Is Raw Papaya Good For Immunity In Hindi: कच्चा पपीता हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है। खासकर, पाचन क्षमता के लिए कच्चे पपीते को उपयोगी माना जाता है। यह विटामिन-सी का अच्छा स्रोत है और इसमें पपैन नाम का एंजाइम होता है। यह पाचन क्षमता को बेहतर बनाते हुए शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है। कच्चे पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल डैमेज बचाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। बहरहाल, यह भी कहा जाता है कि कच्चा पपीता इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए भी कारगर तरीके से काम करता है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा है? या यह महज एक मिथक है? आइए, जानते हैं Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से।
क्या वाकई कच्चा पपीता इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है?- Is Raw Papaya Good For Immunity In Hindi
कच्चा पपीता हमारी ओवर ऑल हेल्थ के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्यांकि यह एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी का अच्छा स्रोत है। ध्यान रखें कि विटामिन-सी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभात है। असल में, विटामिन-सी संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। जबकि, बीटा-कैरोटीन और फ्लेवोनोइड जैसे एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल कणों और सूजन से सुरक्षा प्रदान करता है। यहां तक कि विटामिन-सी मौसमी बीमारियों से भी बचाता है। इस तरह हम कह सकते हैं कि कच्चा पपीता इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें: कच्चे पपीते का जूस पीने के फायदे, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें डाइट में शामिल
कच्चा पपीता इम्यूनिटी को कैसे बूस्ट करता है
विटामिन-सी का स्रोत
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि विटामिन-सी हमारी इम्यूनिटी के लिए बहुत जरूरी होता है। कच्चा पपीता विटामिन-सी का अच्छा स्रोत है। आपको बता दें कि जब आप विटामिन-सी को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इसकी वजह से बॉडी पर्याप्त मात्रा में व्हाइट ब्लड सेल्स प्रोड्यसू करता है। व्हाइट ब्लड सेल्स संक्रमण से लड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।
एंटीऑक्सीडेंट्स का स्रोत
पपाया एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोता है। इसकी मदद से फ्री रेडिकल को न्यूट्रिलाइज किया जा सकता है। यह एक तरह के अनस्टेबल मॉलिक्यूल होते हैं, जो सेल्स को डैमेज कर सकते हैं। यहां तक कि एंटीऑक्सीडेंट्स को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में भी मददगार साबित होता है। कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि कच्चे पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सेल्स को बेहतर तरीके से काम करने में सहयोग करता है।
इसे भी पढ़ें: पपीता खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, डाइट में करें शामिल
पोषक तत्वों का स्रोत
कच्चे पपीते में कई अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जैसे फोलेट, कॉपर, मैग्नीशियम और पोटैशियम। ये ऐसे तत्व हैं, जो हमारी हेल्थ में सुधार कर और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं।
एक्सपर्ट की सलाह- Expert Suggestions In Hindi
कच्चे पपीते को सेवन करना हेल्थ के लिए अच्छा है। इसके वावजूद, अगर आप इसे अपनी बैलेंस्ड डाइट का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप एक्सपर्ट से इसकी सलाह ले लें। खासकर, अगर आप किसी तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं, किसी चीज से एलर्जी है, तो इसका सेवन सोच-समझकर करें।
FAQ
कच्चा पपीता खाने से कौन-कौन से रोग ठीक हो जाते हैं?
कच्चा पपीता खाने से कई समस्याएं दूर होती हैं, जैसे पाचन क्रिया में सुधार और रोग प्रतिरोधक क्षमता का बेहतर होना आदि।रात को पपीता खाकर सोने से क्या होता है?
रात को पपीता खाकर सोने से नींद में सुधार होता है और गेट हेल्थ भी बेहतर होती है।बासी मुंह पपीता खाने से क्या होता है?
सुबह खाली पेट पपीता खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल में रहता है, पाचन क्षमता में सुधार होता है और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं भी दूर होती है।