Doctor Verified

Pop Singer Justin Timberlake ने बताया वे जूझ रहे थे खतरनाक लाइम डिजीज से, जानें इससे जुड़े जरूरी सवालों के जवाब

How Serious Is Lyme Disease In Hindi: पॉप सिंगर जस्टिन टिंबरलेक ने हाल ही में इंस्टाग्राम में पोस्ट करके इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें लाइम डिजीज है। तभी से गूगल में इस बीमारी को सर्च किया जा रहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि क्यों है ये बीमारी इतनी गंभीर-
  • SHARE
  • FOLLOW
Pop Singer Justin Timberlake ने बताया वे जूझ रहे थे खतरनाक लाइम डिजीज से, जानें इससे जुड़े जरूरी सवालों के जवाब


जस्टिन टिंबरलेक एक शानदार अमेरिकी पॉप सिंगर हैं और दुनिया भर में अपने पॉप सॉन्ग्स के लिए जानते जाते हैं। हालांकि, फिलहाल वह अपने पॉप गानों के लिए चर्चा में नहीं है। 30 जुलाई तुर्की में ‘फॉर्गेट टूमारो’ वर्ल्ड टूर के खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके उन्होंने यह जानकारी दी है कि लाइम डिजीज हो गया है। यही नहीं, उन्होंने अपनी अगली पोस्ट में यह बता भी लिखी थी कि वह कुछ समय से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। इससे उन्हें मानसिक-शारीरिक थकान हो रही थी, जो उन्हें काफी तकलीफ दे रही थी। साथ ही लाइम डिजीज के बारे में भी बताया। जाहिर है, लाइम डिजीज सर्दी-जुकाम जैसी कोई छोटी-मोटी बीमारी नहीं है। यही कारण है हाल के दिनों में यह बीमारी गूगल में भी ट्रेंड भी कर ही है। आइए, जानते हैं इसके बारे में तमाम जरूरी जानकारी।

गूगल ट्रेंड्स में बढ़ता Lyme Disease का ट्रेंड

lyme disease in hindi  001

क्या है लाइम डिजीज- What Is Lyme Disease In Hindi

mayoclinic की मानें, तो लाइम एक तरह का संक्रामक रोग है, जो बोरेलिया बर्गडोरफेरी (Borrelia burgdorferi) नाम के बैक्टीरिया के काटने की वजह से होता है। यह बीमारी इंफेक्टेड कीट द्वारा काट जाने के बाद करीब 3 से 30 दिनों के अंदर हो जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसके लक्षण भी करीब 30 दिनों के बाद नजर आते हैं। यही नहीं, लाइम डिजीज को लाइलाज बीमारी भी कहा जाता है, क्योंकि दवा पर असर करेगी या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता है। साथ ही, लाइम डिजीज होने पर लंबे समय तक मरीज को इसकी दवा खानी पड़ सकती है। आपको बता दें कि सिर्फ जस्टिन टिंबरलेक अकेले ऐसे सेलेब्रिटी नहीं है, जो इस बीमारी से जूझ रहे थे। इसके अलावा, शानिया ट्वाइन, जस्टिन बीबर जैसे नामचीज लोग भी इसका शिकार रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: Lyme Disease: क्या है लाइम रोग, जानें किन कारणों से होता है ये रोग और क्या है इसके मुख्य लक्षण

lyme disease in hindi  002 (1)

लाइम डिजीज के लक्षण- Symptoms Of Lyme Disease In Hindi

लाइम डिजीज के लक्षण अलग-अलग स्टेजेस में बांटे गए हैं-

अर्ली स्टेज- Early Stage

  • बुखार, सिरदर्द और ठंड लगनाः लाइम डिजीज के अर्ली डिजीज में मरीज को बुखार यानी फ्लू जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।
  • थकानः लाइम डिजीज में बहुत ज्यादा थकान होने लगती है और रेस्ट करने के बावजूद थकान दूर नहीं होती है।
  • मसल्स और ज्वाइंट पेनः लाइम डिजीज के कारण शुरुआती दिनों में शरीर, मसल्स और ज्वाइंट में भी पेन होने लगता है। 

