Doctor Verified

पीर‍ियड्स में ठोड़ी और जॉलाइन पर हो जाते हैं प‍िंंपल्‍स? इन 5 घरेलू उपाय से करें इलाज

Jawline Acne in Periods: जॉलाइन पर एक्‍ने होने पर खाते समय दर्द होता है। जानें एक्‍ने दूर करने के कुछ आसान तरीके ज‍िसे घर पर ही आजमाया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पीर‍ियड्स में ठोड़ी और जॉलाइन पर हो जाते हैं प‍िंंपल्‍स? इन 5 घरेलू उपाय से करें इलाज


Jawline Acne in Periods: पीर‍ियड्स के दौरान शरीर हार्मोनल बदलाव से होकर गुजरता है। इस हार्मोनल बदलाव के कारण चेहरे में सीबम का उत्‍पादन बढ़ जाता है। इस वजह से प‍िंपल्‍स न‍िकलने लगते हैं। पीर‍ियड्स में ज्‍यादा दवाओं का सेवन करने या तनाव के कारण भी प‍िंपल्‍स की समस्‍या हो सकती है। हालांक‍ि ऐसा जरूरी नहीं है क‍ि पीर‍ियड्स में प‍िंपल्‍स केवल जॉलाइन पर ही होते हैं। अगर आपकी जॉलाइन पर ज्‍यादा सीबम इकट्ठा होता है, तो वहां प‍िंपल्‍स की संख्‍या भी बढ़ जाती है। कई म‍ह‍िलाएं पीर‍ियड्स में चेहरे को वैक्‍स या शेव करने लगती हैं। इस कारण जॉलाइन पर प‍िंपल्‍स की समस्‍या हो सकती है। रेजर की साफ-सफाई ठीक से न कर पाने के कारण भी त्‍वचा पर बैक्‍टीर‍िया जमा हो सकते हैं। ज‍िन मह‍िलाओं की त्‍वचा सेंस‍िट‍िव होती है, उन्‍हें जॉलाइन एक्‍ने की समस्‍या ज्‍यादा होती है। पीर‍ियड्स में मह‍िलाएं जेन‍िटल एर‍िया को तो साफ रखती हैं लेक‍िन चेहरे की साफ-सफाई पर ध्‍यान देना भूल जाती हैं। इस कारण एक्‍ने बढ़ जाते हैं। चल‍िए जानते हैं जॉलाइन एक्‍ने को दूर करने के घरेलू उपाय। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।    

1. एलोवेरा से दूर करें जॉलाइन एक्‍ने- Aloe Vera For Acne  

जॉलाइन एक्‍ने की समस्‍या दूर करने के ल‍िए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। ज्‍यादातर घरों में एलोवेरा का पौधा पाया जाता है। एलोवेरा से ताजा जेल न‍िकालकर उसे एक्‍ने पर लगा लें। 2 से 3 द‍िनों में एक्‍ने की समस्‍या दूर हो जाएगी। त्‍वचा के ल‍िए एलोवेरा के फायदे अनेक हैं। एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एक्‍ने के कारण होने वाले दर्द और सूजन को कम करने के ल‍िए इसका इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।        

2. शहद और दालचीनी- Honey and Cinnamon For Face  

मुंहासे पैदा करने वाले बैक्‍टीर‍िया को खत्‍म करने के ल‍िए शहद और दालचीनी को म‍िलाकर एक्‍ने पर लगाएं। इस उपाय का प्रयोग द‍िन में 2 बार करें। हफ्ते भर में प‍िंपल्‍स की समस्‍या दूर हो जाएगी। शहद की तासीर ठंडी होती है और दालचीनी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। इस कॉम्‍ब‍िनेशन के इस्‍तेमाल से पीर‍ियड्स में प‍िंपल्‍स की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है।  

3. टी ट्री ऑयल की मदद लें- Use Tea Tree Oil For Jawline Acne 

tea tree oil for acne

टी ट्री ऑयल में एंटीमाइक्रोब‍ियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। त्‍वचा में मौजूद अत‍िर‍िक्‍त सीबम को कंट्रोल करने के ल‍िए टी ट्री ऑयल की मदद ले सकते हैं। मेरी बहन को अक्‍सर चेहने पर एक्‍ने हो जाते हैं। डॉक्‍टर ने उसे टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी है। टी ट्री ऑयल को बादाम या नार‍ियल तेल के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर अप्‍लाई कर सकते हैं।    

4. हल्‍दी से दूर करें प‍िंपल्‍स- Use Turmeric For Acne  

पीर‍ियड्स के दौरान जॉलाइन में प‍िंपल्‍स नजर आ रहे हैं, तो आपके क‍िचन में मौजूद हल्‍दी का इस्‍तेमाल करें। हल्‍दी में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से इन्‍फेक्‍शन खत्‍म करने में मदद म‍िलती है। हल्‍दी का पेस्‍ट बनाकर प‍िंपल्‍स पर लगाएं और 20 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। फ‍िर साफ पानी से त्‍वचा को साफ कर लें। हल्‍दी की गरमाहट से प‍िंपल में जमा पस बाहर न‍िकल आता है और सूजन से न‍िजात म‍िलता है।  

इसे भी पढ़ें- मुंहासों के निशान से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, चेहरा दिखेगा खूबसूरत        

5. मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें- Multani Mitti For Acne

त्‍वचा को साफ रखने के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। जॉलाइन में नजर आने वाले एक्‍ने का इलाज करने के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल करें। इससे त्‍वचा में मौजूद गंदगी और तेल को हटाने में मदद म‍िलेगी। त्‍वचा में मुल्‍तानी म‍िट्टी के साथ गुलाब जल म‍िलाकर लगाने से जल्‍दी आराम म‍िलता है। हफ्ते में 2 बार मुल्‍तानी म‍िट्टी का पैक त्‍वचा पर अप्‍लाई कर सकते हैं।

जॉलाइन प‍िंपल्‍स होने पर मुल्‍तानी म‍िट्टी, हल्‍दी, शहद, दालचीनी, टी ट्री ऑयल और एलोवेरा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।            

Read Next

क्‍या खाना खाने के बाद बढ़ जाता है बीपी? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और 5 घरेलू उपाय

Disclaimer