Doctor Verified

प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु का वजन कम होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें डॉक्टर से

What Causes Low Baby Weight During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु का वजन कम होने के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार हैं, जैसे गर्भवती महिला की सेहत खराब होना या प्लेसेंटा से जुड़ी कोई परेशानी होना। जानें, अन्य कारणों के बारे में भी-
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु का वजन कम होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें डॉक्टर से


What Causes Low Baby Weight During Pregnancy In Hindi: ज्यादातर लोग डिलीवरी के बाद अपने शिशु के वजन को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जन्म के समय शिशु अंडरवेट हुआ, तो उसके बीमार होने का जोखिम बढ़ जाता है। यहां तक कि अंडरवेट शिशु का विकास भी धीमी गति से होता है। यही कारण है कि डिलीवरी के तुरंत बाद से ही शिशु के स्वास्थ्य और उसके वजन को लेकर ज्यादातर पैरेंट्स सजग रहते हैं और उसके वजन को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय या तरीके अपनाते हैं। बहरहाल, क्या कभी आपने सोचा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान यानी गर्भ में शिशु का वजन कम हो सकता है। ऐसा क्यों होता है और इसके लिए गर्भवती महिलाएं क्या कर सकती हैं? जानें इस लेख में। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु का वजन कम होने के कारण- What Causes Low Baby Weight During Pregnancy In Hindi

low baby weight during pregnancy 01 (2)

1. पोषक तत्वों की कमी

प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु का वजन कम होने के मुख्य कारणों में से एक है कि गर्भवती महिला का पर्याप्त पोषक तत्व का सेवन न करना। अगर प्रेग्नेंट महिला गर्भावस्था के दौरान अनहेल्दी चीजें खाती हैं, वे सही पोषक तत्वों को अपनी डाइट में शामिल नहीं करती है, फल और सब्जियों के बजाय जंक फूड को महत्व देती है, तो इस स्थिति में गर्भ में पल रहे शिशु की फिजिकल ग्रोथ और वजन पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे गर्भस्थ शिशु का वजन कम रह जाता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में अचानक वजन घटने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें बचाव के उपाय

2. संक्रमण

प्रेग्नेंसी के दौरान अकगर महिला को किसी तरह का संक्रमण है, तो भी गर्भस्था शिशु का वजन कम हो सकता है। दरअसल, संक्रमण के कारण प्लेसेंटा की कार्यप्रणाली बाधित हो सकती है। इससे ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स सप्लाई सही तरह से नहीं होती है। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु का वजन कम हो जाता है। इस तरह की स्थिति में जरूरी है कि गर्भवती महिला संक्रमण का इलाज करवाएं। प्रॉपर ट्रीटमेंट इस तरह की समस्या को कम किया जा सकता है।

3. तनाव

गर्भावस्था के दौरान महिला को किसी भी तरह का तनाव नहीं लेना चाहिए। तनाव की वजह से न सिर्फ गर्भवती महिला का स्वास्थ प्रभावित होता है, बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु की ग्रोथ और बॉडी वेट पर भी असर पड़ता है। असल में, तनाव के कारण कोर्टिसोल नामक हार्मोन रिलीज होता है। यह हार्मोन सीधे प्लेसेंटा पर असर डालता है, जिससे शिशु तक पहुंचने वाले पोषक तत्व कम हो जाते हैं। नतीजतन, शिशु की ग्रोथ कम होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: गर्भ में शिशु की हलचल कम होने का क्या कारण हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

4. प्लेसेंटा से जुड़ी समस्या

गर्भावस्था के दौरान प्लेसेंटा से जुड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए। गर्भनाल और प्लेसेंटा ऐसे दो महत्वपूर्ण अंग हैं, जो गर्भस्थ शिशु तक सभी आवश्यक तत्वों, ऑक्सीजन आदि को पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर प्लेसेंट से संबंधित समस्या हो जाती है, तो शिशु तक जरूरी तत्व नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में न सिर्फ शिशु का बॉडी वेट इफेक्ट हो सकता है। इसके साथ-साथ शिशु को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। ध्यान रखें कि गर्भ में शिशु का वजन कम होने पर जन्म के समय भी शिशु अंडरवेट होता है। इस स्थिति में शिशु की इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे वह किसी भी तरह के संक्रमण की चपेट में आसानी से आ सकता है।

5. मल्टीपल प्रेग्नेंसी

अगर एक ही समय में एक से अधिक शिशु गर्भ में विकसित हो रहे हैं, तो इस स्थिति में भी शिशुओं को वजन कम हो सकता है। असल में, गर्भाशय में सीमित स्पेस होने के कारण दोनों शिशु सभी तरह के पोषक तत्वों और जगह को शेयर करते हैं। ऐसे में उन्हें पूरी तरह ग्रो करने का स्पेस नहीं मिलता है। नतीजतन, गर्भ के अंदर ही उनका वजन कम रह जाता है। यही कारण है कि ज्यादातर ट्विंस बच्चों का वजन जन्म के समय कम होता है और डिलीवरी के बाद उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

गर्भ में शिशु की हलचल कम होने का क्या कारण हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer