Karwa Chauth 2023: करवाचौथ के दिन घर पर इस तरह से करें हेयर स्पा, बाल बनेंगे शाइनी-सॉफ्ट

करवा चौथ तक अपने बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए आप घर में अपने बालों पर हेयर स्पा (Hair Spa) कर सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Karwa Chauth 2023: करवाचौथ के दिन घर पर इस तरह से करें हेयर स्पा, बाल बनेंगे शाइनी-सॉफ्ट

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार खास होता है, इस साल 1 नवंबर को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। करवा चौथ पर खास दिखने के लिए महिलाएं पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देती हैं, इस त्योहार से पहले पार्लर में महिलाओं की भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप भी करवा चौथ पर स्पेशल दिखना चाहती हैं तो अपने बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए आप हेयर स्पा कर सकती हैं। ब्यूटी पार्लर में हेयर स्पा करवाने के लिए कम से कम 1 हजार रुपए लगते हैं और समय भी काफी लगता है लेकिन घर में हेयर स्पा आसानी से नेचुरल चीजों (natural hair spa at home) का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको बिना स्पा क्रीम के घर पर हेयर स्पा कैसे करें (How to do hair spa at home step by step) ये बताने वाले हैं।

घर पर हेयर स्पा कैसे करें? How To Do A Hair Spa At Home In Hindi

  • हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले आपको हल्के गुनगुने तेल (Warm oil massage) से अपनी स्कैल्प की मसाज करनी होगी। इसके लिए आप बादाम का तेल, जैतून का तेल या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। गुनगुने तेल से स्कैल्प पर अच्छे से हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: अभी से फॉलो करें ये डाइट और स्किन केयर रूटीन, करवाचौथ के दिन चमक उठेगा चेहरा

  • तेल से मसाज करने के बाद आप अपने बालों पर वॉर्म टॉवल लपेटें। इसके लिए आपको अपनी तौलिया को गर्म पानी में डुबाकर निचोड़ना होगा और फिर बालों पर अच्छे से लपेटना होगा। तौलिया को कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए लपेटे रहें। इसके इस्तेमाल (What are the benefits of hot towel therapy) से आपके बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचेगा और बालों की क्वालिटी अच्छी होगी।
hairspa

इसे भी पढ़ें: Pre-Festival Skincare: त्योहारों से पहले चमकदार और हेल्दी स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

  • वॉर्म टॉवल को हटाकर आप अपने बालों पर हेयर मास्क (Hair mask) लगाएं। घर में हेयर मास्क बनाने के लिए आपको नारियल का तेल और एलोवेरा जेल चाहिए होगा, आप नारियल के तेल की जगह अपने पसंद के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 4 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच नारियल का तेल अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इस हेयर मास्क को कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • हेयर मास्क लगाने के 20 मिनट बाद एक बार फिर 5 मिनट के लिए बालों पर वॉर्म टॉवल लपेट लें। 5 मिनट के बाद हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें।
  • आखिर में माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं। ध्यान रखें कि आप बालों को धोने के लिए ताजा पानी ही प्रयोग करें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 बार हेयर स्पा जरूर करें।

Read Next

Karva Chauth 2023: बालों की देखभाल के लिए फॉलो करें ये टिप्स, करवाचौथ पर सही से बन जाएगा मनचाहा हेयरस्टाइल

Disclaimer