Doctor Verified

आपके नल से आ रहा पानी पीने लायक है? WHO का खुलासा- 4 में से 1 इंसान को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी

WHO और यूनिसेफ की रिपोर्ट बताती है कि हर 4 में से 1 इंसान को अब भी सुरक्षित पानी नहीं मिलता। जानें दूषित पानी से होने वाली बीमारियां और घर पर पानी को साफ रखने के आसान उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके नल से आ रहा पानी पीने लायक है? WHO का खुलासा- 4 में से 1 इंसान को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी


पानी जिंदगी की बुनियादी जरूरत है लेकिन आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिन्हें पीने का साफ पानी नहीं उपलब्ध है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) और यूनिसेफ ने World Water Week 2025 के मौके पर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया है कि दुनिया के हर 4 में से 1 व्यक्ति के पास आज भी पीने का साफ पानी नहीं है। यानी दुनिया के करीब 2.1 अरब लोग आज भी असुरक्षित और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

यही नहीं, रिपोर्ट यह भी बताती है कि दुनियाभर में 10.6 करोड़ लोग अब भी सतही स्रोतों (जैसे नदियों, तालाबों, झीलों) से पानी पीते हैं। इस तरह के पानी से संक्रमण और बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा होता है। भारत के संदर्भ में देखें तो, कई शहरों में नल से पानी तो आता है लेकिन उसकी क्वालिटी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। छोटे कस्बों और गांवों में कुएं और हैंडपंप पर निर्भरता अब भी है, जिनमें आर्सेनिक, फ्लोराइड और बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा रहता है।

अगर आप भी जाने-अनजाने गंदा पानी पीते हैं, तो ये आपकी सेहत के लिए बहुत खतरनाक है। आइए दिल्ली के चिराग एन्क्लेव में स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा में Senior Consultant- Internal Medicine डॉ. शुभ्रा गुप्ता से जानते हैं गंदा पानी पीने से होने वाली समस्याएं।

दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियां

WHO और यूनिसेफ की रिपोर्ट बताती है कि हर साल लाखों मौतें सिर्फ असुरक्षित पानी और खराब सैनिटेशन से जुड़ी बीमारियों के कारण होती हैं। भारत में ये बीमारियां सबसे आम हैं:

  • डायरिया और उल्टी-दस्त: इसका खतरा बच्चों को ज्यादा होता है। डिहाइड्रेशन के कारण कई बार सामान्य लगने वाली ये समस्याएं जानलेवा साबित हो सकती हैंं।
  • हैजा (Cholera): बाढ़ और बारिश के मौसम में कालरा या हैजा तेजी से फैलता है।
  • टाइफाइड: लंबे समय तक दूषित पानी पीने से टाइफाइड का खतरा होता है। ये भी कई बार गंभीर और खतरनाक हो कसत
  • हेपेटाइटिस A और E: ये दोनों लिवर से जुड़ी बीमारियां हैं, जो गंदा पानी से फैलती हैं।

WHO का अनुमान है कि हर साल 8 लाख से ज्यादा लोग असुरक्षित पानी और खराब सैनिटेशन की वजह से डायरिया जैसी बीमारियों से जान गंवाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में साफ पानी पीना बन जाता है और भी जरूरी, एक्सपर्ट से जानें क्यों?

सुरक्षित पानी के लिए क्या करें?

अब सवाल ये है कि हम अपनी और परिवार की सुरक्षा कैसे करें? इसके लिए ये हैं कुछ आसान लेकिन जरूरी कदम।

  • WHO के अनुसार पानी को उबालना सबसे सस्ता और असरदार तरीका है।
  • फिल्टर/RO का इस्तेमाल करें लेकिन समय-समय पर सर्विस और फिल्टर बदलना जरूरी है।
  • पानी की टंकी साफ रखें। टंकी की सफाई न करने से कीचड़ और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं।
  • बरसात में सावधानी बरतें। इस मौसम में दूषित पानी से बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
  • बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान दें। ये बीमारियों से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।

इसे भी पढ़ें: साफ दिख रहे पानी में भी हो सकते हैं हानिकारक बैक्टीरिया, जानें घर पर बिना मशीन पानी फिल्टर करने के आसान तरीके

सिर्फ हेल्थ नहीं, इकॉनमी पर भी असर

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब पानी और सैनिटेशन से जुड़ी बीमारियों का बोझ हेल्थ सिस्टम और देशों की अर्थव्यवस्था दोनों पर भारी पड़ता है। बीमारियों के इलाज में लगने वाला पैसा और काम से छुट्टी लेने के कारण होने वाला नुकसान मिलाकर ये बोझ अरबों डॉलर का होता है। भारत जैसे विकासशील देश में ये स्थिति और गंभीर हो जाती है।

कुल मिलाकर WHO और यूनिसेफ की रिपोर्ट हमें एक सख्त चेतावनी देती है कि पानी सिर्फ उपलब्ध होना काफी नहीं है, बल्कि सुरक्षित होना भी जरूरी है। आज भी अरबों लोग सुरक्षित पानी और सैनिटेशन से वंचित हैं। अगर हम घर और समाज के स्तर पर सतर्क नहीं हुए तो डायरिया, हैजा और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां और तेजी से फैलेंगी। याद रखिए, साफ और सुरक्षित पानी ही सेहत की असली कुंजी है। अगर आपको ये लेख पसंद आया या इसमें बताई गई जानकारियां काम की लगीं, तो इसे अपने दोस्तों, परिचितों के साथ शेयर करें।

Read Next

बाढ़ के बीच बच्चे के वैक्सीन के लिए नर्स ने दांव पर लगाया जीवन, क्या वैक्सीन वाकई इतनी जरूरी है?

Disclaimer

TAGS