बाद में नजर आने वाले लक्षण- Later Stage

  • रैशेजः लाइम डिजीज के कारण स्किन में रैशेज होने लगते हैं।
  • हार्ट ब्लॉकेजः लाइम डिजीज में हार्ट ब्लॉकेज का रिस्क भी बढ़ जाता है।
  • नर्व पेनः नर्व में दर्द, सुन्नपन्न और झनझनाहट होना भी लाइम डिजीज के लक्षणां में शामिल हैं।

लाइम डिजीज कैसे फैलता है?

lyme disease in hindi 1 (6)

यह संक्रमण जंगलों में या घास वाले इलाकों में पाए जाने वाले कीड़ों से फैलता है। जब टिक जानवरों स्किन पर चिपक जाते हैं और और धीरे-धीरे बैक्टीरिया शरीर में छोड़ते हैं। याद रखें कि ये किट इतने छोटे होते हैं कि कई बार इसके द्वारा काटे जाने पर लोगों को इसका अहसास भी नहीं होता है।

लाइम डिजीज से कैसे करें बचाव

  1. clevelandclinic.org के अनुसार,  ऐसी जगह न जाएं, जहां लाइम डिजीज का रिस्क हो सकता है। इसके अलावा, घास आदि जगहों में भी लाइम डिजीज होने का जोखिम बना रहता है।
  2. अगर किसी ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां लाइम डिजीज का रिस्क रहता है, तो ऐसी जगह पर फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें। इसमें लाइट कलर के कपड़े पहनना ज्यादा उपयोगी होता है।
  3. जब भी घर से बाहर निकलें, तो इंसेक्ट रेप्लेंट का यूज करना न भूलें। इससे लाइम डिजीज का रिस्क कम होता है।
  4. अगर ऐसी जगह पर अधिक समय बिताएं, जहां लाइम डिजीज का जोखिम ज्यादा होता है, तो घर लौटने के बाद अपने शरीर के हर हिस्से को बारीकी से चेक करें। जैसे सिर के पीछे, ग्रोइन एरिया, आर्म पिट, घुटने के पीछे आदि।
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by COMPLEX (@complex)

क्या लाइम डिजीज पूरी तरह ठीक हो सकता है?

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रीवेंशन के अनुसार, "हालांकि, इसे लाइलाज माना जाता है। लेकिन, अगर लाइम डिजीज के बारे में सही समय पर पता चल जाए, सही डायग्नोज हो जाए और सही ट्रीटमेंट किया जाए, तो यह पूरी तरह ठीक हो सकता है। ज्यादातर वही लोग इस बीमारी से रिकवर हुए हैं, जिन्हें समय पर इलाज मिल गया है। ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है, जिनमें ट्रीटमेंट के बाद भी लाइम डिजीज के लक्षण नजर आए हैं।"

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • लाइम रोग किसके कारण होता है?

    लाइम रोग एक तरह का संक्रामक रोग है। यह टिक (ब्लैकलेग्ड टिक) के काटने से फैलता है। यह रोग बैक्टीरिया बोरेलिया बर्गडोरफेरी के कारण होता है। यह एक गंभीर बीमारी है, जिसे लाइलाज माना जाता है। अमूमन इस बीमरी के लक्षण 3 से 30 दिनों बाद नजर आने लगते हैं।
  • लाइम रोग किसी व्यक्ति को क्या करता है?

    लाइम डिजीज होने के कारण कई तरह की समस्या हो सकती है। जैसे इसकी वजह से फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द और सूजन, हार्ट ब्लॉकेज आदि। इसके अलावा, असर ब्रेन हेल्थ पर भी नजर आने लगता है।
  • क्या लाइम डिजीज सीरियस है?

    हां, लाइम रोग बहुत ज्यादा सीरियस है। खासकर, अगर इसका इलाज न किया जाए, तो व्यक्ति की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। इसका बुरा असर तंत्रिका पर भी नजर आ सकता है।
  • टिक कैसे निकालें?

    टिक निकालने के लिए आपके पास ट्विजर टूल होना चाहिए। हालांकि, टिक निकालना आसान नहीं है। अगर त्वचा में टिक घुस जाए, तो ऐसे में आप एक्सपर्ट के पास जाएं।

 

 

 

Read Next

क्या सच में सिर में भी चढ़ सकता है बुखार! जानें डॉक्टर से दिमाग में बुखार चढ़ने पर क्या होता है?

Disclaimer

TAGS