नीम की पत्तियों और निबोली के फायदों के बारे में तो आपने सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन समस्याओं को दूर करने के लिए आप नीम की छाल का भी उपयोग कर सकते हैं? इसमें मौजूद औषधीय गुण आपकी स्किन को अंदर से साफ करने में सहायता करते हैं, साथ ही यह पिंपल्स दूर और एजिंग साइन्स को भी कम कर सकते हैं। नीम की छाल में विटामिन सी, अमीनो एसिड, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये स्किन को दाग-धब्बों और इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं। आप नीम की छाल का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन बेदाग और जवां नजर आती है। आइए स्किन के लिए नीम की छाल के फायदे और उपयोग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीम के छाल के फायदे
1. कील-मुहांसों से छुटकारा
स्किन को बेदाग बनाने के लिए आप नीम की छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन पर होने वाले रैशेज और कील-मुहांसों को ठीक करने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी स्किन को अंदर से साफ करने और कोशिकाओं को रिपेयर करने में सहायता करते हैं। इसके लिए आप नीम की छाल को सुखाकर उसका पाउडर बना सकते हैं। फिर आप उसमें गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
2. एंटी एजिंग गुणों से भरपूर
बढ़ती उम्र के साथ आपकी स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लगते हैं। ऐसे में स्किन डल और बेजान नजर आती है। लेकिन नीम की छाल में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। इससे आपकी स्किन जवां और खूबसूरत नजर आती है। इसका फेस पैक बनाने के लिए आप नीम की छाल का पाउडर, ऑलिव ऑयल और नीम की पत्तियों को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने को दें और इसे सादे पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढे़ं- नीम की पत्तियां चबाने से स्किन और बालों की कई समस्याएं हो सकती हैं दूर, जानें इसके 8 फायदे
3. ऑयली स्किन से छुटकारा
कई लोगों की स्किन बहुत ऑयली होती है। ऑयली स्किन के कारण चेहरा डल और दाग-धब्बों से भरा हुआ नजर आता है। इसे दूर करने के लिए आप नीम के छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम के छाल के औषधीय गुण आपकी स्किन पर सीबम के उत्पादन को कम कर सकते हैं। इससे स्किन क्लियर और बेदाग नजर आती है। आप क्लियर स्किन के लिए नीम की छाल का पाउडर, दही और शहद मिलाकर पैक बना सकते हैं। इसे चेहरे और गले पर लगाकर सुखाएं फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
4. स्किन इंफेक्शन को दूर करे
स्किन इंफेक्शन को दूर करने के लिए भी आप नीम की छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरिल गुण आपकी स्किन के लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं। इससे स्किन बेदाग और ग्लोइंग नजर आती है। इसके लिए आप नीम की छाल को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। फिर पेस्ट बनाने के लिए उसमें कुछ मात्रा दूध की मिला लें और इस लेप को चेहरे पर लगाएं। इससे काफी लाभ मिल सकता है।
(All Image Credit- Freepik.com)