बच्‍चों को मिट्टी में खेलने से न रोकें, बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता!

वैज्ञानिकों का भी मानना है कि मिट्टी बच्चों के लिए हानिकारक नहीं है, बल्कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। अमरीका में वैज्ञानिकों की टीम के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक जैक गिलबर्ट ने मिट्टी और बच्चों पर यह शोध किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चों को मिट्टी में खेलने से न रोकें, बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता!


हर माता पिता अपने बच्चे को साफ-सुथरा, सुरक्षित व कीटाणु रहित वातावरण देना चाहते हैं। कोई नहीं चाहता कि उनका बच्चा किसी गंदगी या कीटाणु की चपेट में आए। लेकिन अब उन तमाम पैरेंट्स को इस बात से डरने की जरूरत नहीं है कि उनका बच्‍चा मिट्टी में खेलेगा तो बीमार पड़ जाएगा। क्योंकि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि मिट्टी बच्चों के लिए हानिकारक नहीं है, बल्कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। अमरीका में वैज्ञानिकों की टीम के वरिष्‍ठ  वैज्ञानिक जैक गिलबर्ट ने मिट्टी और बच्चों पर यह शोध किया है।

AC गर्मी से 'राहत' नहीं बल्कि 'आहत' कर रहा है, जानें इसके साइडइफेक्‍ट



दो बच्चों के पिता गिलबर्ट ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से माइक्रोबॉयलॉजी परिस्थितिकी तंत्र की पढ़ाई की है। वे खोज कर रहे है कि मिट्टी और उसमें पाए जाने कीटाणु किस तरह बच्चों को प्रभावित करते हैं। गिलबर्ट ने 'मिट्टी में पाए जाने वाले जीवाणुओं से फायदे, बच्चों का विकास और प्रतिरक्षा' नाम से एक किताब लिखी है।

माता-पिता अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित होते हैं। खासकर सफाई के मामले में। उन्हें रोकने के बजाय आजादी से मिट्टी में खेलने देना चाहिए। बिना किसी कीटाणु की चिंता किए। हां कोई फ्लू है तो हाथ धोने दें और कुत्ते के साथ भी बेझिझक खेलने दें। इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

गिलबर्ट के मुताबिक, कई बार जमीन पर खाना गिरने के बाद उसे फेंक देते हैं, क्योंकि आपको लगता है कि वह गंदा हो जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। खाने में लगे कीटाणु बच्चे के लिए फायदेमंद होंगे।

बच्चों को मिट्टी में खेलने से एलर्जी इसलिए होती है, क्योंकि हम उन्हें कीटाणु से बचाने के लिए बहुत कुछ करते हैं। इसलिए उन्हें एलर्जी हो जाती है। जीवाणु की कमी की वजह से बच्चे अस्थमा, फूड एलर्जी जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Living In Hindi

Read Next

1 नींबू और 7 मिर्च सिर्फ बुरी नज़र ही नहीं, बल्कि इस 1 बीमारी का भी करती है सफाया

Disclaimer