Doctor Verified

क्या यूटीआई यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infection) है? समझें डॉक्टर से

UTI And Sexually Transmitted Infection In Hindi: यूटीआई और एसटीआई दोनों अलग-अलग तरह के संक्रमण है। तो क्या इनका आपस में भी कोई कनेक्शन है? और क्या यूटीआई को एसटीआई कहा जा सकता है? जानें, डॉक्टर से-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या यूटीआई यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infection) है? समझें डॉक्टर से


Is UTI Sexually Transmitted Infection In Hindi: यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन। यूटीआई होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे डायबिटीज, बाउल इंकंसिस्टेंसी, किडनी से जुड़ी परेशानी होने पर आदि। अगर यूटीआई गंभीर नहीं है, तो कुछ दिनों के इलाज के बाद यह ठीक हो जाता है। डॉक्टर्स यह सलाह देते हैं कि हमेशा साफ जगह शौच के लिए जाएं, पब्लिक वॉशरूम यूज करने से बचें। गंदी जगहों का टॉयलेट यूज करने से यूटीआई का जोखिम बढ़ जाता है। बहरहाल, कई बार लोगों को यूटीआई सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन यानी यौन संचारिक संक्रमण लगने लगता हैं। तो यहां यह जान लेना जरूरी है कि आखिर इनका आपस में क्या कनेक्शन है? और वाकई यूटीआई यौन संचारिक संक्रमण है? आइए, जानते हैं मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से।

क्या यूटीआई यौन संचारित संक्रमण है?- Is UTI Sexually Transmitted Infection In Hindi

is uti sexually transmitted infection 1 (1)

यूटीआई को यौन संचारित संक्रमण या एसटीआई कहना सही नहीं होगा। क्योंकि यूटीआई, एसटीआई नहीं होता है। हां, कई बार कुछ यौन गतिविधियों के कारण यूटीआई हो सकता है। यही कारण है कि डॉक्टर हमेशा इस लोगों को सलाह देते हैं कि यौन संबंध बनाते हुए सावधानी जरूर बरतें। यह भी ध्यान रखें कि लापरवाही के साथ यौन संबंध बनाने पर एसटीआई का खतरा बढ़ जाता है। एसटीआई की बात करें, तो यह बैक्टीरिया, वायरस, पैरासाइट और फंगाई के कारण हो सकता है। यह यौन संबंध बनाने पर आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैल सकता है। यही नहीं, क्लैमाइडिया और गोनोरिया ऐसे यौन संचारित संक्रमण हैं, जो यूरिनरी ट्रैक्ट को प्रभावित कर सकते हैं, यूटीआई होने का रिस्क बढ़ जाता है। वहीं, कुछ ऐसे एसटीआई के कुछ ऐसे बैक्टीरिया भी होते हैं, जो यूटीआई के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। यूटीआई की बात करें, तो यह संक्रामक नहीं होता है। इसका मतलब है कि यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं फैलता है।

इसे भी पढ़ें: सेक्शुअली फैलने वाली बीमारियां कौन सी हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है

यूटीआई से बचाव कैसे करें

  1. यूटीआई से बचाव के लिए यहां बताए गए कुछ टिप्स को अपनाएं-
  2. यूटीआई होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। आप जितना ज्यादा पानी पिएंगे, इससे पेशाब के जरिए संक्रमण शरीर से बाहर निकल जाता है।
  3. यूटीआई होने पर बार-बार पेशाब करना अच्छा होता है। खासकर, यूटीआई में यौन संबंध बनाने पर पेशाब जरूर करें।
  4. यूटीआई होने पर अपने हाईजीन का पूरा ध्यान रखें। साफ वॉशरूम यूज करें। अपने गुप्तांग की सफाई करना न भूलें।
  5. यूटीआई होने पर महिलाओं को अपने गुप्तांग में साबुन या खुशबूदार प्रोडक्ट यूज नहीं करने चाहिए। इससे यूटीआई की कंडीशन बिगड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों और बच्चों को भी होती है यूटीआई की समस्या, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण

एसटीआई से बचाव कैसे करें

is uti sexually transmitted infection

एसटीआई एक गंभीर संक्रमण है। कई एसटीआई ऐसे होते हैं, जो ठीक हो जाते हैं। जबकि, कुछ एसटीआई ऐसे भी हैं, जिनके ठीक होने की संभावना कम होती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हर व्यक्ति एसटीआई से बचाव के कुछ लिए उपाय करें। जैसे यौन संबंध बनाने के लिए हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करें। किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से बचें। इसके अलावा, एसटीआई जैसे संक्रमण से बचने के लिए जो वैक्सीन मौजूद है, डॉक्टर के परामर्श पर उसे जरूर लगाएं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

पैनिक अटैक के लक्षण महसूस होने पर अपनाएं ये 5 उपाय, जल्द मिलेगा आराम

Disclaimer