Doctor Verified

IVF ट्रीटमेंट कराने से पहले अक्‍सर पूछे जाते हैं ये 5 सवाल, आईवीएफ व‍िशेषज्ञ डॉ व‍िन‍िता दास ने द‍िए सुझाव

IVF Treatment: आईवीएफ ट्रीटमेंट के बारे में नहीं जानते, तो जानें न‍िसंतान दंपत‍ियों के ल‍िए क‍ितनी अहम है आईवीएफ तकनीक। 
  • SHARE
  • FOLLOW
IVF ट्रीटमेंट कराने से पहले अक्‍सर पूछे जाते हैं ये 5 सवाल, आईवीएफ व‍िशेषज्ञ डॉ व‍िन‍िता दास ने द‍िए सुझाव


IVF Questions and Answers: मां बनने का एहसास हर मह‍िला के ल‍िए खास होता है। लेक‍िन आज के समय में खराब लाइफस्‍टाइल और बीमार‍ियों का बुरा असर प्रेग्नेंसी पर पड़ता है। पहले के समय में 10 में से क‍िसी 1 कपल को कंसीव करने में परेशानी होती थी। लेक‍िन आज के समय में यह आंकड़ा बदल गया है। अब यह कहना मुश्‍क‍िल है क‍ि कंसीव करना हर मह‍िला के ल‍िए आसान होगा। इस समस्‍या को हल करने के ल‍िए तकनीक ने भी तरक्‍की कर ली है। आईवीएफ प्रक्र‍िया के जर‍िए निसंतान दंपतियों को संतान का सुख म‍िलता है। हालांक‍ि इस तकनीक से अभी बहुत कम लोगों को लाभ म‍िला है। इसका कारण है जागरूकता की कमी। लोग आईवीएफ तकनीक के बारे में ज्‍यादा जानते नहीं है। और जो लोग इसे जानते हैं, उनके मन में भी आईवीएफ से संबंध‍ित कई भ्रम, म‍िथक और सवाल उठते हैं। आईवीएफ से जुड़े जरूरी सवालों के जवाबों को समझने के ल‍िए हमने IVF Specialist, Birla Fertility & IVF Center, Lucknow and Obstetrics and Ex Dean Gynaecology Department, KGMU Lucknow Dr (Prof) Vinita Das से बात की। आईवीएफ के प्रत‍ि लोगों को जागरूक करने के ल‍िए ओनलीमायहेल्‍थ ने एक मुहि‍म शुरू की है ज‍िसका नाम है #KhushkhabriWithIVF आगे जानते हैं आईवीएफ ट्रीटमेंट से जुड़ी जरूरी जानकारी।  

1. क्‍या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान दर्द होता है?- Is IVF Treatment Painful

कपल्‍स के बीच आईवीएफ ट्रीटमेंट को लेकर कई तरह के भ्रम और म‍िथक हैं। कुछ कपल्‍स को लगता है क‍ि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान दर्द महसूस होता है। डॉक्‍टर्स और एक्‍सपर्ट्स ऐसा मानते हैं क‍ि आईवीएफ ट्रीटमेंट पेनफुल नहीं होता। लखनऊ की सोना शर्मा (बदला हुआ नाम) आईवीएफ ट्रीटमेंट करवा चुकी हैं। सोना ने बताया क‍ि इस ट्रीटमेंट में दर्द का एहसास नहीं होता। एम्ब्र्यो ट्रांसफर करने की प्रक्र‍िया के दौरान डॉक्‍टर एनेस्थिसिया देते हैं इसल‍िए क‍िसी तरह की कोई तकलीफ का एहसास नहीं होता।

2. आईवीएफ ट्रीटमेंट की सफलता दर क‍ितनी होती है?- IVF Success Rate

IVF treatment in hindi

कुछ लोग आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने से पहले आईवीएफ सेंटर की सफलता दर के बारे में जानकारी लेते हैं। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि आईवीएफ की सफलता दर हर कपल के ल‍िए अलग होती है। आईवीएफ स्‍पेशल‍िस्‍ट डॉ व‍िन‍िता दास ने बताया क‍ि आईवीएफ ट्रीटमेंट की औसत सफलता दर करीब 70 से 75 प्रत‍िशत होती है। लेक‍िन मह‍िला को थायराइज, डायब‍िटीज, पीसीओडी, एनीम‍िया, मोटापा या अन्‍य क‍िसी प्रकार की बीमारी है, तो दर कम भी हो सकती है। इन द‍िनों फ्रोजन एम्ब्र्यो (Frozen Embryo) ट्रांसफर ज्‍यादा होते हैं। इस प्रक्र‍िया के तहत मह‍िला के एग को अंडाशय से न‍िकालकर, उसे लैब में फर्ट‍िलाइज करके भ्रूण बनाया जाता है। इस्‍तेमाल से पहले इन एग्‍स को फ्रोजन स्‍टेट में रखा जाता है। 

