कीमोथेरेपी के बारे में बात करना मेरे लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि इसके बारे में सोचना भी दर्दनाक है.... यह कहना है हिंदी टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान का। एक्ट्रेस हिना खान को साल 2024 में ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला, जिसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ का अपडेट शेयर करती हैं। बुधवार को जागरण न्यू मीडिया के इनिशिएटिव ओन्लीमाईहेल्थ के द्वारा हेल्थकेयर हीरोज 2025 -'फाइटिंग कैंसर टुगेदर' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एक्ट्रेस हिना खान को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलकर बात की।
"सेल्फ एग्जामिनेशन से ब्रेस्ट कैंसर की मिली जानकारी"- हिना खान
ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि, "मैं हर साल अपनी स्कैनिंग करवाती हूं। कैंसर के बारे में पता चलने से 6 महीने पहले मैंने स्कैन करवाया था, जिसमें सब कुछ ठीक था। मेरा कैंसर इंटरनल ब्रेस्ट कैंसर था। मेरी डॉक्टर ने मुझे हर महीने ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिन करने की सलाह दी थी, और मैंने उनकी सलाह मानते हुए हर 15 से 20 दिन में सेल्फ एग्जामिनेशन किया। साल में एक बार स्कैन और हर महीने नियमित रूप से सेल्फ एग्जामिनेशन करना मेरे रूटीन का हिस्सा बन गया था। कैंसर के कारण मेरे शरीर में किसी तरह के लक्षण नहीं नजर आ रहे थे न ही मुझे किसी तरह का दर्द था। एक दिन सेल्फ एग्जामिनेशन के दौरान मुझे अपने ब्रेस्ट में गांठ महसूस हुई, जिससे मैं घबरा गई और तुरंत अपने गायनेकॉलोजिस्ट से कंसल्ट किया। उन्होंने मुझे ऑनकोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी और यहीं से मेरी कैंसर से लड़ाई की शुरुआत हुई। अगर मैंने सेल्फ एग्जामिनेशन नहीं किया होता, तो शायद दूसरी स्कैनिंग तक स्थिति और गंभीर हो जाती और मैं कैंसर के स्टेज 3 से 4 तक पहुंच जाती।"
इसे भी पढ़ें: Hina Khan Chemotherapy: कीमोथेरेपी से सूख गए हिना खान के नाखून, डॉक्टर से जानें कीमोथेरेपी का असर नाखून पर दिखता है या नहीं
आखिरी पलक ने बढ़ाया हिना खान का हौसला
एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी कैंसर से जंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके इलाज के दौरान उनका हौसला किस तरह बढ़ा। हिना ने बताया कि, "ट्रीटमेंट के दौरान मेरे बाल झड़ने लगे और शरीर के ज्यादातर हिस्से के सारे बाल गिर गए थे। लेकिन मेरी आंख की एक पलक ने काफी दिन तक मेरा साथ दिया और मुझे हौसला दिया।" हिना हर सुबह शीशे के सामने जाती और चेक करती कि उनकी आखिरी पलक अभी भी मौजूद है या नहीं। "उस पलक को देखकर मुझे खुशी मिलती थी। मैं जानती थी कि एक दिन वह भी गिर जाएगी, लेकिन जब तक वह पलक थी, मुझे लगता था कि मैं भी इस बीमारी से लड़ सकती हूं और उसे हरा सकती हूं।" यह छोटी सी बात हिना को मानसिक और इमोशनली मजबूत रखती और उन्हें उम्मीद देती थी कि वह इस मुश्किल दौर को पार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कैंसर से पीड़ित हिना खान ने फैंस को दी खुशखबरी, बोलीं - सर्जरी और कीमो हो चुकी है खत्म
"बहुत मुश्किल होती है कीमोथेरेपी"- हिना खान
हिना खान ने अपनी कीमोथेरेपी के दर्दनाक अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने कहा, "कीमोथेरेपी के बारे में बताना मेरे लिए काफी मुश्किल है क्योंकि यह बहुत दर्दभरा और मुश्किल होता है। कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे किसी भी व्यक्ति के लिए कीमोथेरेपी एक बहुत ही मुश्किल प्रक्रिया होती है।" हिना के अनुसार, कैंसर के बारे में पता चलना जितना कठिन और दर्दनाक होता है, उतना ही मुश्किल कीमोथेरेपी से गुजरना भी होता है। "यह शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत थका देने वाला होता है और इस बारे में बात करना भी आसान नहीं होता।"
हिना खान अभी भी ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ रही हैं, उनका इलाज चल रहा है। लेकिन, उनका ये सफर उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा की बात है, जो ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे हैं और खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर रहे हैं।