Doctor Verified

क्या बेबी के लिए तकिये का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

कुछ लोग बच्चों को बचपन से ही तकिये की आदत डालना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या यह सुरक्षित है?   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बेबी के लिए तकिये का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय


Is It Safe To Use Pillow For Newborn: बच्चों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। खासकर जब बच्चे एक साल से कम उम्र के होते हैं, तो उनकी हर छोटी से छोटी चीज पर गौर करना जरूरी होता है। बच्चे को कब क्या खिलाना है, कैसे कपड़े पहनाने हैं या कैसे तापमान में रखना है हर चीज पर ध्यान दिया जाता है। वहीं बच्चों को लेकर पेरेंट्स में हमेशा कंफ्यूजन रहती है कि उन्हें तकिया लगाना चाहिए या नहीं। कुछ लोग बच्चों को तकिया इसलिए लगाते हैं जिससे उसका सिर संतुलित रहे। लेकिन क्या यह सच में सेफ है? क्या छोटे बच्चे को जल्द ही चश्मे की आदत डालनी चाहिए? इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि बिजनौर की ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीरज शर्मा से, जिन्होनें इस बारे में हमसे खास जानकारी साझा की। 

side effects of using pillow

क्या बच्चों को तकिया लगाना चाहिए? Is It Safe To Use Pillow For Newborn

दो साल से कम उम्र के बच्चों को तकिया लगाना सेफ नहीं है। यह बच्चों में कई समस्याएं बढ़ाने का कारण बन सकता है। इस उम्र के दौरान बच्चे का शरीर सिर को कंट्रोल करने का बैलेंस बना रहा होता है। ऐसे में अगर आप उसे तकिये की आदत डालते हैं, तो यह बच्चे के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। 

बच्चे को तकिये पर सुलाने से होने वाली समस्याएं- Why Is It Bad For Babies To Sleep On Pillows?

गंभीर समस्या का खतरा

बच्चे को तकिये की आदत से बच्चे की अचानक मृत्यु होने का कारण हो सकता है जिसे मेडिकल भाषा में एसआईडीएस ( sudden unexpected infant death) कहा जाता है। इसके साथ ही बच्चे को बचपन से ही सिर से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा भी बढ़ सकता है। 

इसे भी पढ़े- बच्चे कौन से महीने में बैठना शुरू करते हैं? जानें बच्चों को जल्दी बैठना सिखाने के कुछ आसान तरीके

बच्चे को सफोकेशन होना

बच्चे को तकिये के जरिये सुलाने से उसको सफोकेशन होने का खतरा भी हो सकता है। बच्चे बड़ों की तरह अपना सिर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। अपने सिर को कंट्रोल न करना बच्चे को बैचेन करने और सफोकेशन होने का कारण बन सकता है। 

सिर का शेप बदलना

बच्चे को सही तराज से न सुलाने से उसका सिर चपटा हो सकता है। इसके कारण उसके सिर की शेप खराब हो सकती है और बच्चे को सिर से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। 

इसके साथ ही जो बच्चे अपने शुरुआती महिनो में सिर के सहारे सोते हैं, उनमें फ्लैट हेड सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। आइये विस्तार से जानें इस बारे में। 

जानिए क्या है फ्लैट हेड सिंड्रोम? What Is Flat Head Syndrome In Babies

फ्लैट हेड सिंड्रोम एक स्थिति है जो बच्चों को गलत तरीके से सोने के कारण हो सकती है। अपने शुरुआती महिनों में बच्चा सिर के बल सोता है। इसके कारण बच्चे को पीठ के बल सोने की आदत पड़ सकती है जिसके कारण सिर एक ओर से चपटा हो सकता है। इस समस्या को पॉजिशन को प्लैगियोसेफाली के नाम से भी जाना जाता है। 

इसे भी पढ़े- बच्चे का बार-बार सिर पटकना (Head Banging) कर रहा है आपको परेशान? जानें कारण और उपाय

अगर आप किसी अन्य कारण से बच्चे के लिए तकिये का इस्तेमाल करते हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर से बात जरूर करें। 

 

Read Next

एंग्जाइटी से जूझ रहा है आपका बच्चा? जानें बच्चे की सेहत पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version