
हमारे शरीर का एक निश्चित तापमान होता है। यदि शरीर का तापमान उससे अधिक या कम हुआ, तो यह हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। जब हमारे शरीर का तापमान कम होने लगता है, तो इस स्थिति को मेडिकल भाषा में हाइपोथर्मिया कहा जाता है। हालांकि, यह स्थिति वयस्कों और बच्चों में देखने को मिल सकती है। शिशुओं में कम तापमान चिंता का कारण हो सकता है, क्योंकि बेहद छोटे बच्चे अपने शरीर के तापमान को बनाए नहीं रख सकते हैं। यदि बच्चे के तुरंत इलाज नहीं किया गया तो उसको इससे जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज इस लेख में मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के पीडियेट्रिक्स सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर उदित रोहतगी से जानेंगे कि शिशुओं के शरीर का तापमान कम होने के क्या कारण होते हैं और इसका इलाज कैसे किया जाता है। साथ ही यह जानेंगे कि शिशु का सामान्य तापमान क्या होना चाहिए।
कैसे पहचानें की आपके शिशु के शरीर का तापमान कम है? How to Identify Your baby has a Low Temperature In Hindi
दरअसल, शिशु का शरीर तापमान को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं होता है, ऐसे में उसको अधिक देखभाल की जरूरत होती है। एक शिशु के शरीर का औसत तापमान मुंह से मापने पर 35.5℃ और 37.5℃ के बीच होता है। जबकि, गुदा से मापने पर 36.6℃ और 38℃, कान से मापने पर 35.8℃ और 38℃ और बगल में मापने पर 36.5℃ और 37.5℃ के बीच होता है।
अगर आपके शिशु के शरीर का तापमान 36.5℃ से नीचे चला जाता है तो उसे हाइपोथर्मिक कहा जाता है। इसे तीन टाइप में बांटा गया है।
- कोल्ड स्ट्रेस - 36.0-36.4℃
- मध्यम हाइपोथर्मिया - 32.0-35.9℃
- गंभीर हाइपोथर्मिया - 32℃ को रखा गया है।
शिशु के शरीर का तापमान होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं - Signs Of Hypothermia In Babies In Hindi
- शिशु का शरीर ठंडा होने से पहले उसके पैर ठंडे हो जाते हैं।
- धीरे-धीरे रोना।
- स्तनपान कराते समय कमजोरी या दूध न चूस पाना।
- शिशु की धीमी प्रतिक्रिया देना।
शिशु के शरीर का तापमान कम होने के क्या कारण होते हैं - Prevention Of Hypothermia In Babies In Hindi
- प्रसव कक्ष को साफ़ और नॉर्मल रूम टेम्परेचर पर रखें
- यह सुनिश्चित करें कि कमरे की खिड़कियों या दरवाजों से कोई हवा न आए
- शिशु को तुरंत साफ तौलिये से पोंछें और इस समय नहलाने से बचें
- बच्चे को ढीले कपड़ों की परतों में लपेटें और उन्हें कभी भी मेज पर नग्न न रखें
इसे भी पढ़ें: शिशुओं को कब से दिखने शुरू होते हैं रंग? डॉक्टर से जानें
बच्चे के शरीर का तापमान कम हो गया है और वह बार-बार रो रहा है, तो ऐसे में आप बिना देर किए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। बच्चे अपनी परेशानी को बता नहीं पाते हैं। ऐसे में उनको कई अन्य समस्याएं होने का खतरा अधिक होता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
- Current Version
