वायरल हो चुका है जैकलिन का ये पोल वर्कआउट, देखें वीडियो

जैकलिन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कुछ अच्छी बातें बताई हैं। इसके अलावा वीडियो में जैकलिन एक पोल के साथ वर्कआउट करती नजर आ रहीं हैं, जिसमें वह काफी हॉट दिख रही हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
वायरल हो चुका है जैकलिन का ये पोल वर्कआउट, देखें वीडियो


मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज अपनी डाइट और फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने चाहने वालों से रूबरू होते रहना उनकी खाशियत है। जैकलिन खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ हेल्दी डाइट की मदद लेती हैं।

इसे भी पढ़ें: परिणीति और सोनम ने अपनी डाइट से 'रिजेक्ट' किया ये फूड

Happy #worldhealthday 😁 Health is not about your size or your weight, it's about how strong you feel mentally, it's about how much energy you give your day everyday and it's about how confident you feel with your skill whatever it may be.. don't try to be what the world wants you to be, be you and the world will adjust.. this world health day, take a stand for yourself #healthwarrior ❤️💛💚💙💜 thank you @lanaroxy for the class today!!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Apr 7, 2017 at 5:25am PDT

खैर ये तो बात हुई जैकलिन के फिटनेस की, आज हम आपको बताएंगे कि हेल्थ के प्रति जैकलिन का क्या नजरिया है। अगर जैकलिन की ये बात आप सुनेंगे तो निश्चित तौर पर स्वास्थ्य के प्रति आपकी सोच बदल जाएगी। जी हां, जैकलिन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कुछ अच्छी बातें बताई हैं। इसके अलावा वीडियो में जैकलिन एक पोल के साथ वर्कआउट करती नजर आ रहीं हैं, जिसमें वह काफी हॉट दिख रही हैं।

इसे भी पढ़ें: कंगना से सीखें अच्‍छी फिटनेस पाने के टिप्‍स, जानें

Point. Flex. Point. Repeat! Mornings with @cindy_jourdain 💘

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Feb 24, 2017 at 9:37pm PST

जैकलिन फर्नांडीज कहती हैं, जब बात स्वास्थ्य की होती है तो इसका संबंध आपके वजन या आकार से नहीं होता है बल्कि, स्वास्थ्य का मतलब यह है कि आप मानसिक रूप से कितने मजबूत महसूस करते हैं और अपने शरीर को रोजाना कितनी उर्जा देते हैं। आप इन सब को पूरे आत्मविश्वास के साथ महसूस कर सकते हैं।

जैकलिन के मुताबिक, दुनिया आप से क्या चाहती इस तरफ ध्यान देने के बजाए आप ऐसे बनें कि दुनिया आपके स्वरूप में खुद को बदले और ये ठोस कदम आपको स्वयं उठाना होगा।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi

Read Next

अच्‍छी नींद के लिए डिनर के बाद खाएं ये हेल्‍दी स्‍नैक्‍स

Disclaimer