कमल की पंखुड़ी जितनी खूबसूरत नजर आती है उतने ही कमाल के इसके गुण भी हैं। कमल की पंखुड़ियों से बने पाउडर का इस्तेमाल बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। कमल की पंखुड़ी से बने पाउडर से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं। वैसे तो मार्केट में लोटस पेटल पाउडर मिलता है पर उसमें कैमिकल मौजूद होते हैं इसलिए आप घर पर ही कमल की पंखुड़ी से बनने वाला खास पाउडर तैयार कर सकते हैं। इस लेख में हम कमल की पंखुड़ी से बनने वाले खास पाउडर को बनाने का तरीका और फायदे जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
image source:google
कमल की पंंखुडी से बनने वाले पाउडर के गुण (Lotus petal powder)
कमल की पंखुड़ी से बनने वाले खास पाउडर में विटामिन सी, विटामिन ई, आयरन, लिनोलिएक एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम और बाकि जरूरी मिनरल और न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। लोटस पाउडर में प्रोटीन और फैटी एसिड भी होते हैं जिससे हेयर स्कैल्प हेल्दी रहता है। कमल के फूल का इस्तेमाल ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने, एंग्जाइटी को कम करने और कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- ये हैं डेली स्किन केयर रूटीन के 5 जरूरी स्टेप्स, त्वचा जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए करें फॉलो
टॉप स्टोरीज़
कमल की पंखुड़ी से बना पाउडर बालों के लिए क्यों है फायदेमंद? (Benefits of lotus petal powder for hair)
- स्कैल्प में खुजली की समस्या दूर करता है।
- गंजेपन की समस्या को दूर करता है।
- बाल झ़़ड़ने और टूटने की समस्या को रोकता है।
- बालों में वॉल्यूम एड करता है, बालों को शाइनी बनाता है।
- कमल की पंखुड़ी से बना पाउडर बालों को मुलायम बनाता है और नैचुरल कंडीशनर का काम करता है।
कमल की पंंखुडी से बनने वाले पाउडर (How to make lotus petal powder)
कमल की पंंखुडी से बनने वाले पाउडर को बनाना बहुत आसान है। आप इसे झटपट कभी भी तैयार कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं लोटस पेटल पाउडर को बनाने का तरीका-
1. आपको कमल की पंंखुड़ियों को धोकर साफ कर लेंगे।
2. फिर इन पंंखुड़ियों को सूखने के लिए 2 के लिए छोड़ दें।
3. आपको ध्यान रखना है कि पंखुड़ियों से नमी पूरी तरह से निकल जाए।
4. अब एक मिक्सी में पेटल्स को डालकर पीस लें और छान लें।
5. पाउडर तैयार है इसे कंटेनर में स्टोर करें।
कमल की पंंखुडी से बनने वाले पाउडर का इस्तेमाल (How to use lotus petal powder for hair)
image source:google
- लोटस पेटल पाउडर को आप दही के साथ मिलाकर बालों पर लगा लें और 20 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
- अगर खुजली की समस्या को दूर करना है तो आप लोटस पेटल पाउडर में नींबू का रस और विनेगर मिला लें और बालों पर लगाकर आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
- लोटस पेटल पाउडर को पानी में मिलाकर भी बालों पर एप्लाई कर सकते हैं या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने पर ये कंडीनर की तरह काम करता है।
इसे भी पढ़ें- स्किन पर ग्लिसरीन कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका और फायदे
लोटस पेटल पाउडर को स्टोर कैसे करें? (How to store lotus petal powder)
लोटस पेटल पाउडर को स्टोर करने के लिए आप साफ एयरटाइट कंटेनर लें। कंटेनर ड्राय होना चाहिए। आप इस पाउडर को फ्रेश बनाकर एक से दो हफ्ते का यूज कर सकते हैं, इसमें प्रिजर्वेटिव नहीं होते इसलिए धूल के कण इसे खराब कर सकते हैं इसलिए आपको इसे फ्रिज में स्टोर करना चाहिए। फ्रिज में आप इस पाउडर को दो से तीन हफ्तों तक स्टोर कर सकते हैं।
अगर आपको नैचुरल पाउडर से जलन या खुजली होती है तो आप बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसका इस्तेमाल करने से बचें।
main image source:google