लव मैरिज के लिए पार्टनर के पेरेन्ट्स से करने जा रहे हैं बात, तो ध्यान रखें ये 5 बातें

अगर आप भी रिश्‍ते में कमिटमेंट के बाद अब आप पार्टनर के माता-पिता से शादी की बात को लेकर मिलने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्‍यााानरखें। जिससे बात आसानी से आगे बढ़ जाए।       
  • SHARE
  • FOLLOW
लव मैरिज के लिए पार्टनर के पेरेन्ट्स से करने जा रहे हैं बात, तो ध्यान रखें ये 5 बातें

जब आप किसी के लिए कमिटेड होते हैं, तो एक समय ऐसा आता है कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के मां-बाप से मिलना ही पड़ता है। अब आपकी फर्स्‍ट मीटिंग से ही आगे की बातें तय होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के मम्‍मी-पापा से मिलने की अच्‍छी प्‍लानिंग बना लें, जिससे कि आप कोई गलती न करें। क्‍योंकि कई बार आपकी हीरो बनने की कोशिश आपको जीरो बना सकती है। आइए हम आपको यहां बताते हैं कि आपको लवमैरिज के मामले में पार्टनर के पैरेंट्स मिलने से पहले किन जरूरी बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। 

पार्टनर के पैरेंट्स के बारे में थोड़ा पहले से जान लें 

आप अपने पार्टनर के पैरेंट्स अगर पहली बार मिलने जा रहे हैं, तो सबसे पहले उनके बारे में थोड़ी जानकारी रख लें। जिससे आपको उन्‍हें इम्‍प्रेस करने में मदद मिल सके। अब अगर आप लड़की हैं, तो अपने बॉयफ्रेंड से जान लें कि उसके घर वालों को सोच कैसी है, उन्‍हें कैसी लड़की पसंद हैं और कैसा रहन-सहन आदि। इसके अलावा, लड़के को भी लड़की के पैरेंट्स के बारे में बेसिक जानकारी ले लेनी चाहिए। जैसे उन्‍हें कैसा लड़का पसंद है आदि। 

पहली मुलाकात में कुछ अचछा सा तोहफा 

लड़की या लड़के के पैरेंट्स से पहली मुलाकात में, जब कि आप शादी के लिए उनसे मिल रहे हों, तो कुछ ऐसा तोहफा लेकर जाएं, जिससे आपको उन्‍हें इम्‍प्रेस करने में मदद मिलेगी। भले ही आप कुछ स्‍वीट्स ही लेकर चले जाएं। 

पहनावें का रखे खास ख्‍याल 

सबसे जरूरी बात जब आप अपने पार्टनर के पेरेंट्स से मिलने जा रहे हों, तो अपने पहनावे का विशेष ध्‍यान रखें। क्‍योंकि हमेशा ध्‍यान रखें आपका पहनावे या ड्रेसिंग से भी आपके व्‍यक्तित्‍व की पहचान होती है और आप किसी को इंप्रेस करने में सफल और असफल रह सकते हैं। 

इसे भी पढें: शादी के बाद दोस्‍ती में आ गयी है दरार, तो दोस्‍ती बरकरार रखने मदद करेंगी ये 5 जरूरी टिप्‍स

संस्‍कारी बनें 

हो सकता है, कि आप अपने पार्टनर के पैरेंट्स से काफी फ्रेंडली हों, आपने फोन पर कई दफा बात कर ली हो लेकिन पहली मुलाकात में संस्‍कारी बनें। हो सकता है, इससे आपकी बात को आगे बढ़ने में आसानी हो और आपको वह दुबारा मिलने को कहें। क्‍योंकि आपका संस्‍कारी होना भी आपके पार्टनर को इंप्रेस करता है। इसलिए आप उनको नमस्‍ते या चरण स्पर्श करने में ना हिचकिचाएं। 

relationship

सलीके से बातचीत करें

आप जब अपने पार्टनर के पैरेंट्स मिलते हैं, तो आप हमेशा ध्‍यान रखें कि सलीके से बात करें और कोशिश करें आपको जितना पूछा जाए, उसका ही जवाब दें। इसके अलावा, अपनी छोटी-छोटी खराब आदतों का बेसक ध्‍यान रखें।  जैसे फोन को बार-बार छेड़ना, पैरों को हिलाना या तमीज से न बैठना। 

इसे भी पढें: क्या आपको भी शादी से लगता है डर? कहीं आप गामोफोबिया के शिकार तो नहीं, जानें लक्षण

पहली मुलाकात को पूरा टाइम दें 

इसके अलावा, आप कभी भी अपने पार्टनर से मीटिंग को जल्‍दबाजी में न करें। पहली मुलाकात को पूरा टाइम दें और अच्‍छे से बाय बोलकर मीटिंग को पॉजिटिव तरीके से खत्‍म करें। जानें से पहले भी पैर छूना ना भूलें।

Read More Article on Relationship In Hindi 

 

Read Next

क्या आपको भी शादी से लगता है डर? कहीं आप गामोफोबिया के शिकार तो नहीं, जानें लक्षण

Disclaimer