Doctor Verified

डायब‍िटीज में पैर दर्द क्‍यों होता है? जानें कारण और 5 आसान उपाय

डायब‍िटीज में पैर दर्द होने पर आपको ये 5 आसान उपाय और कारण जान लेना चाह‍िए 
  • SHARE
  • FOLLOW
डायब‍िटीज में पैर दर्द क्‍यों होता है? जानें कारण और 5 आसान उपाय


डायब‍िटीज में पैर में दर्द होना एक आम समस्‍या है ज‍िसका इलाज जरूरी है नहीं तो ये समस्‍या गंभीर रूप ले सकती है। ब्‍लड शुगर कंट्रोल न रहने से नसों तक ब्‍लड पहुंचाने वाली कैपेलरी डैमेज हो जाती हैं ज‍िसके कारण पैर में दर्द की समस्‍या हो सकती है। डायब‍िटीज के मरीजों को पैर में दर्द होने पर मसल्‍स में कमजोरी, जलन का अहसास, यूटीआई के साथ पैर में दर्द आद‍ि लक्षण देखने को म‍िल सकते हैं, अगर आपके भी पैरों में दर्द हो तो आप ये आसान ट‍िप्‍स या उपाय अपना सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

leg pain in hindi

image source:wpengine.netdna

डायब‍िटीज मरीजों को पैरों में दर्द क्‍यों होता है? (Causes of leg pain in diabetes)  

  • व‍िटाम‍िन की कमी के कारण डायब‍िटीज में मरीजों को पैरों में दर्द की श‍िकायत हो सकती है। 
  • इंफेक्‍शन के कारण भी डायब‍िटीज में मरीजों को पैरों में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।    
  • ब्‍लड शुगर लेवल का संतुल‍न ब‍िगड़ने के कारण डायब‍िटीज के मरीजों को पैरों में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-  डायबिटीज में क्या होता है? जानें बढ़े हुए ब्लड शुगर का शरीर के अंगों पर कैसे पड़ता है असर  

1. डायब‍िटीज फ्रेंडली डाइट लें (Diabetic friendly diet in hindi)

अगर आपके पैरों में दर्द हो रहा है तो इसका एक कारण डायब‍िटीज कंट्रोल में न रहना भी हो सकता है, डायब‍िटीज कंट्रोल करने के तरीके अपनाने के साथ आपके पैरों का दर्द भी दूर हो जाएगा। डायब‍िटीज कंट्रोल करने के ल‍िए आप होल ग्रेन्‍स को डाइट में शाम‍िल करें, आपको फल और सब्‍ज‍ियों को भी डाइट में शाम‍िल करना चाह‍िए इसके अलावा आपको डेयरी प्रोडक्‍ट्स का ज्‍यादा सेवन अवॉइड करना चाह‍िए। 

2. व‍िटाम‍िन डी और बी12 का सेवन करें (Vitamin D and vitamin B12)

अगर डायब‍िटीज में आपको पैर दर्द की समस्या है तो आपको व‍िटाम‍िन डी और व‍िटाम‍िन बी12 का सेवन करना चाह‍िए। नसों को डैमेज होने से बचाने के ल‍िए व‍िटाम‍िन बी12 का सेवन जरूरी है, अगर नसों में कमजोरी है तो इस व‍िटाम‍िन का सेवन करें इसके अलावा हड्ड‍ियों के ल‍िए आपको व‍िटाम‍िन डी का सेवन भी करना चाह‍िए। आपको दूध और धूप की क‍िरण से व‍िटाम‍िन डी म‍िलेगा, आप डॉक्‍टर की सलाह पर सप्‍लीमेंट भी ले सकते हैं।       

3. सॉल्‍ट वॉटर का इस्‍तेमाल (Use salt water)

salt water use

image source:breathewellbeing

आपको गरम पानी के साथ नमक म‍िलाकर घोल तैयार करना चाह‍िए और उसमें पैर डुबोकर बैठ जाएं, इससे पैरों का दर्द ठीक होगा। सॉल्‍ट वॉटर में पैरों को छुबोने से पैर में सूजन की समस्‍या भी दूर होती है और दर्द भी कम होता है। पैर दर्द को कम करने के ल‍िए आप पैर में मस्‍टर्ड ऑयल लगाएं, इससे दर्द कम होगा। इसके अलावा आप स्‍ट्रेच‍िंग एक्‍सरसाइज भी कर सकते हैं। 

4. पानी का सेवन करें (Drink water)

ड‍िहाड्रेशन की समस्‍या के चलते भी पैर दर्द की समस्‍या हो सकती है। आपको रोजाना 8 से 10 ग‍िलास पानी का सेवन करना चाह‍िए, अगर अचानक पैर में दर्द होने लगे तो पानी के अलावा, कोकोनट वॉटर, छाछ, जूस आद‍ि का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोटैश‍ियम, कैल्‍श‍ियम, मैग्‍न‍िश‍ियम र‍िच डाइट भी लें, फ्लूड इंटेक ठीक करने से ब्‍लड फ्लो बेहतर होगा और दर्द कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज सुबह सबसे पहले पिएं दालचीनी की चाय, फास्टिंग ब्लड शुगर को कम करने समेत मिलते हैं ये 5 फायदे

5. स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज (Stretching exercise)

डायब‍िटीज में पैर दर्द की समस्‍या है तो आपको स्‍ट्रेच‍िंग एक्‍सरसाइज (stretching exercise in hindi) करनी चाह‍िए। इसके अलावा आप पैरों की मसाज करें, इससे ब्‍लड फ्लो में सुधार होगा, मसाज करने के ल‍िए आप आराम से बैठ जाएं और पैर की माल‍िश करें। आप क‍िसी भी तेल की मदद से मसाज कर सकते हैं।     

डायब‍िटीज में पैर दर्द की समस्‍या 5 से 6 घंटे में दूर न हो तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए और डॉक्‍टर की सलाह पर दवा ले सकते हैं।  

main image source: thepaincenter, telegraphindia

Read Next

डायबिटीज के मरीजों के लिए रोजाना पैरों की सफाई क्यों जरूरी है? जानें सफाई से जुड़ी 5 बातें

Disclaimer