एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मसाबा मां बनने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान वे बॉडी एक्ने से जूझ रही हैं। यह एक्ने उनकी शरीर पर एक डार्क निशान छोड़ जाते हैं। हालांकि, हार्मोन्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के कारण कई बार यह समस्या हो जाती है। यह मुहासे मसाबा की पूरी शरीर पर फैल रहे हैं। आइये साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनोक्लॉजिस्ट डॉ. विभा बंसल से जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी एक्ने क्यों होता है।
हार्मोन्स में बदलाव
डॉ. विभा के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की शरीर में हार्मोन्स का उतार-चढ़ाव लगा रहता है। इससे कई बार उनके एंड्रोजन का स्तर भी बढ़ जाता है, जिस कारण एक्ने की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में त्वचा पर जमा ऑयल बैक्टीरिया के संपर्क में आने लगते हैं, जो एक्ने का कारण बनता है।
तेल का ज्यादा उत्पादन होना
प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन्स के बदलाव के कारण महिलाओं की शरीर में तेल का ज्यादा उत्पादन होता है, जिससे एक्ने होने की आशंका रहती है। हालांकि, यह भी हार्मोन्स के कारण होने वाली समस्या है।
खराब डाइट
प्रेग्नेंसी के दौरान जो महिलाएं अपनी डाइट को लेकर बिलकुल भी सचेत नहीं रहती हैं उन्हें एक्ने होने के अधिक आशंका रहती है। तैलीय पदार्थ, प्रोसेस्ड फूड्स खाने आदि से त्वचा पर एक्ने हो सकता है। इसके साष ही बहुत ज्यादा मीट का सेवन करने से भी यह समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - मुंहासे की समस्या दूर करने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल के तरीके
रोमछिद्रों का बंद होना
कुछ मामलों में प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के त्वचा के रोमछिद्र बंद रहते हैं, जिससे कई बार यह बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाते हैं, जिससे एक्ने की समस्या हो सकती है। बंद रोमछिद्र एक ऐसी स्थिति है, जिसमें त्वचा पर गंदगी, ऑयल और डेड स्किन सेल्स का जमाव हो जाता है। इससे एक्ने हो सकता है।
गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
कुछ महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान भी त्वचा पर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाती हैं, जिससे कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा पर पहुंचकर रिएक्ट कर सकते हैं और एक्ने का कारण बन सकते हैं।