बच्चों की स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है जोजोबा ऑयल, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

बच्चों के शरीर पर आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकतेह हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका  
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों की स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है जोजोबा ऑयल, इन तरीकों से करें इस्तेमाल


बच्चों की त्वचा बेहद ही कोमल और नाजुक होती है। ठीक इसी तरह बच्चों के सिर पर बाल अभी आ रहे होते हैं। ऐसे में उनकी त्वचा और बालों को पर्याप्त पोषण की आवश्यकता होती है। यदि इस समय बच्चे के बालों और त्वचा को पर्याप्त पोषण न मिले, तो वह रूखे और बेजान हो जाते हैं। इस समस्या से बचाव करने के लिए बच्चे की त्वचा पर नेचुरल ऑयल का उपयोग करना फायदेमंद होता है। आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह जोजोबा के पौधे से निकलता है। आगे जानते हैं जोजोबा ऑयल से बच्चे की त्वचा और बालों को होने वाले फायदों के बारे में। 

बच्चे के बालों और स्किन के लिए फायदेमंद है जोजोबा ऑयल - Jojoba Oil Benefits For Kids In Hindi

मॉइस्चराइजेशन और पोषण प्रदान करे

जोजोबा ऑयल त्वचा द्वारा नेचुरल निकलने वाले सीबम की तरह कार्य करता है, जिससे यह बच्चों के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र बन जाता है। यह त्वचा में आसानी से प्रवेश करता है और रोम छिद्रों को बंद किए बिना त्वचा को हाइड्रेट करता है।  यह शुष्क या संवेदनशील त्वचा वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, क्योंकि तेल त्वचा की नमी के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। 

jojoba oil benefits for kids

त्वचा की जलन को कम करे

बच्चों को अक्सर कीड़े के काटने, चकत्ते या मामूली जलन जैसे कुछ कारण के चलते त्वचा में जलन का सामना करना पड़ता है। जोजोबा ऑयल के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं। यह बच्चे की त्वचा पर एक परत बनाती है, जिससे उसको अन्य समस्याएं नहीं होती है। 

एक्जिमा और सोरायसिस से बचाव

एक्जिमा और सोरायसिस त्वचा की सामान्य स्थितियां हैं, जो बच्चों के लिए विशेष रूप परेशानी भरी हो सकती हैं। जोजोबा ऑयल त्वचा में होने वाली समस्याओं से जैसे एक्जिमा और सोरायसिस से बच्चे का बचाव कर सकती है। इससे ऑयल से खुजली, लालिमा और सूजन को आसानी से कम किया जा सकता है। 

स्वस्थ बालों की ग्रोथ करे बेहतर

बच्चों के बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए उचित देखभाल की आवश्यकता होती है। विटामिन ई, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और खनिजों सहित जोजोबा तेल के पोषक तत्व स्कैल्प और बालों के रोम को पोषण प्रदान करते हैं। स्कैल्प में तेल की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेसन बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ होने लगती है।

बालों को बनाएं मुलायम

बच्चों के बड़े बाल अक्सर उलझकर टूटने व झड़ने लगते हैं। ऐसे में आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एमोलिएंट गुण बालों की उलझनों को कम करने और घुंघरालू बालों को सीधा करने में सहायक होते हैं।

इसे भी पढ़ें : बच्चे का सिर चपटा हो जाए तो क्या करें, जानें घरेलू उपाय

किस तरह करें इस्तेमाल 

जोजोबा ऑयल को आप बच्चों की स्किन पर सीधे अप्लाई कर सकते हैं। इस तेल में आप नारियल के तेल को मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल से बच्चे की मालिश करने से उसकी त्वचा में चमक आती है और संक्रमण होने का खतरा कम होता है। इसी तरह सिर की स्कैल्प पर मसाज करने से बच्चे को बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है। 

Read Next

बच्चे में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी होने पर नजर आते हैं ये 7 लक्षण, समय रहते जरूर दें ध्यान

Disclaimer