बच्चे का सिर चपटा हो जाए तो क्या करें, जानें घरेलू उपाय

जन्म के बाद अभिभावकों को बच्चे को सिर गोल करने को लेकर चिंता सताने लगती है। आगे जानते हैं बच्चे का सिर गोल करने के घरेलू उपाय  
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे का सिर चपटा हो जाए तो क्या करें, जानें घरेलू उपाय

शिशु का सिर जन्म के समय बेहद ही सॉफ्ट होता है। दरअसल, जन्म के बाद सिर की खोपड़ी की हड्डी बेहद ही नरम होती और यह धीरे-धीरे सख्त हो जाती है। लेकिन, सही समय पर देखभाल न की जाए, सिर का आकार पीछे से चपटा हो सकता है। कई बार अभिभावक बच्चे के सिर पर इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं, ऐसे में बच्चे का सिर हमेशा के लिए चपटा हो जाता है। वैसे, तो इस वजह से बच्चे को कोई खास समस्या नहीं होती है, लेकिन आप बच्चे के सिर को गोल बनाने के लिए घरेलू उपायों व सावधानियां बरत सकते हैं। इन उपायों को अपनाकर आप बच्चे के सिर को सही शेप में ला सकते हैं। 

बच्चे का सिर चपटा होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय | Home Remedies For Baby Head Shape In Hindi

राई के दानों का तकिया

शिशु के सिर को गोल बनाने के लिए आप उसके लिए राई के दानों का तकिया इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, इस तकिए का इस्तेमाल करीब 6 माह के बाद ही करना चाहिए। साथ ही बच्चे को लंबे समय तक इस तकिए पर नहीं सुलाना चाहिए।

how to shape your baby head round in hindi

टमी टाइम का समय 

बच्चे के सिर आकार और कंप्लीट हेल्थ के लिए टमी टाइम का समय आवश्यक होता है। इसके लिए आप शिशु के पेट के बल पर लेटाएं। इस अभ्यास से बच्चे की गर्दन और कंधे की मांसपेशियां सक्रिय और मजबूत बनती है। साथ ही वह सिर के वजन को कंट्रोल करने लगता है, जो सिर को चपटा होने की संभावना को कम करती है। 

सोने की स्थिति में बदलाव करें

हालांकि, बच्चों को उनकी पीठ के बल सुलाने की सलाह दी जाती है, लेकिन उनके सिर की स्थिति को अलग-अलग करना भी आवश्यक है। जब आप अपने बच्चे को सुलाने के लिए लेटाते हैं तो उसके सिर की दिशा को धीरे-धीरे बदलें। यह सिर के एक हिस्से पर लगातार दबाव को रोकने में मदद कर सकता है।

बच्चे को होल्ड करने की पोजीशन में बदलाव

पूरे दिन अपने बच्चे को अलग-अलग स्थिति में रखने से भी उसके सिर का आकार गोल हो सकता है। बच्चे को पकड़ने की स्थिति को बदले। इससे आप उनकी खोपड़ी पर दबाव को समान रूप से वितरित करने में मदद करते हैं। 

बच्चे को हमेशा पालने में न सुलाएं

पालना बच्चों के लिए अच्छा हो सकता है। लेकिन कई बार इसका बिस्तर सख्त होने की वजह से उसके सिर पर दबाव पड़ सकता है। बच्चे के बिस्तर को रूई का बनाएं।

इसे भी पढ़ें : बच्चा बार-बार पटकता है सिर? डॉक्टर हाईफाइव से जानें इस आदत को दूर करने के टिप्स

आजकल बाजार में बच्चों का सिर गोल करने के कई उपकरण मौजूद हैं इनका इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही, किसी भी तरह का उपाय अपनाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। 

Read Next

बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, 3 महीने की उम्र में जीती ज‍िंदगी की जंग, हुई ओपन हार्ट सर्जरी

Disclaimer