Physical Anxiety Symptoms- एंग्जाइटी की समस्या सभी लोगों में अलग-अलग नजर आ सकती है। एंग्जाइटी एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, जो कई बार शारीरिक समस्याओं के रूप में भी दिख सकती है। एंग्जाइटी अटैक के कारण आप हर वक्त परेशानी और घबराहट जैसे लक्षणों को महसूस कर सकते हैं। एंग्जाइटी के कुछ ऐसे भी शारीरिक लक्षण होते हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है, जिस कारण हम उन्हें आम शारीरिक समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं। शारीरिक एंग्जाइटी की समस्या डेली लाइफस्टाइल को भी प्रभावित कर सकती है। साइकोलॉजिस्ट डॉ. ललिता सुगलानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके फिजिकल एंग्जाइटी के कुछ लक्षणों के बारे में बताया है, जिन्हें पहचानकर इस समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती हैं।
फिजिकल एंग्जाइटी क्या होती है? - What is Physical Anxiety in Hindi?
फिजिकल एंग्जाइटी को सोमैटिक एंग्जाइटी डिसऑर्डर या चिंता के शारीरिक लक्षणों के रूप में भी जाना जाता है। यह एक सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, जो व्यक्ति को शारीरिक रूप से परेशान करती है। यह तनाव या चिंता की वजह से हो सकती है, जो फिजिकल हेल्थ को प्रभावित करती है।
फिजिकल एंग्जाइटी के क्या लक्षण हैं? - What Are The Symptoms of Physical Anxiety in Hindi?
1. थकान होना
2. जी मिचलाना या उलटी होना
3. जबड़े में दर्द होना
4. नींद न आने की समस्या
5. बहुत ज्यादा पसीना आना
6. माइग्रेन का दर्द
7. मुंह में ड्राईनेस
8. छाती में बार-बार दर्द होना
9. शरीर का सुन्न होना
10. दांतों का पीसना
11. हाथों में चिपचिपापन होना
इसे भी पढ़ें- Teas for Anxiety: एंग्जायटी और स्ट्रेस कम करने के लिए पिएं ये 5 तरह की चाय, मिलेगा आराम
12. मांसपेशियों में तनाव होना
13. बारबार बीमार होना
14. पाचन संबंधी समस्याएं होना
15. सीने में जकड़न की समस्या होना
16. बहुत ज्यादा थकावट होना
17. दिल की धड़कनों का तेज होना
18. हल्की सांस आना
19. बार-बार यूरिन आना
20. सांस लेने में मुश्किल होना
21. तनाव के कारण सिरदर्द होना
22. खाना खाने या निगलने में कठिनाई होना
23. बहुत ज्यादा भूख लगना या भूख न लगना
24. हाथ और पैरों का कांपना
25. बहुत ज्यादा शोर या तेज रोशनी से समस्या होना
26. बार-बार चक्कर आना
View this post on Instagram
शारीरिक एंग्जाइटी से बचने के लिए सेल्फ केयर बेहद जरूरी है। इसके साथ हेल्दी डाइट, योग ध्यान और आराम करना भी महत्वपूर्ण है। इसलिए फिजिकल एंग्जाइटी के इन लक्षणों को पहचानकर आप मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं।
Image Credit- Freepik