Hair Care Tips For Karva Chauth: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्र चल रहें हैं और करवा चौथ भी आने वाला है। साल भर महिलाएं इन त्योहारों का बेसब्री से इंतजार करती हैं। करवा चौथ के मौके पर सुहागिन स्त्रिया पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इस दौरान महिलाएं सजती और संवरती भी है। महिलाएं फेस्टिवल सीजन के दौरान नए कपड़े लेने के साथ चेहरे पर भी कई ट्रीटमेंट कराती हैं। लेकिन कई बार महिलाएं बालों पर उतना ध्यान नहीं दें पाती। जिस कारण करवा चौथ के खास अवसर सही से हेयर स्टाइल नहीं बनता है और कई बार बाल काफी पतले और हल्के भी जाते हैं। करवा चौथ से पहले बालों की खास देखभाल करने से बालों की चमक बढ़ती है, बालों को पोषण मिलेगा और बाल हेल्दी भी रहेंगे। आइए जानते हैं करवा चौथ से पहले बालों को हेल्दी कैसे रखें।
नियमित कंडीशनिंग
बालों को लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए नियमित तौर पर शैंपू करने के बाद बालों को कंडिशन करें। कंडिशनर बालों को पोषण देने के साथ बालों को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है। कंडिशनर के इस्तेमाल से बाल सिल्की, स्मूद होने के साथ बाल मुलायम बनते हैं।
हेयर मास्क
लंबे समय तक धूल, मिट्टी और प्रदूषण में रहने की वजह से बालों की चमक चली जाती है। ऐसे में बालों की चमक को वापस लाने के लिए हफ्ते में 1 बार बालों पर हेयर मास्क अवश्य लगाएं। हेयर मास्क बालों को पोषण देने के साथ उनको चमकदार बनाता है।
लकड़ी के ब्रश का उपयोग करें
अधिकतर लोग बालों को बनाने के लिए प्लास्टिक के ब्रश का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण बालों के क्यूटिक्लस को नुकसान होने के साथ हेयरफॉल की समस्या भी शुरू हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए लकड़ी के ब्रश का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक के ब्रश स्कैल्प पर कठोर होते हैं और नेचुरल तेल को भी कम करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Hair Care Mistakes: फेस्टिव सीजन में न करें बालों से जुड़ी ये 5 गलतियां, वरना खराब हो सकते हैं बाल
हीट-स्टाइल टूल का कम इस्तेमाल करें
बालों को लंबे समय तक स्वस्थ रखने के लिए हीट- स्टाइल टूल का कम इस्तेमाल करें। इस तरह के टूल्स बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ बालों को डिहाइड्रेट भी करते हैं। इस समस्या से बचाव के लिएहीट-स्टाइल टूल का कम इस्तेमाल करें। ज्यादा जरूरत होने पर इनको यूज करने से पहले सीरम का इस्तेमाल करें।
ऑयलिंग
बालों को हेल्दी रखने के लिए ऑयलिंग करना भी जरूरी होता है। फेस्टिवल सीजन के दौरान कई बार समय नहीं मिलता है। इस कारण बालों की कई समस्याएं बढ़ सकती है। बालों को हफ्ते में 2 बार कम से कम ऑयल लगाएं। बालों पर ऑयल लगाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
करवा चौथ से पहले बालों को हेल्दी रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं। हालांकि, बालों पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- freepik