Is It Normal To Not Have Periods Until Age Fourteen In Hindi: पीरियड्स हर महिला को होते हैं। आमतौर पर महज 11-12 साल की उम्र से लड़कियों को पीरियड्स शुरू हो जाते हैं। किसी को इससे भी पहले पीरियड्स होने लगते हैं, तो किसी को इससे ज्यादा समय लगता है। लेकिन, कहा जाता है कि महज 14 से 16 साल की उम्र से पहले हर टीनएज लड़की को पीरियड्स शुरू हो जाने चाहिए। ऐसा न होना उनकी शारीरिक समस्याओं की ओर इशारा करता है। तो क्या वाकई 14 से 16 साल के बीच अगर टीनएजर गर्ल्स को पीरियड्स न हो, तो यह चिंता (14 Saal Ki Umar Tak Periods Na Aana) का विषय हो सकता है? या फिर यह महज एक मिथक है? इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।
क्या 14 साल की उम्र तक पीरियड्स न होना सामान्य है- Is It Normal To Not Have Periods Until Age Fourteen In Hindi
medlineplus.gov में प्रकाशित लेख के अनुसार, "ज्यादातर लड़कियों को 9 से 18 साल के बीच पीरियड्स हो जाते हैं। लेकिन, विशेषज्ञों की राय है कि हर लड़की को 15 साल की उम्र तक पीरियड्स हो जाने चाहिए। अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं होता है, तो पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले जाएं और जरूरी ट्रीटमेंट करवाएं। असल में, 15 साल या इससे ज्यादा उम्र तक लड़कियों को पीरियड्स न हों, तो इसके पीछे मेडिकल कारण हो सकते हैं। इसकी अनदेखी करना सही नहीं है। ट्रीटमेंट में जितनी देरी होगी, पीरियड्स उतनी देरी से शुरू होंगे। अगर कोई बीमारी है, तो इसका असर टीनएजर्स की फर्टिलिटी पर भी असर पड़ सकता है।" इस तरह देखा जाए, तो 14 साल की उम्र तक पीरियड्स न होने को असामान्य नहीं माना जा सकता है। हालांकि, 15 साल की उम्र तक पीरियड्स न हों, तो डॉक्टर से संपर्क करने में देरी नहीं करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Early Puberty: कुछ लड़कियों को 10 साल से कम उम्र में ही क्यों शुरू हो जाते हैं पीरियड्स? जानें कारण
14 साल की उम्र तक पीरियड्स न होने का कारण- Causes For Not Having Periods Till The Age Of 14
14 साल की उम्र तक पीरियड्स न होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
- जेनिटल या पेल्विक ऑर्गन का सही तरह से न बनना
- गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्स में ब्लॉकेज या सिकुड़न
- हाइमन (वजाइना की ओपनिंग में मौजूद टिश्यू) जिसका मुंह खुला हुआ न हो
- गर्भाशय या योनि का न होना
- वजाइनल सेप्टम (योनि को 2 भागों में विभाजित करने वाली वॉल)
- हार्मोन में उतार-चढ़ाव
- ओवरीज का सही तरह से काम न करना
14 साल की उम्र तक पीरियड्स न होने के अन्य कारण- Other Causes For Not Having Periods Till The Age Of 14
- लो बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के साथ एनोरेक्सिया (भूख न लगना)
- सिस्टिक फाइब्रोसिस या हृदय रोग जैसी कोई गंभीर बीमारी होना
- जेनेटिक डिफेक्ट्स या डिसऑर्डर
- महिला के जन्म से पहले या बाद में कोई गंभीर संक्रमण
- बर्थ डिफेक्ट
- खराब पोषण
- ट्यूमर
कब करें डॉक्टर से संपर्क- When To Consult Doctor
पेरेंट्स को अपनी टीनएज बेटी के पीरियड्स साइकिल को लेकर कॉन्शस रहना चाहिए। अगर किसी वजह से उसको 14-15 साल की उम्र तक पीरियड्स न हो, तो कुछ समय के लिए इंतजार किया जा सकता है। लेकिन, अगर बेटी में प्यूबर्टी के कोई लक्षण नजर न आए, तो डॉक्टर से संपर्क करने में देरी नहीं करनी चाहिए। डॉक्टर टीनएजर की मेडिकल हिस्ट्री चेक करते हैं और जरूरी टेस्ट करने की सलाह देते हैं। साथ ही, वजाइना या गर्भाशय (बच्चेदानी) से संबंधित कोई बर्थ डिफेक्ट तो नहीं है, इसकी जांच करेंगे। डॉक्टर यह भी पूछ सकते हैं कि लड़की किसी तरह की सप्लीमेंट या मेडिसिन तो नहीं ले रही है। असल में, दवा लेने की वजह से भी कई बार पीरियड्स देरी से शुरू होते हैं। इसी तरह, खानपान की आदतें भी इसमें काफी मायने रखती हैं। इस पर भी डॉक्टर्स गौर करते हैं।
All Image Credit: Freepik