महिला के दिमाग में निकला रेंगता हुआ जिंदा कीड़ा, डॉक्टर भी रह गए हैरान

ऑस्ट्रेलिया की एक 64 वर्षीय महिला के दिमाग में रेंगता हुआ जिंदा कीड़ा पाया गया है, जिसे देख डॉक्टर्स भी हैरान हैं। यह दुनिया का ऐसा पहला मामला है।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिला के दिमाग में निकला रेंगता हुआ जिंदा कीड़ा, डॉक्टर भी रह गए हैरान


आपने शरीर में प्लास्टिक, किडनी में पत्थर मिलने जैसे मामले सुने होंगे, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों के भी होश उड़ा दिए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एक 64 वर्षीय महिला के दिमाग में एक जिंदा कीड़ा पाया गया है। यह दुनिया का पहला मामला है। डॉक्टरों ने भी इसे उनके करियर का पहला मामला बताया है। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह के कीड़े या राउंडवॉर्म अजगरों में पाए जाते हैं। 

दिमाग में मिला 3 इंच लंबा कीड़ा  

दरअसल, महिला को भूलने की बीमारी और डिप्रेशन जैसी समस्या थी, जिसके चलते उसका इलाज भी चल रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक महिला साल 2021 से ही स्टेरॉइड और अन्य दवाएं ले रही थी। ऐसे में डॉक्टरों द्वारा महिला का एमआरआई कराया, जिसमें महिला के दिमाग में कुछ असमानता पाई गई। ऐसे में उसे सर्जरी की सलाह दी गई, लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) और कैनबरा अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के दिमाग में कीड़ा होने का पता लगाया। यह कीड़ा 8 सेंटीमीटर यानि 3 इंच लंबा था, जो महिला के दिमाग में जिंदा रेंगता हुआ पाया गया। इससे पहले महिला को निमोनिया, पेट में दर्द, डायरिया, रात में पसीने आने के अलावा सूखी खांसी भी आती थी। 

इसे भी पढ़ें - अकेले रहने वाले लोगों का दिमाग जल्दी होता है कमजोर, बढ़ता है डिमेंशिया अल्जमाइर जैसे रोगों का खतरा: स्टडी

पहली बार साल 2021 में मिले थे लक्षण 

अस्पताल की सर्जिकल टीम को महिला के दिमाग से चमकीले रंग का 3 इंच का रिंगवॉर्म मिला था, जो आमतौर पर सांपों में पाया जाता है। कैनबरा अस्पताल के क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक और एएनयू मेडिकल स्कूल में एसोसिएट प्रोफेसर करीना कैनेडी के मुताबिक इस मामले की पुष्टि होने से पहले महिला में डायरिया, बुखार और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहली बार साल 2021 में भी महिला में ऐसे लक्षण मिल चुके थे। 

worm

महिला को था पैरासाइट इंफेक्शन  

महिला के दिमाग में मिलने वाले कीड़े को पैरासाइट इंफेक्शन कहा जाता है। डॉक्टर सेनानायके के मुताबिक इस मामले को देख यह पता चलता है कि अब सापों से इंसान में भी यह बीमारी फैलती है। महिला का सांप से भी कोई कनेक्शन नहीं था। हालांकि, यह बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलती है।

Read Next

खुलकर हंसे और दिल को रखें स्वस्थ, वैज्ञानिकों ने बताया हंसना है हार्ट को हेल्दी रखने की सबसे अच्छी दवा

Disclaimer