'कोकी पूछेगा' में कार्तिक आर्यन ने की COVID-19 सर्वाइवर सुमिति सिंह से खास बात

इन दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर 'कोकी पूछेगा' (Koki Poochega) सीरीज शुरू की है। यहां कोकी ने COVID-19 सर्वाइवर से बात की है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
'कोकी पूछेगा' में कार्तिक आर्यन ने की COVID-19 सर्वाइवर सुमिति सिंह से खास बात


अब तक आपने अपने फेवरेट स्‍टार कार्तिक आर्यन को कई फिल्‍मों में या फिर कुछ मीडिया इंटरव्‍यू देते देखा होगा। लेकिन यह पहली बार है, जब वह इंटरव्‍यू दे नहीं, बल्कि ले रहे हैं। जी हां, बॉलीवुड स्‍टार कार्तिक आर्यन उर्फ कोकी, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को करने के लिए 'कोकी पूछेगा' सीरीज शुरू की है। इस सीरीज में कार्तिक आर्यन कोरोनावायरस सर्वाइवर्स, डॉर्क्‍टस और कोरोना की जंग में मुख्‍य भूमिका निभा रहे लोगों से इंटरव्‍यू लेते नजर आ रहे हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

The only solution to #Covid2019 is now #bloodplasma when a survivor donates his or her blood. #sumitisingh who earlier we saw in conversation with #KartikAaryan is saving lives now 👍🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onApr 21, 2020 at 11:56pm PDT

कोकी ने COVID-19 सर्वाइवर सुमिति सिंह से खास बात 

'कोकी पूछेगा' के पहला एपिसोड हाल में ही रिलीज हुआ, जिसमें कि कार्तिक आर्यन ने डॉक्‍टर से कोरोना वायरस से जुड़े मिथ और फैक्‍ट्स पर खास बातचीत और सवाल जवाब किए। अब 'कोकी पूछेगा' का एक और नया एपिसोड रीलीज हुआ है, जिसमें कार्तिक आर्यन ने गुजरात की पहली COVID-19 सर्वाइवर सुमिति सिहं से बात की। सुमिति सिंह 34 साल की हैं और अब वह कोरोना वायरस से जंग जीत चुकी हैं। हुआ ये कि सुमिति ने खुद में कोरोना वायरस का पहला लक्षण हल्‍का बुखार पाया और खुद को तुरंत आइसोलेट कर दिया। कार्तिक कहते हैं कि सुमिति ने व्हाट्सएप युनिवर्सिटी फैले सभी लक्षणों के होने का इंतजार न करके, तुरंत डॉक्‍टर के पास चली गई। 

इसे भी पढ़ें: हाई ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार है तरबूज, जानें कैसे?

कार्तिक कहते हैं कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक निशाना ट्रैवलर्स बने हैं और सुमिति भी उनमें से एक थी। आगे कार्तिक ने बताया कि सुमिति इस दौरान सुमिति के लिए कमरे के बाहर खाना रखा जाता था और तो और वह अपने खाने के बर्तनों को भी खुद बाथरूम की सिंक में धुलती थी। आइए यहां आप कार्तिक आर्यन और सुमिति का इंटरव्‍यू वीडियो देखें। 

इस वीडियो इंटरव्‍यू में कार्तिक ने बहुत हंसी मजाक में मुन्‍ना भाई फिल्‍म में जिमी शेरगिल का उदाहरण देते हुए सुमिति से सवाल किया कि कैसे सभी सावधानियों के साथ आपको कोरोना हो गया। इस पर सुमिति का जवाब था कि वह फिनलैंड गई थी और वापस आते स वक्‍त उन्‍हें कोरोना वायरस हो गया। 

सुमिति ने बताया, ''मैने चाइना के हालातों के बारे में सुना था कि यदि किसी परिवार में एक को कोरोना हो जाता है, तो लगभग परिवार के 3 और लोगों को ये हो सकता है। इसलिए जैसे ही मुझे बुखार महसूस हुआ मैने खुद को कमरे में बंद कर दिया और लगभग 4 दिनों तक घर वालों से फोन और बंद दरवाजे में बात हो रही थी।''

 

 

 

View this post on Instagram

COVID 19 deserves your respect and utmost attention. #coronavirusahmedabad #coronavirusindia #coronavirus

A post shared by Sumiti Singh (@sumitisingh) onMar 28, 2020 at 3:31am PDT

इसे भी पढ़ें: हाई ब्‍लड प्रेशर और कोलेस्‍ट्रॉल को कंट्रोल कर सकता है कमरख (Star Fruit) जानें कब और कैसे खाएं

कोरोना वायरस जंग जीतकर आने पर हुआ स्‍वागत 

सुमिति ने आगे बताया कि मैं अकेले ही हॉस्पिटल गई और मेरे घर के दरवाजों और किसी भी चीज को नहीं छूती थी। हालांकि, जब सुमिति हॉस्पिटल से घर लौट तो पूरी बिल्‍डिंग के लोगों ने उनका स्‍वागत किया। सुमिति बताती है, इसके पीछे भी एक कहानी है, जब मै कोरोना पॉजिटिव पाई गई, तो आसपास के सभी लोग चिंता में आ गये लेकिन फिर मैने एक पोस्‍ट लिखा। जिसमें मैंने क्‍या-क्‍या सावधानियां ली और सभी बातें विस्‍तार में बताई, इसके बात लोगों का डर कम हुआ और उन्‍होंने मुझे सर्पोट किया। 

 

 

 

View this post on Instagram

. Sumiti had returned from a visit to Finland and upon getting back from there she was discovered to have a corona an infection. Sumiti wrote on Instagram, ‘I began the yr 2020 with the thought that I’ll give myself a present from Finland Trip. The corona virus had been listening to about since 15 January when it triggered havoc in Wuhan. I used to assume that it’s far-off from me and I can’t be something. When I went to Finland at the start of March, I was very cautious there, apply a masks, sanitize my fingers 100 instances a day, wash my fingers a number of instances for 30 seconds. In such a scenario, how may the corona virus contact me?. Sadly all this did not help and she was tested positve in Ahmedabad making her one of the first patients in Ahmedabad. But this brave soul fought back and was cured, now she is back home ❤🙏. #coronasurvivor #sumitisingh 🎥 @7violettes #CoronaVirus #covid2019 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 30, 2020 at 5:26am PDT

सुमिति सबको एक मैसेज देती हैं कि कोई भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव होता है, तो जरूरत से ज्‍यादा सावधानी बरतें और लोगों से दूर रहें यानि खुद को आइसोलेट करें। 

Read More Article On Other Diseases In Hindi

Read Next

Dengue: इस गर्मी सिर्फ कोरोना से नहीं बल्कि डेंगू से भी रहना है सावधान, जानें 5 लक्षण जो पड़ सकते हैं भारी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version