वोट करके नीली स्याही दिखाने पर मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे ये अस्पताल

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल यानी बृहस्‍पतिवार को होगा। पहले चरण में उत्‍तर प्रदेश की 8 लोक सभा सीटों समेत कुल 20 राज्‍यों में चुनाव होंगे। वहीं इस चुनावी जागरूकता अभियान में यूपी के ग्रेटर नोएडा के 2 अस्‍पताल भी अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चुनाव से ठीक एक दिन पहले दोनों अस्‍पतालों ने मुफ्त चिकित्‍सा सुविधा और छूट देने की घोषण कर दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
वोट करके नीली स्याही दिखाने पर मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे ये अस्पताल


लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल यानी बृहस्‍पतिवार को होगा। पहले चरण में उत्‍तर प्रदेश की 8 लोक सभा सीटों समेत कुल 20 राज्‍यों में चुनाव होंगे। इसमें 2 केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं। मतदान देने के लिए चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही जनता को जागरूक कर रही हैं।

वहीं इस चुनावी जागरूकता अभियान में यूपी के ग्रेटर नोएडा के 2 अस्‍पताल भी अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चुनाव से ठीक एक दिन पहले दोनों अस्‍पतालों ने मुफ्त चिकित्‍सा सुविधा और छूट देने की घोषण कर दी है। अस्‍पताल प्रशासन के मुताबिक जो लोग वोट देने के बाद नीली स्‍याही दिखाएंगे उन्‍हें ओपीडी में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। 

 

होगा मुफ्त इलाज 

दरअसल, 11 अप्रैल को यूपी के गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर मतदान होने हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन पहले से ही जनता को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता में एक कड़ी और जोड़ते हुए, ग्रेटर नोएडा के शारदा मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल प्रशासन ने मतदान करने वाली जनता के लिए अपनी ओपीडी फ्री कर दी है। संस्‍थान के ज्‍वाइंट रजिस्‍ट्रॉर और प्रवक्‍ता अजित कुमार सिंह ने कहा कि, चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। ज्‍यादा से ज्‍यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्‍त बना सकते हैं।  

अजित कुमार ने कहा कि जनता ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में वोट डाले इसलिए अस्‍पताल प्रशासन ने 11 अप्रैल को ओपीडी में फ्री इलाज करने का निर्णय लिया है। जो भी मतदाता वोट डालने के बाद नीली स्‍याही दिखाएगा उसका इलाज निशुल्‍क किया जाएगा। इसके अलावा कुछ स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण भी मुफ्त किए जाएंगे। 

 

दो दिनों तक मिलेगी छूट 

वहीं दूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा के नवीन अस्‍पताल ने भी 11 और 12 अप्रैल को ओपीडी में 50 प्रतिशत का डिस्‍काउंट देने की बात कही है। अस्‍पताल के प्रवक्‍ता रमेश त्रिपाठी ने कहा कि, "चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए अस्‍पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्‍मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्‍या में लोग वोट करें। उन्‍होंने बताया कि, यह सुविधा 2 दिनों तक दी जाएगी। 11 अप्रैल यानी जिस दिन चुनाव है और उसके दूसरे दिन तक वोट करने वाले मरीजों को 50 फीसदी छूट की सुविधा दी जाएगी। 

Read More Health News In Hindi

Read Next

तेजी से फैल रहा है खतरनाक फंगल इंफेक्शन, 45% मरीजों की 90 दिन के भीतर मौत

Disclaimer