
Kanika Kapoor Tested Positive For Coronavirus: कनिका ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर कोरोना होने की पुष्टि की है।
'बेबी डॉल' गाने से रातोंरात बॉलीवुड की स्टार बनीं मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से लखनऊ में हड़कंप मच गया है क्योंकि कनिका एक शो के लिए लखनऊ गई थीं जहां उन्होंने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी। दरअसल कनिका 9 मार्च को ही लंदन से लौटी हैं। बताया जा रहा है कि कनिका वॉशरूम से छिपकर एयरपोर्ट से बाहर निकल आई थी। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनका परिवार दहशत में है। कनिका ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है।
रविवार को पार्टी में शामिल हुई थी कनिका
बताया जा रहा है कि कनिका ने लखनऊ नें रविवार को गैलेंट अपार्टमेंट में पार्टी रखी थी, जिसमें तमाम बड़े-बड़े लोग शामिल हुए थे, इसमें नेता भी शामिल हैं। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सभी लोगों को तलब कर जांच के लिए बुलाया गया है। कनिका के नौकर, पार्टी कैटरर और पार्टी में शामिल होने वाले तमाम सभी लोगों को जांच के लिए बुलाया गया है साथ ही लखनऊ के उन दफ्तरों और दुकानों को बंद करा दिया गया है, जहां कनिका गई थीं। आलम ये है कि शालिमार गैलेंट के अपार्टमेंट के अधिकतर लोग बिल्डिंग छोड़ कर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं। आपको बता दें कि कनिका के पूरे परिवार को क्वारंटीन यानी की अलग रखा गया है।
अधिकारी कर रहे कनिका से बात
कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने उनसे संपर्क कर सेल्फ आईसोलेट होने को कहा है। आपको बता दें कि जिस पार्टी में कनिका गई थी उसमें करीब 125 लोग शामिल हुए थे, जिसमें भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हैं। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दुष्यंत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही वह जिस इमारत में रहती हैं वहां रहने वाले अन्य लोग भी दहशत में जी रहे हैं। कनिका ने 'जुगनी', 'चिट्टियां कलाइयां' और 'देसी लुक' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं।
कई पार्टियों में जा चुकी हैं कनिका
लंदन से लौटने के बाद कनिका तीन पार्टियों में जा चुकी हैं और अभी तक उन्होंने 400 लोगों से मुलाकात भी की है। कनिका हाल ही में पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी की पार्टी में गईं थीं, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता, मंत्री व अधिकारी भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही कनिका होटल ताज में भी एक पार्टी का हिस्सा बनी थीं, जिसमें राज्य स्तर के कैबिनेट मंत्री और कई आईएएस अफसर, पेज थ्री सेलिब्रिटी, नेता और मंत्री शामिल हुए थे। इन सब पार्टियों में 500 से 700 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिसमें से कुछ ने कनिका के सेल्फी खिंचवाई और हैंडशेक भी किया है।
कनिका ने स्क्रीनिंग का दावा किया
वहीं एक चैनल से बातचीत में कनिका ने लखनऊ एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कराने की बात कही है और उन्होंने बताया कि जब उन्होंने स्क्रीनिंग कराई थी तब उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे। हालांकि उनका कहना है कि उनसे ये गलती हुई है कि विदेश से लौटने के बाद उन्होंने खुद को अलग नहीं किया और पार्टियों में शामिल होती रहीं।
Read More Articles On Coronavirus In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।