इसे भी पढ़ें- शादी के 6 साल बाद IVF की मदद से घर में गूंजी किलकारी, जानें लखनऊ के इस दंपति की कहानी

3. आईवीएफ ट्रीटमेंट की कीमत क‍ितनी होती है?- IVF Treatment Cost

डॉ व‍िन‍िता दास ने बताया क‍ि लोग आईवीएफ ट्रीटमेंट को बहुत महंगा ट्रीटमेंट समझते हैं। लेक‍िन आईवीएफ ट्रीटमेंट की कीमत इस बात पर न‍िर्भर करती है क‍ि आप क‍िस जगह से ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। अलग-अलग प्राइवेट संस्‍थानों की कीमत उनके फीस स्‍ट्रक्‍चर के मुताब‍िक होती है। आईवीएफ ट्रीटमेंट में अल्‍ट्रासाउंड और अन्‍य जांच, दवाएं और ट्रीटमेंट का खर्चा आता है, इसकी औसत कीमत की बात करें, तो प्राइवेट संस्‍थान में 15 से 20 हजार रूपए का खर्च आ सकता है। वहीं सरकारी व‍िभाग में ज्‍यादातर जांच मुफ्त होती हैं। आईवीएफ ट्रीटमेंट में लगने वाले इंजेक्‍शन का खर्च भी शाम‍िल होता है। सरकारी व‍िभाग में आईवीएफ ट्रीटमेंट की औसम कीमत 4 से 5 हजार रूपए तक हो सकती है।   

4. आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद सामान्‍य द‍िनचर्या प्रभाव‍ित होती है?- Does IVF Affect Lifestyle

डॉ व‍िन‍िता ने बताया क‍ि कुछ मह‍िलाएं हमसे यह सवाल पूछती हैं क‍ि क्‍या वह आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद सामान्‍य द‍िनचर्या फॉलो कर सकते हैं। इसका जवाब है क‍ि आप आईवीएफ के बाद सामान्‍य द‍िनचर्या ही फॉलो करती हैं। आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद आपको कुछ सामान्‍य सावधान‍ियों का ख्‍याल रखना चाह‍िए- 

  • आईवीएफ प्रक्र‍िया के बाद ज्‍यादा शारीर‍िक श्रम करने से बचें।
  • इस दौरान हम मह‍िलाओं को यात्रा न करने की सलाह देते हैं ज‍िससे वजाइनल इन्‍फेक्‍शन के खतरे को कम क‍िया जा सके।
  • ट्रीटमेंट के बाद साफ-सफाई का ख्‍याल रखें, हेल्‍दी डाइट लें और सामान्‍य द‍िनचर्या फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें- क्‍या IVF ट्रीटमेंट के बाद बढ़ जाता है प्रीमेच्‍योर ड‍िलीवरी का खतरा? एक्‍सपर्ट से जानें

5. क्‍या तनाव लेने से आईवीएफ साइक‍िल प्रभाव‍ित होती है?- Does Stress Affect IVF Cycle

एक स्‍टडी के मुताब‍िक, अगर आप तनावमुक्‍त रहेंगी, तो आईवीएफ की सफलता दर ज्‍यादा रहेगी। तनाव से कई तरह की शारीर‍िक समस्‍याएं होने लगती हैं जैसे- बीपी बढ़ना, हार्ट रेट बढ़ना आद‍ि। आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान कपल्‍स कई तरह के सवालों में उलझे रहते हैं ज‍िससे स्‍ट्रेस बढ़ता है। आईवीएफ के दौरान तनावमुक्‍त रहने के ल‍िए क‍िसी अच्‍छे संस्‍थान का चुनाव करें और ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले डॉक्‍टर के साथ बैठकर अपने मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब जान लें।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। आईवीएफ और प्रेग्नेंसी से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब जानने के ल‍िए, ओनलीमायहेल्‍थ के इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पेज पर आकर संपर्क कर सकते हैं।

Read Next

क्‍या IVF ट्रीटमेंट के बाद बढ़ जाता है प्रीमेच्‍योर ड‍िलीवरी का खतरा? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer