
How To Use Tea Tree Oil For Glowing Skin in Hindi : गर्मियों में यूवी किरणों की वजह से त्वचा पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। इस मौसम में पसीने के कारण त्वचा पर गंदगी जमा होने लगती है। इससे त्वचा पर मुंहासे, झुर्रियां और झाइयां हो सकती हैं । इसके अलावा, गर्मियों में सन टैनिंंग और एक्ने स्पॉट्स की समस्या भी देखने के मिलती है। साथ ही, आपके चेहरे का निखार कम होने लगता है। इन समस्याओं से बचने के लिए आप घरेलू उपाय को भी अपना सकते हैं। इसके लिए टी ट्री ऑयल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। गर्मियों में त्वचा परनिखार लाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा पर ट्री टी ऑयल के फायदे - Benefits Of Tea Tree Oil For Skin in hindi
टी ट्री ऑयल त्वचा पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा से बैक्टीरिया को दूर करने में सहायक होते हैं। इससे त्वचा के मुंहासों को दूर किया जा सकता है। साथ ही, इसमें मौजूद सेप्टिक गुण स्कैल्प से डैंड्रफ को कम करने में सहायक होते हैं। त्वचा पर पसीने की वजह से संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन, टी ट्री ऑयल के नियमित इस्तेमाल से त्वचा का संक्रमण होने का जोखिम कम होता है। यह तेल त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करता है। इससे त्वचा में सूजन और लालिमा को भी आसानी से दूर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : एलोवेरा और कॉफी से टैनिंग की समस्या को करें दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे
चेहरे पर चमक लाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Tea tree For Glowing Skin In Hindi
टी ट्री ऑयल और नारियल का तेल
चेहरे के संक्रमण को दूर करने के लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में टी ट्री ऑयल की चार से पांच बूंदें मिलाएं। दोनों ही तेलों को अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद, आप इस तेल को रुई के टुकड़े से चेहरे पर लगाएं। इस तेल को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद, आप नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
टी ट्री ऑयल और बादाम तेल
टी ट्री ऑयल और बादाम तेल को एक साथ इस्तेमाल करने से त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक चम्मच बादाम तेल में टी ट्री ऑयल की 5 से 10 बूंद मिलाएं। इस तेल को चेहरे पर करीब 30 मिनट तक लगाएं। इसके साथ ही, चेहरे की मसाज भी करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरे पर ग्लो आता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे की झुर्रियां दूर करने में कारगर है एवोकाडो का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका
टी ट्री ऑयल और नींबू का करें इस्तेमाल
गर्मियों में यूवी किरणों से चेहरे पर कालापन की समस्या हो सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक नींबू का रस निकाल लें। इसमें 10 से 12 बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो स्किन के कालेपन को दूर करने में सहायक होता है। इससे चेहरे पर निखार आता है।
चेहरे पर टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से आप त्वचा की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। यह ऑयल आपकी स्किन को गहराई से पोषण देता है।