के पास जाने पर डॉक्टर ने उसे एंग्जाइटी होनी की बात कही। डॉक्टर ने कैंसर के शुरूआती लक्षण को एंग्जाइटी का संकेत समझ लिया। इसके चलते 36 वर्षीय युवक भी कैंसर को एंग्जाइटी मानकर बैठ गया और सही इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर की लापरवाही के चलते गई जान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरीज को कैंसर की शिकायत थी, जिसको एंग्जाइटी समझकर डॉक्टर उसका गलत इलाज करता रहा। इसके साथ ही धीरे-धीरे मरीज का कैंसर और गंभीर होता गया। शुरूआत के दिनो में हैंडले को हार्ट बीट में अनियमितता, सीने में दर्द और स्ट्रेस जैसे लक्षण दिखाई दिए धे। हालांकि, वह कभफी स्मोकिंग भी नहीं करता था। 

cancerandheight-inside

जांच में सामने आई बात

मरीज के लक्षण गंभीर होने पर उसका सीटी स्कैन टेस्ट कराया गया, जिसमें पचा चला कि उसके फेफड़ों में खून के थक्के जमा थे। धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टर आखिरकार समझ ही नहीं पा रहे थे कि उसे वास्तव में हुआ क्या था। बाद में पता चला कि युवक को एडेनोकार्सिनोमा नामक कैंसर था, जोकि लंग कैंसर का ही एक प्रकार है। 

इसे भी पढ़ें - Low Dose CT Scan क्या है? लंग कैंसर की जांच में कैसे निभाता है यह अहम भूमिका

क्या कैंसर के शुरूआती लक्षण मिसगाइड हो सकते हैं?

डॉ. अनिल ठाकवानी, सीनियर कंसल्टेंट एंड एचओडी, डिपार्टमेंट ऑफ रेडिएशन ओंकोलॉजी, शारदा केयर, हेल्थ सिटी एंड शारदा हॉस्पिटल के मुताबिक कैंसर वैसे तो एक घातक बीमारी है, लेकिन इसके शुरूआती कुछ लक्षण कई बार अन्य बीमारियों से भी मिलते-जुलते हो सकते हैं। इससे कई बार लोग इसे अन्य बीमारियों का भी संकेत समझ लेते हैं। कई बार शुरूआत में बुखार, थकान, भूख कम लगना या शरीर के किसी हिस्से में दर्द होना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि आप कैंसर की जांच कराएं। 

Read Next

एक्टर राम कपूर ने घटाया 42 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

Disclaimer