Doctor Verified

IVF in PCOS: पीसीओएस है और आईवीएफ के बारे में सोच रही हैं? जानें इससे जुड़ी सावधानियां और सफलता दर

PCOS and IVF in Hindi: पीसीओएस से पीड़ित महिलाएं मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा ले सकती हैं। जानें, इसकी सफलता दर और सावधानियां-
  • SHARE
  • FOLLOW
IVF in PCOS: पीसीओएस है और आईवीएफ के बारे में सोच रही हैं? जानें इससे जुड़ी सावधानियां और सफलता दर


PCOS and IVF in Hindi: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिलाओं में होने वाली एक समस्या है। आपको बता दें कि पीसीओएस 10 में से 1 महिला को प्रभावित कर सकता है। शरीर में हार्मोनल असंतुलन की वजह से पीसीओएस होता है। आपको बता दें कि पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन और इंसुलिन हार्मोन का स्तर अधिक हो जाता है। यह मासिक धर्म चक्र या पीरियड्स और ओव्यूलेशन प्रक्रिया को प्रभावित करता है, जो बांझपन का एक मुख्य कारण बनता है। पीसीओएस वाली महिलाओं को नेचुरल तरीके से कंसीव करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पीसीओएस वाली महिलाएं आजकल संतान सुख प्राप्त करने के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट (IVF) का सहारा ले रही हैं। आईवीएफ की मदद से कई कपल्स ने माता-पिता बनने का सुख प्राप्त किया है। इसलिए आईवीएफ के महत्व और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस (World IVF Day) मनाया जाता है। ओन्लीमाईहेल्थ भी  #KhushKhabriWithIVF कैंपेन चला रहा है, जिसमें आपको आईवीएफ से जुड़े अलग-अलग तरह के लेख पढ़ने को मिलेंगे। आज इसी मौके पर हम आपको पीसीओएस और आईवीएफ के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की डॉ. शोभा गुप्ता से बातचीत की-

क्या पीसीओएस वाली महिलाएं आईवीएफ से गर्भवती हो सकती हैं?

डॉ. शोभा गुप्ता बताती हैं, "पीसीओएस, बांझपन का एक कारण बन सकता है। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि पीसीओएस वाली महिलाएं मां नहीं बन सकती हैं। पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट मददगार साबित हो सकता है। यानी आईवीएफ की मदद से पीसीओएस वाली महिलाएं गर्भधारण कर सकती हैं।" वह आगे कहती हैं, "पीसीओएस वाली कुछ महिलाओं में आईवीएफ 2-3 बार फेल भी हो सकता है। लेकिन इसकी वजह से आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। दोबारा ट्राई करने से गर्भधारण किया जा सकता है।"

दरअसल, आईवीएफ की प्रक्रिया में महिलाओं को हार्मोन के इंजेक्शन दिए जाते हैं, जिससे अंडाशय में एक के बजाय कई अंडों का उत्पादन होता है। फिर इन अंडों का संग्रह किया जाता है और लैब में शुक्राणु के साथ निषेचित किया जाता है। इसके बाद निषेचित भ्रूण को गर्भाशय में ट्रांसफर किया जाता है। इससे पीसीओएस वाली महिला के गर्भधारण होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।  

इसे भी पढ़ें- इन 3 प्रकार से होता है आईवीएफ (IVF) ट्रीटमेंट, जानें निःसंतान लोग कैसे चुनें अपने लिए सही IVF का तरीका

ivf in pcos

पीसीओएस वाली महिलाओं के लिए आईवीएफ की सफलता दर क्या है?

डॉ. शोभा गुप्ता बताती हैं, "आईवीएफ की मदद से पीसीओएस वाली महिलाओं को गर्भधारण करने में मदद मिल सकती है। अगर पीसीओएस वाली महिलाएं सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, तो गर्भवती होने की संभावना 70 प्रतिशत तक होती है। लेकिन अधिक उम्र, अधिक बीएमआई और खराब स्वास्थ्य, सफलता की दर को कम कर सकते हैं।"

पीसीओएस वाली महिलाओं को आईवीएफ में क्या करना चाहिए?

  • पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं को आईवीएफ के दौरान हाई प्रोटीन डाइट को फॉलो करना चाहिए। 
  • इस दौरान आपको अच्छी नींद लेनी चाहिए। रोज रात को 7-9 घंटे की नींद जरूर लें।
  • इस दौरान आपको बैलेंस डाइट लेनी चाहिए। 
  • आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान आपको एक्सरसाइज या योग का अभ्यास करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- IVF Stages: आईवीएफ से बनने जा रही हैं मां, तो जान लें इसके 6 चरण

पीसीओएस वाली महिलाओं को आईवीएफ में क्या नहीं करना चाहिए?

पीसीओएस वाली महिलाओं को आईवीएफ के दौरान शराब या धूम्रपान का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल, शराब अंडे और शुक्राणु को निषेचित करने की संभावना को कम कर सकता है। 

  • आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने के दौरान आपको कैफीन लेने से बचना चाहिए। अगर आप पीसीओएस से पीड़ित हैं, तो आईवीएफ के दौरान चाय या कॉफी पीने से बचें।
  • स्ट्रेस आईवीएफ की सफलता की दर को प्रभावित कर सकती है। इसलिए आपको स्ट्रेस या तनाव लेने से पूरी तरह बचना चाहिए।

ivf in pcos

पीसीओएस वाली महिलाएं आईवीएफ के दौरान बरतें ये सावधानियां

  • इस दौरान आपको डॉक्टर की बताई गई दवाइयों का सेवन समय पर करें।
  • डॉक्टर के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • अच्छी दिनचर्या का पालन करना जरूरी होता है।
  • वजन को कंट्रोल में रखें।
  • अगर कोई दिक्कत लगे, तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।

अगर आप पीसीओएस से पीड़ित हैं और आईवीएफ लेने का सोच रही हैं, तो यह एक अच्छा प्लान हो सकता है। पीसीओएस वाली महिलाएं नेचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पाती हैं। ऐसे में वे आईवीएफ का सहारा ले सकती हैं। आईवीएफ लेने से पहले आपको डॉक्टर से पूरी बातचीत करनी चाहिए और जरूरी सवाल भी पूछने चाहिए। 

Read Next

आईवीएफ में एंब्रयो ट्रांसफर से पहले कैसी होना चाहिए डाइट? एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या नहीं

Disclaimer