Doctor Verified

क्या जोर-जबरदस्ती कर बच्चों के हिलते दांत तोड़ना सही है? जान लें इसके नुकसान

अगर बच्चे का दांत हिल रहा है, तो आप उसे जबरदस्ती तोड़ने की कोशिश न करें। बच्चे को चोट लग सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या जोर-जबरदस्ती कर बच्चों के हिलते दांत तोड़ना सही है? जान लें इसके नुकसान


Loose Tooth Of Child To Pull Or Not To Pull Possible Side Effects In Hindi: यह बात तो हम सभी जानते हैं कि दूध के दांत टूटते हैं और नए मजबूत दांत आते हैं, जो कि बुढ़ापे तक मजबूती से टिके रहते हैं। जैसे ही बच्चों के दांत हिलने लगते हैं, घर के हर सदस्य की नजर बच्चे के हिलते हुए दांत पर पहुंच जाती है। कुछ लोगों का मानना है कि बच्चों के हिलते दांतों को जबरदस्ती तोड़ना सही नहीं। जबकि कुछ पेरेंट्स ऐसे भी हैं, जो जोर-जबरदस्ती कर बच्चों के हिलते दांत को तोड़ देते हैं। इसके पीछे, उनकी सोच है कि अगर हिलते दांत को न तोड़ा गया, तो इससे नए दांत टेढ़े-मेढ़े आते हैं। अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या बच्चों के हिलत दांतों को जबरदस्ती तोड़ा जाना सही है? कहीं इसका कोई नकारात्मक असर बच्चे की ओरल हेल्थ पर तो नहीं पड़ता है? इस बारे में हमने शारदा हॉस्पिटल की प्रोस्थोडॉन्टिस्ट और इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ. तनु गुप्ता से बात की।

क्या बच्चों के हिलते दांत तोड़ने से कोई नुकसान होता है?- Is It Bad To Pull Out Baby’s Loose teeth In Hindi

Is It Bad To Pull Out Baby’s Loose teeth In Hindi

हडसन वेली पीडियाट्रिक डेंटिस्ट्रि के अनुसार, "बच्चों का दांत हिलना एक सामान्य प्रक्रिया है। हर बच्चे को इससे गुजरना पड़ता है। कई पेरेंट्स जबरन बच्चों के हिलते दांत को तोड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसा किया जाना सही नहीं है। इससे दांत का कुछ हिस्सा अंदर मसूड़े में फंसा रह सकता है, दांत की पोजिशन बिगड़ सकती है, जोर-जबरदस्ती करके दांत तोड़ने से मसूड़ों को भी नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि बच्चों के मसूड़े और कनेक्टिव टिश्यूज काफी कमजोर होते हैं। वहां जोर-जबरदस्ती की जाए, तो बच्चे को चोट लग सकती है, बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है ओर मसूड़ों में दर्द भी हो सकता है।"

इसे भी पढ़ें: इन 6 तरीकों से दांत हिलने की समस्या को करें दूर, आयुर्वेदाचार्य से जानें

हिलता दांत कैसे तोड़ें- How To Pull Out A Loose Tooth Without Pain In Hindi

How To Pull Out A Loose Tooth Without Pain In Hindi

अगर बच्चे का दांत हिल रहा है, तो आप उसे कह सकते हैं कि अपने दांत को हल्के हाथों से हिलाए या फिर जीभ की मदद से हिलाए। लेकिन, उन्हें कहें कि बहुत तेजी से न हिलाएं, इससे दर्द हो सकता है।

  • बच्चे का दांत काफी ज्यादा हिल गया है, लेकिन टूट नहीं रहा है, तो ऐसे में आप उन्हें कोई सख्त चीज खाने के लिए दे सकते हैं। उन्हें साबुत सेब खाने के लिए दें। सेब को काटते वक्त दांत से प्रेशर बनता है, जिससे हिलता दांत टूट सकता है।
  • अगर बच्चे को दांत हिलाते वक्त दर्द हो रहा है और उन्हें खाना चबाने में दिक्कत आ रही है, तो आप उन्हें खाने की चीजें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें। इससे उन्हें चबाने के दौरान दर्द नहीं होगा।
  • दांत हिलने के बावजूद बच्चे के कहें कि सामान्य तरीके से ही अपने दांतों को ब्रश करें और रेगुलर फ्लॉस भी करें। दांतों की साफ-सफाई के लिए रेगुलर ओरल क्लीनिंग रूटीन फॉलो करना जरूरी होता है।

image credit: freepik

Read Next

बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें पोहा, उनके शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Disclaimer