टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति अपने सीजन 15 (KBC season 15) को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल, शो में भोपाल के रहने वाले राहुल कुमार नेमा कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। राहुल इस सीजन के पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो एक करोड़ का जवाब देने तक पहुंचे। दरअसल, राहुल एक जेनेटिक बीमारी से जंग लड़ रहे हैं, इसके बाद भी उन्होंने बिना हार माने यहां तक का सफर तय किया।
किस बीमारी से पीड़ित हैं राहुल नेमा?
राहुल नेमा ऑस्टियोजेनेसिस इंपर्फेक्टा (Osteogenesis imperfecta) नामक जेनेटिक बीमारी से जूझ रहे हैं। यह हड्डियों से जुड़ी बीमारी है, जो बहुत कम लोगों को होती है। ऐसी स्थिति में बोन डेंसिटी और बोन मास घट जाता है, जिसके चलते हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं और आसानी से टूट भी जाती हैं। ऐसी स्थिति में आने के बाद व्यक्ति कई बार अपने रोजमर्रा के कामों को करने में भी असमर्थ हो जाता है।
360 बार हो चुका है फ्रैक्चर
राहुल नेमी ने हॉटसीट पर बैठकर जवाब देने के दौरान बताया कि यह ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर पर जरा सा भी जोर देने पर हड्डियां चटकने और टूटने लगती हैं। इस बीमारी के चलते उन्हें अभी तक 360 बार फ्रैक्चर हो चुका है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति होने पर उन्हें प्लास्टर और एक्स रे कराना पड़ता है, जिसकी मुझे आदत है। राहुल की हाइट 3 फुट से भी कम है और वे भोपाल में ही ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- हड्डी टूटने (फ्रैक्चर) पर किन पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
क्यों होती है यह बीमारी?
इस बीमारी के होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कुछ मामलों में यह जेनेटिक यानि अगर आपके परिवार में किसी को यह बीमारी रही है तो संभव है कि यह आपको भी हो सकती है। कई बार यह कोलेजन में आने वाली म्यूचेशन्स के कारण भी हो सकता है। इस बीमारी को हड्डियां टूटने के साथ-साथ आंखों के रंग में होने वाले बदलाव के जरिए भी पहचाना जा सकता है।