Jagran New Media ने लॉन्च किया Onlymyhealth Tamil, अब तमिल में भी पाएं सेहत से जुड़ी टिप्स और जानकारियां

15 सालों से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सटीक जानकारी उपलब्ध करा रही वेबसाइट Onlymyhealth.com ने अब तमिल में भी अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Jagran New Media ने लॉन्च किया Onlymyhealth Tamil, अब तमिल में भी पाएं सेहत से जुड़ी टिप्स और जानकारियां


15 सालों से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सटीक जानकारी उपलब्ध करा रही वेबसाइट Onlymyhealth.com ने अब तमिल में भी अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी है। अब तमिल के करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य, फिटनेस, मेंटल हेल्थ, आईवीएफ और एक्सरसाइज आदि से जुड़ी चिकित्सक द्वारा प्रमाणित जानकारी मिल सकेगी।  Onlymyhealth.com लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने वाले आसान घरेलू उपचार और चिकित्सक द्वारा सेहत से जुड़ी जानकारियां आदि उपलब्ध कराएगा। बात करें अगर कंटेंट कि तो यह वेबसाइट स्वास्थ्य से जुड़े कई पहलुओं को कवर करेगी। इसमें फिटनेस, पोषक तत्व, मेंटल हेल्थ, बीमारियों से बचाव, आईवीएफ आदि से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी।  

सीईओ भरत गुप्ता ने कही ये बात  

वेबसाइट लॉन्च होने के मौके पर जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा कि Onlymyhealth.com को तमिल में लॉन्च करने के पीछे का मकसद तमिल के रीडर्स को हेल्थ और वेलनेस से जुड़ी सही जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने डिजिटल लैंडस्केप में लोकलाइजेशन को महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि हम लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए ट्रेंड के साथ चल रहे अपने प्रयासों को रीजनल भाषाओं की ओर बढ़ा रहे हैं। 

एवीपी मेघा ममगेन ने कही ये बात 

मेघा ममगेन, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, कॉन्टेंट स्ट्रटेजी, हेल्थ एंड लाइफस्टाइल, जागरण न्यू मीडिया ने कहा कि तमिल में Onlymyhealth.com को लॉन्च करने से तमिल के लोगों को काफी मदद मिलेगी। वेबसाइट पर सभी कॉन्टेंट डॉक्टर, न्यूट्रीशनिस्ट और हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा प्रमाणित होंगे, जिससे लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुंच सकेगी। उन्होंने कहा कि हम अपने पाठकों के लिए तमिल में जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारा मकसद लोगों को विश्वसनीय कंटेंट देना है, जिससे लोगों की समस्याएं आसान तरीकों से हल हो सके। वेबसाइट द्वारा लिखे जाने वाले लेखों में सावधानियों से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी। 

तमिल Onlymyhealth.com का तीसरा एडिशन 

Onlymyhealth.com तमिल में लॉन्च होने से पहले दो भाषाओं हिन्दी और इंग्लिश में लंबे समय से लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है। इन दोनों भाषाओं के बाद अब तमिल में इसे बढ़ाया जा रहा है। Onlymyhealth.com सटीक और वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित है। यह लोगों को हेल्थ केयर एक्सपर्ट्स से जोड़ने के साथ ही साथ लोगों की सक्सेस स्टोरीज को भी शेयर करेगा। इस लॉन्चिंग में तमिल के लोगों को इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाता है। 

omh

Onlymyhealth.com 

Onlymyhealth.com भारत की टॉप हेल्थ और इंफॉर्मेटिव वेबसाइट है, जो पिछले 15 सालों से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सटीक जानकारियां उपलब्ध करा रही है। 8.3 मिलियन पाठक इस वेबसाइट से जुड़े हैं। यह वेबसाइट डाइट, फिटनेस एंड वेट लॉस, ग्रूमिंग, घरेलू नुस्खे, स्किन एंड हेयर, आयुर्वेद, प्रेग्नेंसी एंड पेरेंटिंग आदि से जुड़ी बीट्स पर काम करती है। यह वेबसाइट लोगों को हेल्थ केयर एक्सपर्ट्स से जोड़कर सीरियस हेल्थ कंडीशन पर सलाह भी देती है। पिछले कुछ सालों में वेबसाइट ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं। Onlymyhealth.com ने साल 2019 में बेस्ट हेल्थ अवेयरनेस के लिए इंडियन हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड भी जीता है। इस वेबसाइट ने साल 2019 में बेस्ट कंटेंट, फिटनेस ब्लॉग अवार्ड भी जीता है। 

जागरण न्यू मीडिया 

जागरण न्यू मीडिया 79 मिलियन यूजर्स का एक परिवार है, जो दिनभर में 7 हजार स्टोरी और 40 वीडियोज पब्लिश करता है। जागरण न्यू मीडिया भारत में न्यूज और एंफो पब्लिशर्स में टॉप 8 में आता है। जेएनएम न्यूज, पॉलिटिक्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, ऑटो और टेक्नोलॉजी से जुड़े कंटेंट पब्लिश करता है। न्यूज और पॉलिटिक्स के लिए www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com,and english.jagran.com वेबसाइट्स हैं। लीडिंग हेल्थ वेबसाइट https://www.onlymyhealth.com और वीमेन फोकस पोर्टल www.herzindagi.com तीन भाषाओं में कंटेंट पब्लिश करती है। वहीं एजुकेशन से जुड़ी जानकारियों के लिए www.jagranjosh.com और फैक्ट चेकिंग वेबसाइट www.vishvasnews.com, जोकि 12 भाषाओं में उपलब्ध है। यही नहीं जागरण न्यू मीडिया की गेमिंग वेबसाइट www.jagranplay.com भी उपलब्ध है।

Read Next

अनियमित नींद की आदत बन सकती है आंतों में खराब बैक्टीरिया का कारण : रिसर्च

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version